किसानों के लिए खुशखबरी मध्य प्रदेश में 25 मार्च एवं 1 अप्रैल से अलग-अलग संभागों में  होगी गेहूं खरीद

Good news for farmers (E Uparjan) Wheat will be procured in different divisions from March 25 and April 1 in Madhya Pradesh

अब किसानों के लिए खुशखबरी जिस सीजन  का साल भर इंतजार करते हैं किसान भाई लोग उनके लिए अब बहुत ही खुशी की बात बहुत जल्द आने वाली है जो सरकार द्वारा कुछ समय पहले किसानों के समर्थन हेतु (E Uparjan) स्कीम प्रारंभ की जा चुकी है वह है न्यूनतम समर्थन मूल्य (mp e uparjan) जिसके अंतर्गत किसान भाइयों को  बहुत ही आसान  होगा अपनी गेहूं की फसल को लेकर जो न्यूनतम होने पर बेची जाएगी

गेहूं के विक्रय हेतु इसका मूल्य सामान्य स्तर पर होगा और किसानों को किसी भी प्रकार की भरपाई नहीं करना होगा कई संभागों में एमएसपी पर गेहूं खरीदी 25 मार्च से होगी खरीदी शुरू होगी तथा वही मध्यप्रदेश के कुछ भागों में 1 अप्रैल से गेहूं खरीदी जाना शुरू बस मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा उपार्जन काम करने का निर्देश दिए गए हैं मध्यप्रदेश में 25 मार्च तथा 1 अप्रैल से गेहूं खरीदी शुरू होगी

यह भी पढिये …सेट टॉप बॉक्स की अनिवार्यता ख़त्म अब Tv में मिलेगे 200 से ज़्यादा मुफ़्त चैनल देखे चेनल सूची

उपार्जन (e uparjan 2022 23)कार्य की जरूरी तैयारियां पूरी करें

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा कहा गया है कि रवि उपार्जन (e uparjan mp)काम को पूरा करने हेतु सभी प्रकार की तैयारियां पूरी करनी होगी जिस्से कोई भी प्रकार की परेशानी का सामना किसानों को ना करना पड़े साल भर मेहनत करने के बाद किसी भी प्रकार का नुकसान ना उठाना पड़े हर तरह से उन्हें सरकार द्वारा लाभ प्राप्त किया जाना चाहिए

e uparjan mp मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बैठक का बंदोबस्त करके समत्वभवन मैं प्रदेश में रवि उपार्जन काम करने के लिए सारी तैयारियों के साथ शुरू की जाने की घोषणा की है तथा रवि फसल के उपार्जन के लिए पूरी तरह तैयारियां शुरू करके तथा बैठक में निर्देश दिए हैं

यह भी पढिये ……समग्र आईडी (Samagra ID)ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें

खाद्य नागरिक आपूर्ति करने हेतु उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद भदौरिया और अन्य वरिष्ठ अधिकारी वहां पर मौजूद थे इस साल (e uparjan 2022 23) किसानों ने बहुत ही ज्यादा मात्रा में बढ़ोतरी की है जो किसानों के लिए ही उचित है समय रहते उन्होंने अपनी मेहनत को ध्यान में रखते हुए पंजीयन करवाया है ताकि उनकी मेहनत बर्बाद ना हो और जब इस स्कीम में भारत सरकार द्वारा प्रावधान रखा है

एम ओपी के लगभग 1500000 किसान पंजीयन करवा चुके हैं और भी पहले पंजीयन की तुलना करते हुए तीन चौथाई पंजीयन किए जा चुके हैं और आगे लगभग 20 लाख के करीब पंजीयन होने की संभावना है देश में अनाज भंडारण को लेकर तथा परिवहन के लिए बहुत सी जरूरी तैयारियां की जा रही है ताकि विगत वर्षों से जो किसानों के अनाज को लेकर लाभ हानि होते जा रहे थे

यह भी पढिये …लाडली बहना योजना का फॉर्म भरने के लिए  इन दस्तावेजों के साथ महिलाओं को कैंप में उपस्थित होना होगा

अब उनका अनाज यथोचित उचित राशि में बेचा जाए जिससे किसानों का साल  भर का अनाज भंडारण उचित दाम पर किसी भी प्रकार का घाटा ना उठाना पड़े इसके लिए सरकार द्वारा तरह-तरह की योजनाओं के साथ किसानों को आगे बढ़ाना तथा उन्हें प्रोत्साहित करता है ताकि वे आगे  बढ़कर कृषि पर योगदान देकर देशभर में तरक्की हासिल करके यह रोशनी की किरण हमेशा उज्जवल करते रहे

मध्य प्रदेश में 25 मार्च एवं 1 अप्रैल से इन संभागों में शुरू होगी गेहूं खरीदी

e uparjan mp मध्य प्रदेश सरकार द्वारा  25 मार्च से गेहूं के उपार्जन (E Uparjan)हेतु संभाग तिथियां निर्धारित की गई है भोपाल सहित इंदौर उज्जैन और नर्मदा पुरम संभागों में 25 मार्च 2023 से प्रारंभ की जाएगी जबलपुर रीवा शहडोल सागर ग्वालियर और चंबल संभाग में 1 अप्रैल 2023 से उपार्जन काम गेहू के लिए शुरू होने जा रहा है मध्यप्रदेश में 4 हजार 223 उपार्जन केंद्र द्वारा कार्य किए जाएंगे

यह भी पढिये ……..…लाडली बहना योजना में इन बहनों को नहीं मिलेंगे ₹1000 जानिए वजह

 mp e uparjan बारदाना व्यवस्था को लेकर लगभग 300000 गणन के  बताएं अनुसार आवश्यकता कसारा प्रबंध अच्छी तरह से किया जा चुका है तथा जल्दी हि उपार्जन के लिए काम शुरू होगा अभी की परिस्थिति को लगभग 7000000 मीट्रिक टन जो वर्तमान में उपलब्ध बार दानों से 7000000 टन उपार्जन संभव है कृषि के भंडारण के लिए खाद्य निगम अधिग्रहित गोदाम ओपन केप साइलो बैग सभी प्रकार से शासकीय तथा अर्ध शासकीय एजेंसियों के गोदाम उपलब्ध भी करवाए हैं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के द्वारा यह निर्देश दिए गए हैं

  • भंडारण की क्षमता अच्छी रखें
  • उपार्जन केंद्र पर्याप्त हो
  • बार दानों की भी कमी ना हो
  • किसानों को समय पर राशि का भुगतान हो
  • आवश्यक परिवहन व्यवस्था हो
  • उपार्जन से जुड़े कार्यों में तकनीक का उपयोग हो
  • किसानों को उपार्जन के लिए खुद केंद्र के चयन की सुविधा दी जाए
  • न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों को समय पर राशि का भुगतान किया जाए

यह भी पढिये ……90% सब्सिडी  साथ करे दूध डेयरी व्यवसाय शुरू , यहां से करें आवेदन

मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा यह स्कीम में बड़ा ही बदलाव किसान को देखने आएगा जो उनके साल में वार्षिक इनकम में बचत होगी तथा अपने कृषि कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभा पाएंगे जो उनके भविष्य के लिए अच्छा होगा और इसके दौरान उनमें और ज्यादा काम करने की क्षमता जागरूक होगी

यह भी पढिये ……..लाडली बहना योजना के लिए ईकेवाईसी कैसे करे जाने

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Homepage

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now