नींद की झपकी से उजड़ गया परिवार, ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दर्दनाक 5 की मौत..3 मृतक एक ही परिवार के

हादसा दुरसड़ा (Datia Accident News)थाना क्षेत्र के गांव जोरा मैथाना पाली के पास हुआ

MP News ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दर्दनाक 5 की मौत..3 मृतक एक ही परिवार के आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते भी की यह दतिया जिले (Datia Accident News) में शुक्रवार सुबह लगभग से साढ़े 4 बजे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से 5 लोगों की इस दर्दनाक हादसे मे मौत हो गई। जी हा जिसमे जानकारी के मुताबीत बताया जा रहा है की यह हादसे मे 3 लड़कियों और 2 महिलाएं शामिल हैं।

और इसमे 19 लोग गंभीर रूप से (Datia Accident News)घायल भी हुए हैं। जी हा यह ट्रॉली में उस समय 30 लोग सवार थे। जो की हादसा दुरसड़ा थाना क्षेत्र के गांव मे जोरा मैथाना पाली के पास मे हुआ। यह हादसे मे एक ही परिवार मे 3 लोग हैं।

यह भी पढे;-दुनिया का पहला स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ Redmi का नया 5G स्मार्टफोन,कंटाप लुक और आकर्षक फीचर


जानकारी के अनुसार (Datia Accident News)आपको बता देते है की यह ट्रॉली में सवार लोग दीसवार गांव से रतनगढ़ माता मंदिर पर जवारे को चढ़ाने के लिए जा रहे थे। जी हा और यह गांव से 6 ट्रैक्टर सभी एकसाथ मे निकले थे।

जी हा और यह एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर के पुलिया से 15 फीट नीचे गिरा और पलट वह गया।जी हा एह घायलों में महिला और छोटे छोटे बच्चे भी शामिल हैं।जो की 17 को यह दतिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जिसमे 2 लोगों की स्थिति (Datia Accident News)नाजुक बनी हुई है जिसको ग्वालियर मे रेफर करना पड़ा।

यह भी पढे;-3 करोड़ घर बनाने की योजना को मंजूरी जाने कौन ले सकता ये स्‍कीम का फायदा! ऐसे करें यहा से अप्‍लाई?

यह हादसे (Datia Accident News)की सूचना के बाद मे वहा एसपी वीरेंद्र मिश्रा भी इस जिला अस्पताल मे पहुंचे और घायलों से मिलकर के हादसे के बारे में पूरी जानकारी को प्राप्त किया,जिसमे यह हादसे में दीसवार निवासी नवल किशोर की पत्नी और दो बेटियों की एक साथ मौत हो गई। जी हा इस हादसे की वजह पुलिस के जानकारी अनुसार ड्राइवर को नींद आने की वजह (Datia Accident News)बताई जा रही है।

यह भी पढे;-50MP कैमरा और 5,000mAh की दमदार बैटरी वाला Realme का फोन मिल रहा हैं सस्ते में, खरीदने का आखिरी मौका

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment