साल 2023 में लांच होगी नई सीएनजी कार,आप भी जाने

Maruti Brezza CNG, CNG Cars 2023, Maruti Swift CNG, Maruti Baleno CNG, Toyota Urban Cruiser Hyryder CNG, Maruti Suzuki Grand Vitara CNG, Kia Sonet CNG, Tata Punch CNG

देश में बढ़ते हुए डीजल पेट्रोल के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं ऐसे में मिडिल क्लास गाड़ी लेकर चलाने का सपना पूरा नहीं हो पाता है मोटर कंपनियां मिडिल क्लास तक अपनी गाड़ियों को पहुंचाने के लिए नए-नए प्रयोग करते हैं नए साल के साथ भारत में सीएनजी कार CNG Cars 2023 लांच होने की उम्मीद लगाई जा रही है

Upcoming Cng Cars 2023 in India इन कारों को मिडिल क्लास के परिवार भी लेने में सक्षम होंगे सीएनजी कारों का माइलेज भी अच्छा होता है इसलिए यह गाड़ियां काफी पसंद की जाएंगी आपको बता दें कि भारत में 2023 में कुछ गाड़ियां है जो लांच होने की तैयारी में है आइए आपको बताते हैं Top Upcoming CNG Cars in 2023 कौन-कौन सी ऐसी सीएनजी कार है जो भारत में लंच हो सकती है

Maruti Brezza CNG

भारत की सबसे बड़ी वाटो मोबाइल कंपनी मारुति सुज़ुकी अपने बेहतरीन कारों के लिए देश में जानी जाती है मारुति सुजुकी की कारें कोई परिचय की मोहताज नहीं है इसी क्रम में मारुति सुजुकी ब्रिजा विटारा सी एन जी को लंच करने की तैयारी में है बहुत जल्द उम्मीद है Upcoming CNG Cars 2023 कि यह गाड़ी भारत की सड़कों पर दौड़ेगी

यह भी पढिये …काला टमाटर की खेती मुनाफा जानकर चौक जायेगे आप, कैंसर और शुगर बीमारी को देगा मात

Maruti Swift CNG

मिडिल क्लास परिवारों के लिए खूब पसंद की जाने वाली मारुति स्विफ्ट कार को भी मारुति कंपनी अपडेट करके सीएनजी इंजन के साथ आ सकती है अभी पेट्रोल और डीजल दोनों ही विकल्पों के साथ मारुति स्विफ्ट आती है मगर जानकारी के अनुसार बहुत जल्द मारुति स्विफ्ट सीएनजी CNG Cars 2023 को भी लांच कर सकती है

Maruti Baleno CNG

भारत में लंच होते ही सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कार मारुति बलेनो डीजल और पेट्रोल दोनों ही विकल्पों में बाजार में आई थी बेजोड़ गाड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया कंपनी अब इसके सीएनजी मॉडल को उतारने की तैयारी में है अनुमान लगाया जा रहा है कि यह कार साल Upcoming CNG Cars 2023 में सड़कों पर दौड़ेगी

यह भी पढिये …….कड़ाके की ठंड के चलते बोर्ड ने बदला परीक्षा का टाइम टेबल

Toyota Urban Cruiser Hyryder CNG

टोयोटा भारत में Hyryder CNG मॉडल लॉन्च करने की बात न सिर्फ कन्फर्म कर चुकी है,CNG Cars 2023 बल्कि इसके लिए बुकिंग भी शुरू हो चुकी है   Toyota की इस Hyryder CNG में 1.5 लीटर का वही पेट्रोल इंजन लगा हे जो मारुती की  Maruti Suzuki XL-6 कार  में लगा है Toyota Hyryder CNG को G और S ट्रिम में पेश होगी इसकी अनुमानित कीमत  12.28 लाख से 14.34 लाख रुपये तक है  वही  CNG कर की कीमत लगभग 1 लाख रुपये महगी हो सकती है।

यह भी पढिये …Frost Effect:पाले से फसल की बचाने के लिए करें यह काम, नहीं तो हो सकता है नुकसान

Maruti Suzuki Grand Vitara CNG

टोयोटा के सीएनजी कार का मॉडल के लॉन्च होने के बाद मारुति सुजुकी भी पीछे नहीं हे कम्पनी अपनी इस Grand Vitara CNG को लॉन्च कर सकती है। मारुति सुजुकी की Grand Vitara और टोयोटा की Hyryder में इंजन समेत कई बातें एक जैसी हैं, लिहाजा Vitara का CNG मॉडल लांच  किए जाने की संभावना काफी ज्यादा है  टोयोटा Hyryder कार  की तरह मारुती  Grand Vitara का CNG वर्जन भी पेट्रोल वैरिएंट के मुकाबले करीब 1 लाख रुपये महंगा हो सकता है।

CNG Cars 2023 1

Kia Sonet CNG

CNG Cars 2023 भारत की सड़कों पर पिछले साल  Kia Sonet CNG का टेस्ट मॉडल देखा गया था, जिसमें एक और फ्यूल कैप और CNG का स्टिकर भी लगा था जब  से इसके लॉन्च होने का इंतजार हो रहा है  दिलचस्प बात है कि जो CNG माडल सड़क पर दिखा था वह Kia Sonet GT Line था अगर इसी माडल को CNG में पेश किया गया, तो Kia पहली कंपनी होगी जो भारत में टर्बो-चार्ज्ड (turbocharged) इंजन के साथ CNG कार पेश करेगी

यह भी पढिये ……3 अत्यंत दुर्लभ शुभ संयोग मैं मनेगी मकर संक्रांति, जाने शुभ मुहूर्त और मकर संक्रांति का महत्व

Kia Carens CNG

Upcoming Cng Cars 2023 in India : दक्षिण कोरियाई कंपनी (Carens ) किया की काफी सफल कार है और CNG वर्जन पेश होने पर इसकी बिक्री में नया उछाल आ सकता है पिछले साल Kia Carens का भी CNG टेस्ट मॉडल भारत की सड़कों पर देखा गया था सॉनेट की तरह ही Carens CNG में भी 1.4 लीटर का टर्बो इंजन लगा था

यह भी पढिये …….Mp Weather:कोहरे का अलर्ट जारी,इन इलाकों में होगी माठवे की बारिश

Tata Altroz CNG

टाटा मोटर्स की Tiago और Tigor कारें भारत में CNG वैरिएंट में भी काफी सफल रही हैं कंपनी की लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक Altroz में भी दिया गया  है, जो Tiago और Tigor के CNG मॉडल दिया  है, इस लिहाज से  Altroz का CNG मॉडल  CNG Cars 2023 पेश किए जाने की भी काफी संभावना बनी है

Tata Punch CNG

टाटा पंच (Tata Punch) कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है  इस कार में भी 1.2 लीटर का  पेट्रोल इंजन दिया गया  है, जो Tiago और Tigor में  है इसलिए कम्पनी इसके CNG मॉडल  को पेश करने की उम्मीद की जा रही है Tata Punch का CNG मॉडल लॉन्च किया गया, तो उसका पावर आउटपुट भी Tiago और Tigor के जितना ही होगा

यह भी पढिये ………खुशखबरी:अब नए साल से हवाई जहाज यात्रा करके कर सकेंगे बुजुर्ग तीर्थ दर्शन

Hyundai i20 CNG

Hyundai  पहले से अपनी कई कारों के CNG वैरिएंट बेचती आ रही है इसके साथ ही  Kona और आने वाली कार Ioniq 5 के रूप में उसका फोकस इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट पर भी है। मारुति की Baleno और टोयोटा की Glanza के CNG वर्जन आने के बाद हुंडई भी प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में अपनी i20 कार का CNG  वैरिएंट को लॉन्च कर सकती है

यह भी पढिये ……एमपी ई उपार्जन (Mp E Uparjan) अब घर बैठे करे, अपना ऑनलाइन पंजीयन,जाने कैसे करें

Tata Nexon CNG

CNG Cars 2023 में भारत में आने वाली सीएनजी कार Tata Nexon CNG है। यह 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन संस्करण पर आधारित होगा और 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगा। यह ड्राइविंग मोड भी प्रदान करेगा और कार के कई ट्रिम्स में उपलब्ध होना चाहिए।

यह भी पढिये …….पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2023,नई लिस्ट कैसे देखें,योजना में किए गए बदलाव

Note: ये जानकारी CNGसे लैस मॉडल 2023 में लॉन्च होने की उम्मीद है, दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Homepage

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment