खतरनाक स्टंट कर रहें थे बाइकर्स विडियो वायरल एसपी बोले कार्रवाई की जायेगी देखे वीडयो

बाइकर्स गैंग के कुछ युवक स्पोर्ट बाइक (Bike Stunt ) को अगले पहिए को हवा में उछालकर पीछले पहिए के सहारे बाईक को तेज रफ्तार में चलाते हुए दिखाई दे रहे है

 

रीवा जिले गुढ़ थाना क्षेत्र स्थित मोहनिया टनल से सोमवार को सोशल मीडिया में एक विडियो जमकर वायरल हो रहा है वायरल वीडियो (viral video) में कई यूवक स्पोर्ट्स बाईक से खतरनाक स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे है कुछ यूवक तो भारी भरकम स्पोर्ट्स बाईक को एक पहिया में ही फुल स्पीड में ड्राइव करते हुऐ दिखाई दे रहे है

इन बाइक सवार युवको को न तो खुद के जान की परवाह है और न ही दूसरो के जान के परवाह. इस तरह के खतरनाक स्टंट अक्सर लोगो के लिए जानलेवा साबित होते है विडियो वायरल होने के बाद पुलिस अब जल्द ही इनके खिलाफ कार्रवाई करने जा रही है.

 

खतरनाक स्टंट करते युवकों का वीडियो वायरल

सोमवार को जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र स्थित मोहनिया टनल से बडी  संख्या में युवकों का स्पोर्ट्स बाईक से खतरनाक स्टंट ( Bike Stunt ) करने का विडियो सोशल मीडिया में वायरल (viral video) हुआ है. वायरल विडियो में बाइकर्स गैंग के कुछ युवक स्पोर्ट बाइक को अगले पहिए को हवा में उछालकर पीछले पहिए के सहारे बाईक को तेज रफ्तार में चलाते हुए दिखाई दे रहे है

IRCTC देश के इस रेलवे स्टेशन से पैदल जा सकते लोग विदेश यात्रा जानिए

तो कुछ युवक मोहनिया टनल के अन्दर एक दुसरे से रेस लगाते हुए दिखाई दे रहें है बाइकर्स गैंग का विडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने स्टंट करने वालें युवकों की पहचान करनी शूरु कर दी है जिनके खिलाफ अब जल्द ही कार्रवाई की जाएगी

लाईक और व्यूज के लिए सोशल मीडिया में स्टंट

आज कल युवक इस तरह के खतरनाक बाइक स्टंट ( Bike Stunt ) कर उसका विडियो सोशल मीडिया में अपलोड करते है जिससे उन्हें अच्छे खासे लाइक और व्यूज मिल सके लेकिन बेपरवाह स्टंटबाज युवक खुद तो हादसे का शिकार होते ही है और इनकी वजह से आम राहगीर भी हादसे का शिकार हो जाते है और जिसके चलते अक्सर लोगो की मौत तक हो जाती है.

बाइक से स्टंट करने वालों पर पुलिस जल्द करेगी कार्रवाई

युवकों के बाइक स्टंट करने का विडियो वायरल (viral video) होने के मामले में एसपी विवेक सिंह ने कहा की मोहनिया टनल से युवको का बाइक से स्टंट करते विडियो वायरल हुआ है बाइक से स्टंट करना खुद बाइक चलाने वाले और आम नागरिक के लिए खतरा साबित होता है

 

बाइक से स्टंट करने वाले युवको की पहचान की जा रही है. जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. एसपी विवेक सिंह ने मीडिया के माध्यम से लोगो से अपील की है की स्टंट न करे स्टंट करना आप के लिऐ और आम नागरिक के लिऐ खतरा पैदा करता करता है

 

हमारे Whatsapp Channel को Follow करने के लिए किलिक करे https://whatsapp.com/channel/0029VaJqYigFCCoYJXXX311l

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment