Bihar Crime News :पत्नी का जन्मदिन भूलना पति को पड़ा भारी,पत्नी ने कर दिया यह कांड

बिहार के मुजफ्फरपुर में पत्नी का जन्मदिन भूलना पति को इस कदर भारी पड़ गया कि पत्नी ने गुस्से में क्रिकेट बैट से सिर फोड़ दिया और हाथ की उंगली भी तोड़ दी। 

  • पत्नी का जन्मदिन भूलने पर पति की पिटाई 
  • सिर फूटा, हाथ की उंगली भी टूटी, अस्पताल में भर्ती 
  • पति ने इसे पारिवारिक मामला बताकर चुप्पी साधी 
  • अस्पताल पहुंचा पति, भूल गया था पत्नी का जन्मदिन

Bihar Crime News : शादीशुदा जिंदगी में छोटी-छोटी बातें कभी-कभी बड़े विवाद का रूप ले सकती हैं। ऐसा ही एक मामला बिहार के मुजफ्फरपुर से सामने आया, जहां एक पति अपनी पत्नी का जन्मदिन भूल गया। नतीजा? पत्नी ने गुस्से में क्रिकेट बैट उठाया और पति पर ताबड़तोड़ वार कर दिए! सिर से खून बहने लगा, हाथ की एक उंगली टूट गई और बेचारे पति को अस्पताल पहुंचाना पड़ा।

बहन को विश किया, पत्नी को नहीं – फिर भड़की बीवी

मामले ने तब तूल पकड़ा जब पत्नी को पता चला कि दो दिन पहले उसके पति ने अपनी बहन को धूमधाम से जन्मदिन की बधाई दी थी। सोशल मीडिया पर स्टोरी तक डालकर अपनी बहन को विश किया, लेकिन जब पत्नी का जन्मदिन आया तो भूल गया। इस पर पत्नी का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया।

क्रिकेट बैट से किया हमला, सिर और हाथ पर गंभीर चोटें

पति-पत्नी के बीच बहस बढ़ने लगी और फिर पत्नी का गुस्सा ऐसा भड़का कि उसने पास में रखा क्रिकेट बैट उठाया और सीधे पति के सिर पर दे मारा। पति ने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी उंगली भी फ्रैक्चर हो चुकी थी।

पति बोला – “यह हमारा पारिवारिक मामला है”

घटना के बाद जब पति से पूछा गया कि मामला क्या है, तो उसने इसे पारिवारिक विवाद बताकर ज्यादा कुछ कहने से इनकार कर दिया। हालांकि, आसपास के लोग बताते हैं कि पति-पत्नी के बीच पहले भी छोटे-मोटे झगड़े होते रहते थे, लेकिन इस बार मामला हाथ से निकल गया।

यह भी पढ़ें:-Bride Entry Dance : पालकी में होके सवार गाने पर जम कर नाच रही थी दुल्हन,फिर हुआ कुछ ऐसा,देखिए विडियो

 

Related Articles