तेजी से फैल रहा आई फ्लू (Eye Flu )जाने क्या है इसके बचाव के उपाय

WhatsApp Channel Join Now

आंखों में चुभन, आंखों से पानी निकलना, आंख का लाल होना, आंखों में जलन होना जोकि कंजेक्टिवाइटिस Conjunctivitis  आई फ्लू ( Eye Flu ) के लक्षण है 

बारिश एक ऐसा मौसम है यहां पर तरह-तरह की बीमारियों का होना स्वाभाविक है कहीं एलर्जी का होना तो कहीं सर्दी जुखाम बुखार आदि लेकिन इस वर्ष भारत में एक अलग ही बीमारी आई हुई है जो कंजेक्टिवाइटिस (Conjunctivitis) आई फ्लू के नाम से  बीमारी आई हुई है  जो आंखों में परेशानी का कारण बन रही है जैसे- आंखों में चुभन, आंखों से पानी निकलना, आंख का लाल होना, आंखों में जलन होना जोकि कंजेक्टिवाइटिस Conjunctivitis  आई फ्लू के लक्षण है  यह मामले लगातार बढ़ रहे हैं

Telegram Group Join Now

भारत में लगभग इसके मामले मानसून के दौरान बढ़ते हैं जो की परेशानी का कारण बारिश के चलते बनता जा रहा है कंजेक्टिवाइटिस आई फ्लू लंबे समय से चलने वाली बीमारी जो कि मानसून आने पर होती है हाल ही में खबरों के मुताबिक   देशभर में कंजेक्टिवाइटिस के केस लगातार बढ़ रहे हैं अधिक मात्रा में लोग इससे परेशान है दिल्ली एनसीआर की बात करें तो वहां पर भी यह मामले सामने आ रहे हैं और दिल्ली एम्स में रोजाना ही 100 से कहीं ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं जानते हैं कंजेक्टिवाइटिस क्या है कैसे पनपता है और इससे बचाव के तरीके

आई फ्लू क्या है ( Eye Flu )

आई फ्लू आंखों का एक संक्रमण है। इसे कंजंक्टिवाइटिस, पिंक आई, रेड आई भी कहा जाता है। वैसे आम भाषा में इसे आंख आना कहते हैं. आंखों के इस संक्रमण के कारण कंजंक्टिवा में सूजन आ जाती है

आई फ्लू कैसे फैलता है ( Conjunctivitis )

कनेक्टिविटी आई फ्लू कुछ  केस ऐसे होते हैं जिन्हें यह बीमारी ज्यादा संक्रमित कर देती है संक्रमित व्यक्ति साथ बैठने से भी फैलता है इसके फैलने का दूसरा उपाय अपनी आंखों को बार बार अपने हाथों से स्पर्श करना इसके चलते आंखों को पानी से साफ ना करना कई बार हाथों को साफ करना भूल जाते हैं और आंखों को छू लेते हैं उसकी वजह से भी यह कंजेक्टिवाइटिस आई फ्लू फैलता है

यह भी पढिये ……………पीलिया के 10 घरेलू नुस्खे बारे में आइए जानते हैं

आई फ्लू के लक्षण ( Eye Flu Symptoms )

  • आंखों का लाल होना
  • आंखों में सूजन
  • आंखों में सफेद रंग का कीचड़ आना
  • आंखों में खुजली और दर्द होना
  • आंखों से पानी आना

आई फ्लू के होने पर क्या करें  ( Eye Flu Treatment )

  • मॉक्सिफ्लाक्सासिन नामक आई ड्रॉप्स का इस्तेमाल करें
  • रोजाना आंखों को गुनगुने पानी से क्लीन करते रहे
  • आंखों को साफ करने के लिए साफ और सूती कॉटन कपड़ा इस्तेमाल करें
  • अधिक समस्या होने पर डॉक्टर से संपर्क करें

आई फ्लू को फैलने से रोकने के लिए क्या करे ( Eye Flu Treatment )

  • पीड़ित व्यक्ति काले चश्मे को पहन कर रखें
  • टीवी मोबाइल को देखने से बचना होगा तथा आंखों को बार-बार  छूने से बचे
  • आंखों को साफ करने के लिए गंदे कपड़े का इस्तेमाल ना करें
  • आंखों को छूने के बाद हाथों को अच्छी तरह साबुन से धोएं
  • किसी से भी आई टू आई  कॉन्टैक्ट ना बनाएं , प्रभावित व्यक्ति से दूरी बनाये रखें
  • अपने तोलिया या रुमाल को अलग रखें परिवार में कोई दूसरा इस्तेमाल ना करें
  • प्रभावित व्यक्ति को आंख छूने के बाद दूसरी चीजों को ना छूने दे
  • बाहर से आने के बाद  अपनी आंखों को अच्छी तरह साफ पानी से धोए
  • आई फ्लू को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचे
  • जरूरत पड़ने पर डॉक्टर से संपर्क करें

यह भी पढिये …………आपको भी हें नाक में समस्या तो न करे नजरंदाज,जानिये लक्षण, कारण, ओर उपचार

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Homepage

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

WhatsApp Group Join Now