समय से पहले FD तोड़नी तो जान ले कितना देना होगा टैक्स बचने के लिए जाने ये तरीके

समय से पहले FD तोड़नी तो जान ले कितना देना होगा टैक्स बचने के लिए जाने ये तरीके। fixed deposit होने  पर अब ये ब्याज की कमाई पर पूरी और से टैक्स काटा जायेगा। साथ ही fixed deposit से ब्याज की कमाई पूरी और से टैक्स योग्य द्वारा दी जाएगी। साथ ही अपनी कुल इनकम में भी जोड़ा जा रहा है।

बता दे की अब आये दिन सबसे पहले बैंक कब और कितना टैक्स कटेगी। साथ ही अगर आप भी वरिष्ठ नागरिक नहीं हो तो आपको अब सामान्य जमाकर्ता के तौर पर fixed deposit भी दी जाती है। जो ब्याज की राशि 40,000 रुपये से ज्यादा की बताई जाती है। बात दे की अब ये बैंक आपके खाते में ब्याज जमा करते टाइम सोर्स पर टैक्स काटता हुआ दिखाई देता है। साथ ही अब ये वरिष्ठ नागरिक के मामले में अब ये समय सीमा 50,000 रुपये तक की बताई जा रही है। जो fixed deposit पर कोई वरिष्ठ नागरिक 50,000 रुपये तक का ब्याज भी कमा सकता है। जो की अब ये इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का कोई भी टैक्स नहीं काटेगा।

 

fixed deposit पर टैक्स की गणना 

एफडी से होने वाली कमाई को इनकम टैक्स रिटर्न में हर वर्ष आपकी कुल इनकम में ऐड भी किया जा रहा है। भले ही उस वर्ष ब्याज का पैसा न मिले और एफडी की मैच्योरिटी पर एकसाथ जोड़ कर बैंक पैसा भी दे सकेगी। जो की आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट बाद में एडजस्ट कर देते है। साथ ही अब वो टाइम से पहले FD तोड़नी तो जान ले कितना देना होगा टैक्स।

50MP कैमरा कॉलिटी के साथ मार्केट में आ रहा Vivo का तगड़ा 5G स्मार्टफोन,धांसू फीचर्स मिलेंगी शानदार बैटरी भी

3 तरीके से बचा सकते अपना  टैक्स

1-जैसे की आप भी अपनी वर्ष भर की कुल इनकम 2.5 लाख से कम हो तो आप भी ये फॉर्म 15G/15H फाइल कर सकते हो जिसे उसका उपयोग भी कर सकेंगे।fixed deposit के ब्याज की इनकम 2.5 लाख से कम भी बताई जा रही है। जिसके टैक्स के दायरे में अब ये कमाई नहीं होगी।

2-आपको बता दे की अब ये बैंक के बजाय किसी पोस्ट ऑफिस में अपनी FD खोलते हो तो अब ये पोस्ट ऑफिस की fixed deposit पर भी टैक्स काटा जा रहा। जो की बैंकों के जितना नहीं काटा जायेगा।

3-अगर आप भी अपने जीवनसाथी या फिर माता-पिता और बच्चों के नाम से fixed deposit में पैसा इकट्ठा करा रहे तो एफडी से होने वाली ब्याज की इनकम पर टैक्स की गणना प्रत्येक व्यक्ति के लिए उस स्लैब पर की जाएगी।  जिसमें वे आते ही तरह-तरह की शाखाओं और बैंकों में fixed deposit भी खोलते होंगे।

PM Kisan16th Installment देश के करोड़ों किसानों भाइयों को मिलेगी PM Kisan की 4000 रूपए वाली क़िस्त 

 

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment