संत की साधना पर सरकार की शोध! 3 साल से निराहार रह जिंदा हैं संत दादा गुरु,खबर सुर्खियों में

मध्य प्रदेश के एक संत (bhaiya ji sarkar) की साधना राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में बने हुए

Bhaiya ji sarkar संत की साधना पर सरकार की शोध! 3 साल से निराहार रह जिंदा हैं संत दादा गुरु,खबर सुर्खियों में आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की आपने संत तो बहुत से देखे होंगे लेकिन आपने कभी एस संत नहीं देखा होंगा जो की मध्य प्रदेश मे देखा जा रहा है

यह संत (sant sadhana) की साधना राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में बने हुए हैं.जी हा यह पिछले साढ़े 3 साल से सिर्फ नर्मदा जल पर जीवित रहने का दावा करने वाले यह दादा गुरु की साधना पर सरकार का शोध होगा. और इसपर मध्यप्रदेश की सरकार डॉ मोहन यादव ने फैसला ले लिया है.

यह भी पढे;-अरे वाह भई वाह! सस्ता हुआ सोना-चांदी नजर आई बंपर गिरावट,फटाफट चेक करे आज के दाम

जी हा यह लोक स्‍वास्‍थ्‍य एवं चिकित्‍सा शिक्षा विभाग की और से विशेषज्ञों की कमेटी का इन्होंने गठन भी कर लिया जिसमे कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना (Collector Deepak Saxena) ने मंगलवार (21 मई) को ही जबलपुर के इस मदन महल मे स्थित शिमला हिल्‍स में दादा गुरु से भेंट की गई जिसमे उन्होंने संचालनालय लोक स्‍वास्‍थ्‍य एवं चिकित्‍सा शिक्षा की एक तरफ से जारी निर्देशों पर सभी चर्चा भी की गई ।

और इसमे कलेक्टर ने यह जानकारी बताई की मध्यप्रदेश की सरकार इस दादा गुरु (bhaiya ji sarkar) की साधना पर शोध और यह उसकी प्रमाणिकता को विश्‍व पटल पर स्‍थापित करने का प्रायास भी कर रही है. जी हा ये लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार डीन नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज की तरफ से यह विशेषज्ञों कमेटी का गठन हुआ

जिसमे कमेटी के अध्‍यक्ष पूर्व प्राध्‍यापक, कार्डियोलॉजी विभाग एवं पूर्व कुलपति एमपीएमएसयू जबलपुर डॉ. आरएस शर्मा और उनके सदस्‍य सहायक प्राध्‍यापक मेडिसिन डॉ. प्रशांत पुणेकर, सहायक प्राध्‍यापक पैथोलॉ‍जी विभाग डॉ. राजेश महोबिया और नर्मदा मिशन के अध्‍यक्ष नीलेश रावल होंगे ।

यह भी पढे;-Realme के इस 5G फोन के दामों में आई भारी कमी जल्द लपक लो

संत की साधना पर होगा शोध

इसकी जानकारी के लिए बता देते है की ये जिला प्रशासन ने यह भी बताया है कि इन विशेषज्ञों की कमेटी अब नियमित रूप से संत दादा गुरु (bhaiya ji sarkar) के पल्‍स, ब्‍लड प्रेशर और इसके ईसीजी की जांच भी करेगी. और इतना ही नहीं बल्कि जरूरत होने पर ब्‍लड शुगर, कोलेस्‍ट्राल और यूरिया, यूरिक एसिड की भी जांच की जाएगी

यह विशेषज्ञ की कमेटी को जांच की रिपोर्ट 3 हफ्ते में रजिस्‍ट्रार मेडिकल काउंसिल के सामने पेश करना है। जिसके शोध के बाद मे दादा गुरु को 7 दिनों तक 24 घंटे लगातार उनके निगरानी में भी रखा जायेगा. और इन विशेषज्ञ की कमेटी को सावधानी बरतने की भी सलाह दी गयी है.

सरकार ने बनाई विशेषज्ञ कमेटी

इसके लिए सरकार ने एक नई कमेटी का गठन किया है जिसमे नर्मदा मिशन के संस्थापक दादा गुरु कथित तौर पर यह 3 साल 7 माह से बिना भोजन कीये मात्र नर्मदा का जल ग्रहण करते आ रहें है. जी हा और यह ऐसी स्थिति में मे संचालनालय लोक स्‍वास्‍थ्‍य एवं चिकित्‍सा शिक्षा ने दादा गुरु (bhaiya ji sarkar) की साधना पर शोध करने का भी निर्णय ले लिया है

जिसमे शोध के बाद यह पता लग जायेगा कि इस आखिर नर्मदा के जल में कौन से तत्‍व हैं जो की सेवन से लम्‍बे समय तक के बिना भोजन ग्रहण किये कोई व्यक्ति जीवित रह सकता है

यह भी पढे;-अब पेंशन की नो टेंशन! सिर्फ एक बार लगाए पैसा, सालाना मिलेगी 58 हजार पेंशन

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment