चेहरे पर इंस्टेंट निखार पाने के लिए अपने घर पर ऐसे बनाये (Scrub ) स्क्रब

WhatsApp Channel Join Now

डल चेहरे की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए हमे घरपर बनाये होममेड स्क्रब जानिये Best DIY Body Scrub

DIY Body Scrub : आजकल जिस प्रकार से पॉल्यूशन बढ़ ता जा रहा है उस पॉल्यूशन से हमारा चेहरा डल हो जाता है इसका कारण है की धूल, धुआं इत्यादि जिससे हमारा चेहरा एकदम डल और रुखा दिखाई देने लगता है। इस प्रकार की समस्या सभी के साथ ही हो रही है। इन सब समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए हमे होममेड स्क्रब का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

Telegram Group Join Now

स्क्रबिंग हमारे फेस के तो लिए बहुत ही जरूरी हो जाता है । क्योंकि हमारे शरीर की एक डैम मुलायम होती है और त्वचा पर छोटे-छोटे छिद्र पाए जाते हैं पॉल्यूशन में मिले धूल,मिटी और धुआं, गंदगी इत्यादि हमारे चेहरे पर जाकर जम जाता है जिससे वे छिद्र एक दम बंद हो जाते हैं और हमारा चेहरा एक दम डल दिखाई देने लगता है। स्क्रब से लगभग सारी गंदगी हट जाते हैं और हमारे सारे फेस के ब्लॉक खुल जाते हैं और चेहरा सॉफ्ट नज़र आता है और चेहरा ग्लो करने लगते हैं। तो अब हम कुछ होममेड स्क्रब (Best DIY Body Scrub) के बारे में बताने जा रहे हैं।

DIY बॉडी स्क्रब ( DIY Body Scrub ) कॉफी और कच्चा दूध

कच्चे दूध और कॉफी के मिक्सर से बहुत ही अच्छा स्क्रब तैयार हो जाता है जो हमारे स्क्रीन के लिए बहुत फायदे मंद ही अच्छा साबित होता है। इसके लिए आप को आधा कप कॉफी में कच्चा दूध मिला लेना है। इन दोनों को मिलाकर हल्के हाथ से 5 से 10 मिंट स्किन की मसाज करें। बाद में इसे नार्मल पानी से साफ करने से पहले कम से कम दस मिनट के लिए स्किन पर लगा रखे कच्चे दूध और कॉफी से बना ये स्क्रब आपकी स्किन पर एक नेचुरल ग्लो लाएगा।

DIY बॉडी स्क्रब (DIY Body Scrub ) शुगर और एलोवेरा जेल

एलोवेरा हमारी बॉडी के लिए बहुत अच्छा होता है यह एक नेचुरल क्लींजर है । इसके लिए आप को 4 चम्मच शुगर और अपने अनुसार एलोवेरा जेल मिला ले  एलोवेरा जेल आपको मार्केट में बहुत आसानी से मिल जाता है लेकिन घर पर तैयार किया हुआ एक डैम नेचुरल और ज्यादा बेहतर होगा।

इससे स्किन की सर्कुलर मोशन में कुछ देर तक मसाज करें. 15 मिनट बाद स्किन को ठन्डे पानी से साफ कर ले. महीने में 3 से चार बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं । ये आपकी स्किन से टैन को दूर करेगा। डेड स्किन से भी सेल्स को दूर करेगा। इससे आप का चेहरा काफी ग्लो करने लगेगा।

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Homepage

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

WhatsApp Group Join Now