दोगुने बराती लेकर आया दूल्हा, तो बरातियों को घेराबंदी कर दौड़ाकर लात-घूसों से पीटा

बरात में बरातियों की संख्या ज्यादा होने पर घरातियों और बरातियों मे हुई जोरदार (Barat me bavaal)बहस

बरात में मार कुटाई! दोगुने बराती लेकर आया दूल्हा, तो बरातियों की घेराबंदी कर दौड़ाकर लात-घूसों से पीटा आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की एसे बारात कभी नहीं देखी होंगी जी हा यह लखीमपुर खीरी के रमियाबेहड़ क्षेत्र के ग्राम लखाही में आई बरात में बरातियों की संख्या ज्यादा होने पर घरातियों और बरातियों मे हुई जोरदार बहस

जी हा यह मामला इतना बढ़ गया की पूछी ही मत, जिसमे वर-वधू पक्ष में कहासुनी इतनी ज्यादा बढ़ी कि मारपीट होने (Barat me bavaal) लगी और आरोप यह कि दुल्हन पक्ष के लोगों ने बरातियों को दौड़ा-दौड़ाकर कर लात घूसों से पीटा है। लेकिन पुलिस ने इन दोनों पक्षों में समझौता करा दिया।

यह भी पढे;-Realme का 5G स्मार्टफोन मिल रहा हें मात्र 6999 रूपये में लॉन्च 256Gb स्टोरेज और 8GB रैम

आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की शनिवार को गांव निवासी एक व्यक्ति की दो बेटियों की बरात एक ही दिन मे दो अलग-अलग क्षेत्र से आई थी। जी हा जिसमे एक बारात सिंगाही से आई थी तो वही दूसरी बरात जनपद बहराइच के थाना खैरी घाट के गांव से बरूही टपरी से आई थी।

जिसमे बताया जा रहा है की ग्रामीण के अनुसार, उसने लड़के पक्ष के लोगों से 60-60 बराती को लेकर आने की बात हुई थी। जिसमे यह बरात में दोगुने बराती आ गए और बरातियों की संख्या इतनी अधिक होने के बाद मे भी यह डाली में सामान बहुत ही कम लाए थे। जिसको लेकर दोनों पक्षों में जोरदार कहासुनी (Barat me bavaal) हो गई।

यह भी पढे;-अब टू व्हीलर की कीमत में मिलेगी टाटा की NEW कार देगी 315 किलोमीटर का माइलेज जानिये कीमत और फीचर्स

बरातियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा(Barat me bavaal)

यह मामला तो इतना बढ़ गया कि इन दोनों पक्षों में मारपीट भी होने लगी। और ये लड़की पक्ष के लोगों को पिटता देख गांव के ग्रामीणों में भी इतना आक्रोश फैल गया। जिसके बाद मे ग्रामीणों ने बरातियों को ही घेराबंदी करके एक-एक बराती को दौड़ाकर दौड़कर लात-घूसों (Barat me bavaal) से पीटा गया है।

आऊर इसकी सूचना के बाद मे डायल 112 पुलिस के साथ मे यह चौकी पुलिस इस मौके पर पहुंच गई और आक्रोशित ग्रामीणों को भी शांत कराया। जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में दोनों वर वधू पक्षों में समझौता करके निकाह संपन्न हुआ।जिसके बाद मे बरात की विदाई हुई।

यह भी पढे;-Airtel ने 38 करोड़ यूजर्स की मौज! 84 दिनों की वैलिडीटी के साथ रोजाना 3GB डाटा, देखे पूरी डिटेल्स

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment