CIBIL Score बिगड़ा हुआ क्रेडिट स्‍कोर भी पकड़ेगा तेजी से रफ्तार जान लें ये जरूरी बाते

बता दे को आज की आर्थिक तंगी या फिर कोई बिजनेस चालू करने के लिए आप अक्सर कर्ज या फिर लोन का सहारा भी लेते है। अगर आपने कोई कर्ज लिया हो तो उसे चुकाना आपकी प्राथमिकता में मौजूद होता है। अब बहुत से लोग कर्ज लेने के बाद उसे बड़े ही जल्दी उतारने के चक्कर में जुट जाते है। कुछ लोग होम लोन का प्री पेमेंट या कार लोन का pre payment भी जल्दी ही खत्म करना चाहते हैं।

200MP कैमरा कॉलिटी के साथ लॉन्च हुआ Realme का धाकड़ 5g फ़ोन 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ

अगर आपका क्रेडिट स्कोर कैलकुलेट किया हो तो उसके साथ ही आपके लिए ये पहचानना बहुत ही अनिवार्य बताया जा रहा है। अब कर्ज चुकाने से आपका क्रेडिट स्कोर क्यों गिर जाता है।

 

आपकीजानकारी के मुताबित अब ये आपके क्रेडिट स्कोर को निर्धारित करने में पेमेंट हिस्ट्री, क्रेडिट यूटिलाइजेशन क्रेडिट हिस्ट्री की लंबाई, नया क्रेडिट और क्रेडिट मिक्स जैसी बहुत ही चीज जरुरी बताई जा रही है। अगर आप भी  अपने मासिक किस्त को टाइम से भुगतान करते हो तो अब ये मिनिमम अमाउंट ड्यू चुकाते रहते होंगे।

 

 

जैसे की अब मान लें अगर आपके पास ₹500000 का कर्ज क्रेडिट प्राप्त हो तो आप 3 लाख का कर्ज भी लेते होंगे जिससे आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो शानदार बना रहता होगा। जिसमे आपके क्रेडिट अकाउंट की उम्र से भी आपकी क्रेडिट हिस्ट्री की लंबाई सुनिश्चित की जाती जाएगी।

अगर आप भी टाइम से पहले अपना कर्ज नहीं चूकते तो ये  एक क्रेडिट कार्ड आपका बंद कर करवा देते है।साथ ही  आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्योबढ़ ही अधिक हो जाता है। जिससे आपके क्रेडिट स्कोर पर नेगेटिव असर भी पड़ सकता है । CIBIL Score बिगड़ा हुआ क्रेडिट स्‍कोर भी पकड़ेगा तेजी से रफ्तार जान लें ये जरूरी बाते।

Post Office update पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम में निवेश करने पर बरसेगा झमाझम पैसा जाने

 

 

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment