भाजपा नेता की गुंडई बंदूक दिखाकर फैलाई दहशत, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो… देखें

अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत सडूमर सरपंच (Bhajapa Neta Kee Gundee) पर मामला दर्ज प्रेसवार्ता कर दे रहे

नरसिंहपुर । बीते दिनों नरसिंहपुर के चांवरपाठा ब्लॉक की ग्राम पंचायत सडूमर के सरपंच की वीडियो वायरल  ( Viral Video ) हुई थी। जिसमें वह लाइसेंसी बंदूक और उनके गुर्गे अवैध हथियार लहराते हुए गांव में दहशतगर्दी करने का वीडियो सामने आया था (Bhajapa Neta Kee Gundee) इस मामले में एक मेहरा समाज से जूडे व्यक्ति के साथ मारपीट करने की शिकायत पुलिस में की गई हैं। जिस पर पलोहा थाना में एससी एसटी सहित अन्य धाराओं पर मामला दर्ज किया गया है।

 इस मामले पर जहां सडूमर सरपंच शैलेश राव ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए राजनीतिक षड्यंत्र के तहत मामला बनाने की बात कही हैं। अब सवाल यह उठता है कि क्या राजनीतिक नेताओं के कहने पर पुलिस मामले बना रही है? या फिर सरपंच इस मामले पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं। सडूमर सरपंच शैलेश राव की प्रेस वार्ता से इतना तो प्रतीत हो रहा है कि दबंग व्यक्ति के लिए पुलिस प्रशासन एक खेल बन कर रह गई हें

प्रेसवार्ता में कहा पुलिस पर लगाए झूठे मामले बनाने के आरोप.. कहा राजनीतिक षड्यंत्र हैं

 अगर यह धारा किसी आम नागरिक पर लग जाए तो थाना प्रभारी सहित पुलिस प्रशासन उक्त व्यक्ति को पकड़ कर जेल भेजने की कार्यवाही कर देती है। ऐसे मामले बनने के बाद सरपंच एक प्रेस वार्ता आयोजित कर पुलिस को चुनौती देते हुए अपनी दबंगता दिख रहे हैं,और गाडरवारा थाने में बने एक मामले पर अपनी सफाई देते हुए,पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि भाजपा समर्पित सरपंच शैलेश राव पूर्व में भी भाजपा से निष्कासित हो चुके हैं। और वर्तमान में भी इस तरह मामले बनने पर भाजपा की छवि धूमिल करते नजर आ रहे हैंहें

 सोशल मीडिया वायरल वीडियो ( Viral Video ) में स्पष्ट तौर से दिख रहा है कि सरपंच शैलेश राव लाइसेंसी बंदूक का दुरुपयोग करते हुए गांव में दहशत फैला रहे हैं (Bhajapa Neta Kee Gundee) उनके साथ उनके गुर्गे भी अवैध हथियार लहराते हुए गुंडागर्दी कर रहे हैं  

बरहाल यह मामले पर एसपी अमित कुमार ने जांच में लिया है जिसमें ( Viral Video ) संबंधित अधिकारियों को जांच करने के निर्देश दिए हैं। लेकिन अब देखना यह है की सरपंच की दबंगई पर पुलिस कब तक लगाम लगा  पाऐगी या फिर सरपंच की दबंगई गांव में इस तरह देखने को आए दिन मिलेगी, क्योंकि एक गंभीर मामला कायम होने के बाद प्रेस वार्ता आयोजित कर पुलिस पर आरोप लगाने से इतना प्रतीत हो रहा है कि भाजपा को समर्पित सरपंच पर राजनीतिक आकाओं का संरक्षण है।

यह भी पढिये……….एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट यहां से चेक करें (Direct Link)

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Homepage

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now