प्रशासनिक व्यवस्था को ठेंगा दिखाती गौ शाला की व्यवस्था

गौ शाला Gau Shala के कुप्रबंधन के चलते दर्जनों गौ वंश की मौत

जहां एक और हमारे प्रदेश और देश में गौ माता को पूजनीय का दर्जा दिया गया है ओर चुनाव के समय गौ माता के नाम पर बड़े बड़े मंचों से गौ सेवा और गौ वंशों की योजनाओं को गिनाया जाता है उसी के उलट आज सरकार द्वारा बनाई गई गौ शालाओं में गौमाता की हालत बद से बदतर हो रही है और उचित चारे भूसा की व्यवस्था न होने से गौ वंश तिल तिल कर मरने को मजबूर हैं

यह स्थिति नरसिंहपुर जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत देवरी कला में निर्मित की गई मुख्यमंत्री गौ सेवा योजना के अंतर्गत गौशाला Gau Shala की है । इस गौ शाला में गौ वंशों के लिए लंबे समय से ना भूसा की व्यवस्था की गई है ना चारे की सिर्फ गौशाला की शोभा बनाने के लिए गौ वंशों को कैद करके रखा गया है जिसके चलते पिछले हफ्ता लगभग 15 गौ वंशों की मौत हो गई और रोज यहां भूख के कारण गौ वंशों की मौत हो रही है ।

इन मृत गौ वंशों को खुले मैदान में फेंक दिया गया है जिससे गौशाला Gau Shala के पीछे पड़ी जगह में की गौ वंशों की लाशों के ढेर लग रहे हैं । मिली जानकारी अनुसार उक्त आपको बतादे पहले  एक समिति के द्वारा गो शाला (Gau Shala) का रख रखाव किया जा रहा था  कुछ समय पूर्व ही उक्त समिति ने गौ शाला की व्यवस्था छोड़ दी थी,वर्तमान में ग्राम पंचायत देवरी कला द्वारा ही गौ शाला का प्रबंधन किया जा रहा है,  गौ शाला में पूर्व में 115 गौ वंश थे और वर्तमान में 80 गौ वंश हैं ।

यह भी पढिये …Mppsc मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 1456 पदों के लिए निकाली भर्ती,इस तारीख से होगे आवेदन

गौ शाला में गौ वंशों की भूख प्यास से मौत होने और उनके मृत शरीर को लापरवाही से फेंके जाने की जानकारी मिलने पर गौ रक्षा संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा रोष व्यक्त कर इस मामले में कार्यवाही करने व गौ शाला में गौ वंशों की देखभाल व भूसा चारे की सुचारू व्यवस्था किये जाने की मांग की गई है

यह भी पढिये ……..मिलेगा 5 लाख रूपये तक का लोन, ब्याज नहीं लगेगा,यहां देखें पूरी डिटेल

इनका कहना

 पूर्व में किसी समिति द्वारा गौशाला (Gau Shala) का संचालन किया जा रहा था कुछ दिन पहले ही ग्राम पंचायत को यह गौशाला मिली है वैसे पंचायत के पास कोई फंड नहीं रहता हम अलग तरीके से व्यवस्थाएं करके गो संचालन कर रहे हैं मेरी जानकारी में जानवर बीमार थे और अत्यधिक ठंड होने के कारण इनकी मौत हुई है

 शिखा जाट सरपंच ग्राम पंचायत देवरी कला

यह भी पढिये …प्राकृतिक सुंदरता देखना चाहते हैं तो मध्य प्रदेश के इन हिल स्टेशनों पर घूमने जाइए

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Homepage

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment