कोरोना वायरस के लक्षण,कैसे कर सकते हैं Covid- 19 मरीज का परीक्षण जानिये

कॉविड-19 का परीक्षण परिणाम ( COVID-19 Testing )  पॉजिटिव होता है तो क्या करना चाहिए

कॉविड-19 ( COVID-19 ) जैसे की आप सभी जानते हैं कि कोरोनावायरस नामक संक्रमण कुछ समय पहले काफी तेजी से फैला हुआ था यह बीमारी एक आम बीमारी नहीं है बल्कि यह बीमारी एक जान लेवा है जाने कितनी आधि से अधिक जनसंख्या को मौत के घाट उतार दिया था देश की सारी आबादी एक कम हिस्से में सिमट कर रह गई थी  काम करने की तलाश में जाने कितने लोगों ने अपने परिवार को खो दिया है

एक छोटी सी लापरवाही करने के नतीजे बड़े देखने को मिले हैं कॉविड-19 ( COVID-19 ) के दौरान लोगों के अंदर एक प्रकार की दहशत जागी हुई थी और आज भी कहीं ना कहीं है इस बीमारी के चलते जाने कितनी संख्या में लोगो अपने परिवार को खोया है कोवि-19  के चलते जितनी ज्यादा जनसंख्या में आबादी बड़ी थी उतनी ही ज्यादा जनसंख्या में आबादी को मौत के घाट उतार दिया

रिपोर्टर के मुताबिक कोरोनावायरस आपके शरीर के अन्य हिस्सों के मुताबिक आपकी नाक और मुंह से यह वायरस वायरस जाने की पूरी संभावना होती है और यह वायरस एक दूसरे के संपर्क में आने से यूं ही जल्द फैलता है एक दूसरे के साथ नजदीक बैठकर बातें करने से छींक आने से खांसी आने के दौरान एक व्यक्ति से दूसरे के मुंह पर वायरस फैलने  का, डर होता है और ऐसे ही यह बीमारी थमती ही नहीं बल्कि  निरंतर बढ़ती जाती है इसलिए छीकते या खासते वक्त अपने मुंह में कॉटन रुमाल का कपड़ा रख कर ही करें ताकि हवाओं के दौरान भी यह वायरस उड़कर फैलता है

कॉविड-19 (COVID-19 )

कोरोनावायरस एक दूसरे के संक्रमण मे आने पर एक बड़ा महामारी का रूप ले लेती है कोरोनावायरस विश्व भर में विख्यात वायरस हो गया है कोरोनावायरस 2019 मे संक्रमण के रूप में मध्य चीन के वुहान शहर में  2019 के मध्य दिसंबर माह में हुई

कॉविड-19 (COVID-19 ) भयंकर संक्रामक

यह वायरस एक ऐसा वायरस है जो भले स्वयं को ना हो पर एक दूसरे के साथ ज्यादा भीड़ होने पर एक दूसरे के साथ बैठने पर एक व्यक्ति संक्रमण होने के कारण अनेक व्यक्तियों पर यह वायरस तेजी से फैलता है कॉविड-19 वाले अधिकांश लोग 5 दिनों तक संक्रमित के दौरान दूसरे व्यक्ति के लिए संक्रमित पैदा नहीं करते हैं कहां जाए तो यह वायरस काफी तेजी से फैलता है लेकिन अगर आपके गले के दर्द में आराम है सर्दी जुकाम में राहत है

तो और आपको तीन-चार दिन से अधिक हो गया है तो इस दौरान आपके लिए डर होना कम होगा क्योंकि ऐसे व्यक्तियों में फैलने की कम संभावना होती है यह बीमारी होने के उपरांत घर से बाहर जाते समय अपने मुंह में मास्क का प्रयोग करना चाहिए फिर चाहे आप अपना वर्क करने बाहर जा रहे हो या फिर ऑफिस वर्क हो घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करें करें ताकि आपके वायरस किसी दूसरे व्यक्ति तक ना पहुंचे पाए शरीर स्वस्थ होने पर भी मास्क का सेवन उचित होगा

जानते हैं कोरोनावायरस लक्षण ( COVID-19 Testing )  के बारे में जानकारी

कॉविड-19 ( COVID-19 Testing ) के लक्षण एक अलग ही होते हैं इसके खास लक्षणों में बुखार खांसी या सांस की मात्रा भी अधिक हो सकती है गले में दर्द होना यह बीमारी अधिक होने पर निमोनिया की शिकायत भी देखि जा सकती है और यह वायरस अधिक होने पर जानलेवा साबित भी हो सकता है  और कॉविड-19बढ़ाने की समस्या सामने आ सकती है

बीमारी अधिक होने पर एक अच्छे डॉक्टर की मदद लेना ही उचित होगा इसके लिए एक अच्छे टेस्ट की आवश्यकता होती है जिसके मुताबिक हमें पता चलता है कि कौन सी बीमारी है और इस तरह के लक्षण पाए जाने पर कॉविड-19 होने की आशंका अधिक जताई जाती है  इसकी सावधानी बरतने के लिएआपको ध्यान में रखना होगा कुछ जरूरी बातें-

  • बाहर से आने के बाद में अपने हाथों को अपने चेहरे को अच्छी तरह साफ करें
  • खासते या सीखने समय टिशु पेपर का इस्तेमाल करे या कॉटन के कपड़े को अपने नाक मुंह में इस्तेमाल करें
  • इस तरह के लक्षण पाए जाने पर स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉक्टर से संपर्क करें
  • खांसी सर्दी जुकाम बुखार  वाले किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आने से बचे
  • कॉविड-19  के लक्षण देखने पर, जितना हो सके बाहर जाने से बचे बच्चों को भी स्कूल भेजने से बचे

कॉविड-19  मरीज परीक्षण ( COVID-19 Testing )  जानकारी

  • कॉविड-19 संक्रमण ( COVID-19 Testing ) से ग्रस्त लोगों में गले में परेशानी का होना गले मे दर्द सर्दी जुकाम बुखार आदि की समस्या का होना
  • यह वायरस होने पर मुंह में कुछ खाने पर स्वाद ना आना और यह वायरस ज्यादा फैलने परकुछ लोगों को सांस लेने में भी अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है
  • यह संक्रमण खांसने या छीकने पर प्रत्यक्ष रूप से संपर्क में आने पर अन्य लोगों में फैल सकता है संक्रमण की मात्रा अधिक हो सकती है
  • इस संक्रमण से बचाव हेतु बाहर निकलते समय अपने मुंह को कवर् करके रखें मास्क का सेवन करें ताकि इस संक्रमण से बचाव किया जा सके
  • कॉविड-19 ( COVID-19 Testing ) नेजल स्वैप परीक्षण वास्तविक वायरस का पता लगाता है जिससे कॉविड-19 संक्रमण होता है यदि परीक्षा परिणाम पॉजिटिव निकला तो इसका अर्थ क्या होता है
  • यदि आपके नेजल स्वैप  परीक्षण का परिणाम पॉजिटिव है तो इसका अर्थ है कि आपको कॉविड-19 वायरस से संक्रमित होने की संभावना है
  • यदि आपका नेजल स्वेव परिणाम नेगेटिव है तो इसका अर्थ है कि या तो आप  कॉविड-19 वायरस से संक्रमित नहीं है या फिर आप कोविद-19 वायरस से संक्रमित हो गए हैं परंतु परीक्षण इस वायरस का पता नहीं लगा पाया अभी तक

कॉविड-19 वायरस ( COVID-19 Testing ) और इस परीक्षण के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं

  • कॉविड-19 का परीक्षण परिणाम ( COVID-19 Testing )  पॉजिटिव होता है तो क्या करना चाहिए

इसके लिए आपको कम से कम10 दोनों तक घर में ही रहना चाहिए इन 10 दिनों के अंतिम तीन दिनों में आपको बुखार ना आया हो (  एस्टीमिनोफेन) या इब्रूप्रोफे नमक जैसी दवाओ मे आपके बुखार में आराम लगा रहा हो बुखार के साथ अन्य लक्षणों में सुधार हो रहा हो और समस्या गंभीर होने पर या सांस लेने पर परेशानी हो रही हो तो, 911 नंबर पर कॉल करना होगा

अगर आपकी बीमारी ठीक हो जाती है तो आपको परीक्षण करवाने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि परीक्षण आपके ठीक हो जाने के बाद भी संभवत पॉजिटिव होने की संभावना हो सकती है

यदि आपके परिवार में ही किसी को यह संक्रमण हुआ है और आपसे  प्रत्यक्ष संपर्क हुआ है तो तो उन्हें इसके लिए अपने शरीर की जांच करनी चाहिए और 14 दोनों तक बुखार खांसी या गले में खराश जैसे लक्षणों से बचना होगा उन्हें ऐसी जगह पर नहीं जाना चाहिए जहां पर भीड़ एकत्रित हो जैसे सार्वजनिक स्थान तथा परिवहन में यात्रा करने से भी बचना चाहिए  और ऐसे लोगों से संपर्क में नहीं आना चाहिए जो बुजुर्ग है जिन्हें दीर्घकालिक चिकित्सा की समस्याएं होती हैं

  • कॉविड-19 परीक्षण परिणाम ( COVID-19 Testing )  नेगेटिव होने पर क्या करना चाहिए

अगर आपको कॉविड को लेकर किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं है तो इसके लिए आपको सावधानी बरतनी होगी आपको अपने हाथों को अच्छी तरह से वॉश करके साफ सुथरा रखना होगा चाहे तो अपने मुंह को भी मास्क लगाकर रखें बाहर जाने पर भी  मास्क का सेवन अवश्य करें परीक्षण ( COVID-19 Testing ) नेगेटिव होने के बावजूद अगर आप में लक्षण दिखाई देते हैं तो आपको कम से कम 10 दिनों तक आपको घर में ही रहना चाहिए अति आवश्यक पड़ने पर अपने डॉक्टर से संपर्क अवश्य करें

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Homepage

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now