कूनो नेशनल पार्क में एक और मादा चीते की मौत,जानिये बजह

कूनो नेशनल पार्क (Cheetah Death Kuno National Park) में पहले दो और अब और चीते की मौत

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीतों  की मौत का मामला थम नहीं रहा है लगातार चीजों की मौत होती जा रही है आपको भी आपको बता दें कि कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में एक और चीते की मौत हो गई है जानकारी के अनुसार चीतों की आपसी लड़ाई में मादा चीता दक्षा की मौत हो गई है इससे पहले भी दक्षिण अफ्रीका के नामीबिया से लाए गए दो चीजों मर चुके हैं

कूनो राष्ट्रीय उद्यान (Kuno National Park) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर चीते की मौत की जानकारी दी 5 मई 2023 को 10:45 पर दक्षिण अफ्रीका से गुणों के राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ी गई मादा चीता तक्षा को मॉनिटरिंग टीम ने घायल अवस्था में पाया था इसके बाद पशु चिकित्सकों द्वारा उसका इलाज भी किया गया परंतु दोपहर 12:00 बजे चीता दक्षा की मौत हो गई सीता दक्षा वाला क्रमांक एक में छोड़ी गई थी तथा समीप के भोमा क्रमांक 7 में दक्षिण अफ्रीका से लाए गए जीता को कोयलीशन वायु तथा अग्नि को छोड़ा गया था

आपको बता दें कि 30 अप्रैल 2023 को कूनो राष्ट्रीय उद्यान (Kuno National Park) में बैठक में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के महा निरीक्षक के साथ डॉ अमित मलिक भारतीय वन्यजीव संस्थान के कमर कुरैशी और दक्षिण अफ्रीका से आए करो एड्रियन प्रोडक्ट तथा दक्षिण अफ्रीका से आई थी तो मेटा पापुलेशन इनीशिएटिव के मिस्टर विसेंट की उपस्थिति में बैठक हुई थी इस बैठक में यह निर्णय लिया गया था

कि बाडा क्रमांक 7 में मौजूद दक्षिण अफ्रीका से लाए गए मेल चीता कोयलिशन अग्नि तथा वायु को मादा सीता दक्षता के साथ मिलने का निर्णय लिया गया था जिसके फलस्वरूप बाडा क्रमांक 7 एवं 1 के बीच का गेट दिनांक 1 मई 2023 को खोला गया था और मेल चीता 6 मई 2023 को बाडा क्रमांक 7 से बाडा क्रमांक एक में गया था

आपको बता दें कि मादा दक्षा पर पाए गए घाव प्रथम दृष्टया मेल हिंसा के लग रहे हैं संभवत मीटिंग के दौरान घायल हुए होंगे आपको बता दें कि नर चीता द्वारा मेटिंग के दौरान मादा चीता  के साथ हिंसक  व्यवहार होना सामान्य होता है ऐसी स्थिति में निगरानी टीम द्वारा हस्तक्षेप की संभावना ना के बराबर होती है माता-पिता की मौत को लेकर शव परीक्षण पशु चिकित्सा दल द्वारा किया जा रहा है

अब तक तीन चीजों ((Cheetah Death Kuno National Park)) की मौत हो चुकी है

Cheetah Death Kuno National Park कूनो नेशनल पार्क में इससे पहले भी दो चीजों की मौत हो गई थी इसमें 6 साल का होता है चीता ने पिछले महीने की दम तोड़ा था वही एक साउथ अफ्रीका के निमिया से लाए गए जीते सासा की मौत हो गई थी कुल मिलाकर कूनो नेशनल पार्क में अब तक तीन चीजों की मौत हो चुकी है (news source internet)

यह भी पढिये ………PAN Card मोबाइल से ऑनलाइन पैन कार्ड डाउनलोड करें जानिए पूरा तरीका

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Homepage

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now