पुलिस आरक्षक का रिश्वत लेते Video Viral बचाने में लगे अधिकारी

जिस युवक का मोटरसाइकिल का चालान काटा गया था, उसने पुलिस के झूठ की पोल खोल (Bribery video viral ) कर रख दी है।

Bribery video viral :एमपी को यूं ही नहीं कहा जाता की एमपी अजब है यहां की पुलिस और भी गजब है, क्योंकि निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर थाने से जो मामला सामने आया है उसमें आप भी देख कर हैरान रह जाएंगे, की पुलिस भी ऐसे काम कर सकती है क्या,

एक आरक्षक को बचाने के चक्कर में रिश्वत के खेल में वरिष्ठ अधिकारी जाँच करने या कार्यवाही करने की बजह उसका कितना साथ देते हैं, वही जिस युवक का मोटरसाइकिल का चालान काटा गया था, उसने पुलिस के झूठ की पोल खोल कर रख दी है। आप भी सुनिए उस युवक का बयान क्या कुछ कहा।

वायरल वीडियो (Video Viral ) में दिख रहे ये है पृथ्वीपुर पुलिस थाने मे पदस्थ आरक्षक शिशुपाल नरवरिया इनको बचाने के लिए एसडीओपी पृथ्वीपुर ने बिना जांच के अपनी सफाई पेश करते हुए एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह कह रही हैं की वाहन चेकिंग में 22 मई को एक मोटरसाइकिल पकड़ी गई थी

यह भी पढिये……….खुशखबरी मध्य प्रदेश में इस तारीख से होगी झमाझम बारिश मिलेगी गर्मी से राहत

Bribery video viral जिसका हेलमेट का चालान काटा गया है 300 रुपए का, आरक्षक उसके पैसे गिन रहा है, आरक्षक ने कोई भी रिश्वत नहीं ली है, वीडियो को गलत तरीके से पेश किया गया है, वही वायरल वीडियो (Video Viral ) में साफ दिख रहा है की आरक्षक थाना परिसर के अंदर पैसे गिन रहा है,

जिसमें एक 500 का नोट है और तीन 100 के नोट है, बाकी 10 और 20 रुपए के नोट गिनते साफ दिखाई दे रहे हैं, जब वीडियो में सारी चीज स्पष्ट साफ दिखाई दे रही है तो जिम्मेदार अधिकारी आखिर झूठ क्यों बोल रहे हैं ये सवाल है

यह भी पढिये……….मानसून 7 राज्यों में झमझाम बारिश की चेतावनी,12 राज्यों में Heat Wave अलर्ट

खाकी पर की आखिर जाँच और कार्यवाही की वजह एक जिम्मेदार अधिकारी आखिर क्यों सफाई दे रहा , इससे तो यही लगता है की वरिष्ठ अधिकारी भी रिश्वत के खेल में अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को बचाने में उनका साथ देते हैं।

वही जिस युवक का मोटरसाइकिल का चालान काटा गया था, उसने पुलिस के झूठ की पोल खोल कर रख दी है, युवक का कहना है की 300 रुपये का मेरा हेलमेट का चालान काटा गया था, और हमसे 1 हजार रुपए लिए गए।

यह भी पढिये……….मध्य प्रदेश के कई कलेक्टर- कमिश्नर पर गिरेगी गाज! जल्द होंगी बड़ी प्रशासनिक सर्जरी

Whatsapp Channel को Follow करने के लिए किलिक करे

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment