गेंहू,चना व सरसो के पंजीयन शुरु 10 मार्च 2024 तक किसान अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं ऐसे करे अपना पंजीयन जानिये डिटेल्स सभी नियम

सरकार की तरफ से रवि खरीफ फसलों की खरीद की जाती है ( E Uparjan Mp ) केंद्र सरकार की ओर से रवि फसल विपणन सीजन 2024 25 के लिए रवि की फसलों का एमएसपी घोषित किया गया है

 

E Uparjan Mp केंद्र सरकार देश की जनता के लिए एवं खास तौर पर किसानो के लिए बड़ी-बड़ी योजनाओं का संचालन करती है एक से बढ़कर एक स्कीम निकालती है ताकि किसानों को अच्छी उपज होने के साथ-साथ फसलों में अच्छा मुनाफा हो सके उचित दाम मिल सके और किसानों को किसी भी प्रकार का नुकसान ना हो

सरकार प्रतिवर्ष रवि वा खरीफ की फसलों के लिए खेतों में बुवाई करने से पहले फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP घोषित करती है और इसी के आधार पर पूरे देशभर में राज्य सरकार की ओर से यह स्कीम को चलाई जाती है

ताकि उन्हें समर्थन मूल्य प्राप्त हो सके इसी प्रकार सरकार की तरफ से रवि खरीफ फसलों की खरीद की जाती है केंद्र सरकार की ओर से रवि फसल विपणन सीजन 2024-25 (E Uparjan 2024 25)  के लिए रवि की फसलों का एमएसपी घोषित किया गया है

इन फसलों को समर्थन मूल्य पर होगा पंजीयन 2024

E Uparjan Mp पर बेचने के लिए पंजीयन की शुरुआत  भी हो गई है गेहूं का पंजीयन चल रहा है इसी के साथ अब चना और सरसों का  भी पंजीयन शुरू हो गया है इस वर्ष नियमों में काफी बदलाव लाए गए हैं सरकार बड़े स्ट्रिक्ट  तरीके से इस रूल को अपना रही है जानते हैं गेहूं चना एवं सरसों के समर्थन मूल्य पंजीयन से संबंधित सभी नियम

10 मार्च तक होंगे पंजीयन

रवि के सीजन मे (MSP Panjiyan 2024) किसानो से सरसों चना मसूर की खरीद करने पर न्यूनतम समर्थन Msp पर की जाएगी प्रदेश के जो भी किसान इस समय का इंतजार कर रहे हैं और अपनी फसल को उचित समर्थन मूल्य पर बेचना चाहते हैं जिसकी खरीद MSP पर होगी

प्रदेश की जो भी किसान अपनी फसल को MSP पर बेचना चाहते हैं वे सभी किसान इसके लिए 10 मार्च 2024 तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं कृषि कल्याण तथा कृषि विकास मंत्रालय एंदल सिंह कंसाना ने चना मसूर और सरसों की खेती करने वाले किसानों से रिक्वेस्ट की वे उपज के उपार्जन के लिए

ई उपार्जन पोर्टल ( E Pro Requirement Portel ) पर अपना पंजीयन निर्धारित समय पर अवश्य करा ले Msp पंजीयन 2024 उन्होंने बताया कि 2024 रवि वर्ष 2023 24 विपणन वर्ष 2023 24 मैं ई उपार्जन पोर्टल ए-proquirement portal पर 20 फरवरी10 मार्च 2024 पंजीयन की कार्रवाई की जाएगी

राज्य सरकार की ओर से इस वर्ष रवि फसल विपणन सीजन एसपी पर चने की खरीद राज्य के सभी जिलों में की जाएगी वही सरसों की खरीद राज्य के 40 जिलों में और मसूर की खरीद राज्य के 37 जिलों में की जाएगी

  • गेहूं चना सरसों या मसूर का न्यूनतम समर्थन मूल्य
  • MSP पंजीयन 2024 गेहूं का समर्थन मूल्य 2275 रुपए प्रति क्विंटल
  • मसूर का समर्थन मूल्य 6425 रुपए प्रति क्विंटल
  • सरसों का समर्थन मूल्य 5650 रुपए प्रति क्विंटल
  • जो का समर्थन मूल्य 1850 रुपए प्रति क्विंटल
  • कुसुम का समर्थन मूल्य 5800प्रति क्विंटल

इन जिलों में होगी MSP पर सरसों की खरीद msp पंजीयन 2024 एमपी राज्य सरकार की ओर से राज्य के भिंड मुरैना शिवपुर कला,गुना अशोकनगर शिवपुरी,ग्वालियर दतिया सागर,दमोह टीकमगढ़ छतरपुर,पन्ना रीवा सीधी,सिंगरौली ,सतना,शहडोल .उमरिया .अनूपपुर .जबलपुर ,कटनी. डिंडोरी .मंडला सिवनी छिंदवाड़ा बालाघाट शाजापुर ,उज्जैन ,रतलाम, मंदसौर ,नीमच ,देवास ,आगर ,विदिशा ,राजगढ़ ,रायसेन नर्मदापुरम,बैतूल एवं हरदा जिलो मे सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की जाएगी इसके लिए किसान 20 फरवरी से पंजीयन करा सकते हैं

इन जिलों में की जाएगी मसूर की खरीद MSP Panjiyan 2024

E Uparjan 2024 25 एमपी राज्य सरकार की ओर से एमएसपी पर मशहूर की खरीद भिंड ,दतिया ,शिवपुरी अशोकनगर ,सागर,टीकमगढ़ ,छतरपुर, पन्ना, दमोह,अनूपपुर,मंडला,डिंडोरी,जबलपुर नरसिंहपुर छिंदवाड़ा,शिवानी कटनी, राजगढ़ ,विदिशा ,रायसेन ,सीहोर,नर्मदापुरम,बैतूल,हरदा,उज्जैन,मंदसौर,आगर,शाजापुर,रतलाम,नीमच वा धार जिले में की जाए इन जिलों के किसान 20 फरवरी से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मसूर बेचने के लिए msp पंजीयन 2024 करा सकते हैं

किसान इन केद्रो पर करवा सकते हैं पंजीयन

MSP Panjiyan 2024 कृषि मंत्री के मुतबिक केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2024 25 पर राज्य में चना सरसों वा मसूर की खरीद की जाएगी इसके लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ओर से कुछ निर्देश जारी कर दिए गए हैं इसमें पंजीयन की व्यवस्था,पंजीयन केद्रो के निर्धारण

पंजीयन केद्रो पर अन्य व्यवस्थाओं के लिए निर्देश जारी किए गए हैं प्रदेश के किसान चना मसूर एवं सरसों की फसल को एमएसपी पर बेचने के लिए विभागीय पोर्टल Www.mpeuparja. nic in ई उपार्जन पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं

ये नियमो मे हुआ बदलाव

समर्थन मूल्य MSP Panjiyan 2024 पर फसल  बेचने के लिए पंजीयन के समय या बाद में किसानो अब बैंक खाता आईएफएससी कोड वह अन्य प्रकार की बैंक डिटेल्स नहीं देनी होगी किसान भाइयों का आधार औरम मोबाइल नंबर खाता नंबर जो आधार से लिंक हो तो सिर्फ नंबर से या आधार कार्ड से हि उनके खाते में राशि ट्रांसफर होगी

E Uparjan Mp  फसल उपार्जन के लिए इन नई व्यवस्थाओं के  तहत पंजीयन के निर्देश राज्य सरकार द्वारा यह निर्देश जिला के सभी कलेक्टरों को दिए हैं सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार गेहूं उपार्जन पंजीयन के साथ अब इन्हीं केद्रो पर चना और सरसों की फसल के लिए भी पंजीयन किया जाएगा एमएसपी पंजीयन 2024 गेहूं के लिए पंजीयन 1 मार्च 2024 तक किये जाएंगे  और चना व सरसों के लिए 10 मार्च तक किसान अपना पंजीयन करा सकेंगे

इस वर्ष यह रहेगी व्यवस्था

Msp पंजीयन 2024 पहले फसलों को बेचने के लिए किसान को एसएमएस मिलता था लेकिन अब बदली हुई अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार काफी सटीक है बढ़ती हुई व्यवस्था में उपार्जन केंद्र पर फसल बेचने हेतु एसएमएस की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है

SBI की जबरदस्त स्कीम में घर बैठे मिलेगा बंपर पैसा फिर शान से कटेगा आप का बुढ़ापा जानें कैसे

E Uparjan Mp नई व्यवस्था के तहत किसान अब फसल बेचने के लिए पोर्टल से नजदीकी उपार्जन केंद्र तारीख व समय स्लॉट का चयन खुद कर सकेंगे,इसके लिए आपको बैंक खाता आईएफएससी कोड रिकॉर्ड में दर्ज करने के लिए अनिवार्यता खत्म आप किसानो को उनकी फसल का भुगतान उनके आधार नंबर से लिंक खाते में सीधे दिया जाएगा इसके लिए किसानों को बैंक खाता में आधार और मोबाइल नंबर से लिंक करा कर रखना होगा

किसान मोबाइल से पंजीयन करने के लिए यह करे

किसान घर बैठे ही यह सुविधा को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए कुछ बातो को ध्यान में रखना होगा जोकि किसानों कोस्टेप बाय स्टेप फॉलो करना होगा

  • किसानो को खुद पंजीयन के लिए उन्हें अपने मोबाइल में गूगल पर www.mpeuparja. nic in
    पोर्टल पर जाना होगा
  • वहां पर नीचे तो विकल्प मिलेंगे खरीफ और रवि की फसल
  • रवि के विकल्प में रवि 2024 25 लिखा दिखाई देगा
  • उसे पर क्लिक करेंगे तो एक नई लिंक खुलेगी उसमें दो ऑप्शन दिखेंगे
  • पहले ऑप्शन पर लिखा होगा किसान पंजीयन आवेदन सर्च
  • उस पर क्लिक करेंगे तो नई लिंक खुल जाएंगे जिसमें खसरा नंबर नाम आधार नंबर बैंक खाता संख्या आदि विकल्प देखेंगे
  • इन सभी को किसानो को अच्छे से भरना होगा किसानो सबमिट,बटन को दबाना है
  • एमएसपी पंजीयन 2024 इसके बाद रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी आएगा
  • ओटीपी दर्ज कर सबमिट करते हैं किसान का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा
  • पंजीयन होने की जानकारी एसएमएस के माध्यम से आपको प्राप्त होगी
  • जिसका प्रिंट आउट निकलवा कर रख सकते हैं

हमारे Whatsapp Channel को Follow करने के लिए किलिक करे https://whatsapp.com/channel/0029VaJqYigFCCoYJXXX311l

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment