EOW Raid Today : सरकारी टीचर की कमाई देख EOW टीम के उड़े होश पूरी कार्यवाही में बरामद हुआ इतने करोड़ की संपत्ति

इस पूरी कार्यवाही आज सुबह 6:00 बजे से प्रारंभ हुई थी जो लगभग 10 से 12 घंटे चली।

EOW Raid Today : मध्य प्रदेश में लगातार हो रही कार्यवाही में आज ग्वालियर ईओडब्ल्यू की टीम ने शिवपुरी के एक सरकारी शिक्षक सुरेश सिंह भदोरिया के घर पर सुबह के वक्त रेड मारी थी और इस कार्यवाही में ईओडब्ल्यू की टीम को 8 करोड़ की अवैध संपत्ति बरामद हुई इसके साथ-साथ लाखों रुपए का सोना चांदी और नगद भी बरामद हुआ इस पूरी कार्यवाही आज सुबह 6:00 बजे से प्रारंभ हुई थी जो लगभग 10 से 12 घंटे चली।

क्या कहा EOW अधिकारियों ने

EOW की टीम को लीड कर रहे दामोदर गुप्ता ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सहायक शिक्षक सुरेश से भदोरिया के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति इकट्ठा करने की उनको शिकायत मिली थी इस दौरान उन्होंने उसे शिकायत के आधार पर जांच की और जांच में सत्यता पाए जाने पर आज उनके यहां सुबह के वक्त टीम ने कार्यवाही के लिए रेड मारी थी और संपत्ति के बारे में दस्तावेज इकट्ठे किए थे।

यह भी पढिये :-
MP News: इंदौर कारोबारी के नेपाली नौकर ने लगाया 1.5 करोड़ का चूना

24 सदस्य ईओडब्ल्यू की टीम और 25 पुलिस बल के साथ मारी थी रेड इस पूरी कार्यवाही में ईओडब्ल्यू की 24 सदस्य टीम और पुलिस बल के 25 सदस्य के साथ शिक्षक सुरेश सिंह भदोरिया के घर पर सुबह के वक्त इस कार्यवाही को अंजाम दिया था जिसमें बड़ी मात्रा में संपत्ति की जानकारी उसके हाथ लगी।

क्या कुछ मिला टीम को लिए जानते हैं।

इस पूरी कार्यवाही में सहायक शिक्षक के पास करोड़ों की संपत्ति की जानकारी टीम को मिली थी आरोपी के पास अपनी सेवा कल के दौरान 48 लाख ₹4000 होने थे लेकिन कार्यवाही के दौरान ईओडब्ल्यू की टीम को 8 करोड़ 36 लाख 32 हजार 340 रुपए की जानकारी मिली है जिसमें रियासी भवनवा 11 दुकान जिनकी वर्तमान कीमत एक करोड़ 70 लख रुपए आकी गई ।

यह भी पढिये :-
Mauganj Hostel Cylinder Blast: छात्रावास में सिलेंडर फटने से जोरदार धमाका मची अफरा-तफरी हादसे में घायल हुए ये बच्चे

10 दुकान पिछोर रोड पर वर्तमान में कीमत एक करोड रुपए इसके साथ ही भूखंडों की रजिस्ट्री भी मिली है जिनकी कीमत लगभग 5 करोड रुपए आकी गई है इसके बाद 471370 रुपए नगद पाए गए हैं 371 ग्राम के सोने के जेवर मिले हैं जिनकी कीमत 23 लाख 422 14 रुपए आंकी गई है।

इसके अलावा 2 किलो 826 ग्राम चांदी भी मिली है जिसकी कीमत 128736 रुपए इसके अलावा एक ट्रक रजिस्ट्रेशन जिसकी कीमत 23 लाख रुपये एक स्कॉर्पियो जिसकी कीमत ₹500000 फर्नीचर सोफा बेड आदि की कीमत ₹200000 एलसीडी की कीमत 140000 रुपए मोटरसाइकिल बजाज पल्सर जिसकी कीमत ₹50000.

इसके अलावा एक ट्रैक्टर पांच थ्रेसर एक टैंकर चार ट्रॉली तीन कल्टीवेटर जिनकी कीमत लगभग 25 लख रुपए आकी गई है इस पूरी कार्यवाही में ईओडब्ल्यू की टीम ने धारा 13(1)ख. 13(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

Related Articles