एक साथ चार सिस्टम एक्टिव हुए भारी बारिश का अलर्ट,जानिये आपके शहर का हाल

मंगलवार से मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में ( Baarish ka Alart ) भारी बारिश होने की संभावना बताई जा रही है

 मौसम विभाग (Mansoon Update ) की जानकारी को लेकर भारी चक्रवात के प्रभाव के कारण मध्यप्रदेश के इंदौर सहित कई जिलों में भारी बारिश होने के साथ-साथ बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी किया गया है मौसम विभाग द्वारा मानसून को लेकर ताजा पूर्वानुमान ( Baarish ka Alart )जारी किए गए हैं  कहीं तेज बारिश है तो कहीं कम तो कहीं मौसम में बदलाव अलग-अलग जिलों में बारिश के नजारे अलग-अलग तरह से देखने को मिल रहे हैं

जानकारी के मुताबिक बताया गया कि मध्यप्रदेश में भारी बारिश होने के साथ-साथ चार वेदर सिस्टमो के एक्टिव होने का प्रभाव पड़ने वाला है ऐसी स्थिति में मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में तेज बारिश तो हो ही रही साथ हि आने वाले दिनों में बारिश के प्रभाव के साथ और अधिकतम बारिश मे तेज रफ्तार तथा पानी में ज्यादा बढ़ोतरी होने वाली है

एक साथ एक्टिव हुए चार सिस्टम भारी बारिश का अलर्ट  (Mp Mausam Samachar)

यही मानसूनी बारिश ( Mp Mausam Samachar ) के चलते मध्य प्रदेश के इंदौर ,उज्जैन, नर्मदा पुरम संभाग के जिलों में रविवार और सोमवार को तेज गरज और चमक के साथ भारी मात्रा में बारिश होने के प्रभाव जारी होने के संकेत दिए हैं साथ ही साथ भोपाल संभाग के जिलों में तेज बारिश  बौछार होने की संभावना इसके चलते मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है तथा मध्य प्रदेश के कई जिलों में अलग-अलग तरह से बारिश होने तथा मौसम में काफी बदलाव के सामने आ रहे है 

इसके साथ ही मौसम विभाग ( Baarish ka Alart ) ने रविवार को प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है भोपाल ,जबलपुर, ग्वालियर ,उज्जैन सहित 42 जिलों में कम तथा हल्की बारिश होने की चेतावनी जारी की गई जानकारी में बताया गया कि सोमवार को बंगाल की खाड़ी में एक नए कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है जिससे मंगलवार से मध्य प्रदेश के  अधिकतर जिलों में भारी बारिश होने की संभावना बताई जा रही है

एक सिस्टम एक्टिव (Weather  Alert)

 मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान  समय में प्रदेश मैं चक्रवाती हवाओं का घेरा बना हुआ है इसके अंतर्गत पूर्वी और पश्चिमी हवाएं दक्षिणी मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में मिल रही है मानसून द्रोणिका और वर्तमान में जैसलमेर दीशा अहमदाबाद सिवनी छत्तीसगढ़ से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी है

यह भी पढ़िये………इस दिन से फिर भरे जाएंगे लाडली बहना योजना From देखे

दक्षिणी पश्चिमी मध्य प्रदेश पर मानसून के चलते हवा के ऊपरी हिस्से में एक चक्रवात बना हुआ है हालांकि ओडीशा और उससे लगे आंध्र प्रदेश का बना कम दबाव का क्षेत्र कमजोर पड़ने लगा है लेकिन विदर्भ और उससे लगे छत्तीसगढ़ पर हवा के ऊपरी हिस्से में चक्रवात के रूप में फैला हुआ है बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग पर एक नया  चक्रवात बन गया है और एक पश्चिम विक्षोभ पाकिस्तान और उसके आसपास ट्रफ के रूप में बना है

इन जिलों में बारिश का अलर्ट (Mp Weather News)

 मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक मध्य प्रदेश के  नर्मदा पुरम बैतूल गुना और नरसिंहपुर मे भारी बारिश तो एक तरफा सीहोर हरदा इंदौर रतलाम मंदसौर और छिंदवाड़ा इन जिलों में गरज और चमक के साथ तेज बारिश होने के अलर्ट भी जारी किया है

वही भोपाल, विदिशा ,रायसेन, राजगढ़ ,बुरहानपुर, खंडवा ,खरगोन ,बड़वानी ,अलीराजपुर ,झाबुआ, धार ,उज्जैन, देवास ,शाजापुर, आगर-  मालवा, नीमच, अशोकनगर, शिवपुरी ,ग्वालियर, दतिया ,भिंड, मुरैना ,शिवपुर ,सिंगरौली, सीधी ,रीवा, सतना ,अनूपपुर, शहडोल, उमरिया ,डिंडोरी, कटनी ,जबलपुर ,सिवनी ,मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह ,सागर , छतरपुर ,टीकमगढ़ और निवाड़ी मैं मध्यम और कम बारिश की संभावना जारी की गई है

24 घंटे में कहां कितनी बारिश  (Mansoon Update )

मानसूनी बारिश को लेकर पिछले 24 घंटे की बात करें तो रविवार सुबह 8:30 बजे तक प्रदेश के धार जिले में 51,4 सीधी जिले में 44,6 नरसिंहपुर जिले में 42, इंदौर जिले में 42, उज्जैन जिले में 38, खरगोन जिले में 25,6 रतलाम और छिंदवाड़ा जिले में 24, जबलपुर जिले में  18,6 पचमढ़ी में 12,6

सिवनी जिले 9,8 सतना जिले में 8,7 शिवपुरी जिले में 8, गुना जिले में 7,8 टीकमगढ़ जिले में 7, उमरिया जिले में 6,7 दमोह जिले में 6, बैतूल और खजुराहो जिले में 5,4 नर्मदा पुरम  और मंडला जिले में 4, रायसेन जिले में 3,4 नव गांव जिले में 2,6 दतिया और खंडवा में 2, भोपाल और मलाजखंड जिले में 1,6 और सागर जिले में 1,4  मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई

यह भी पढ़िये………इस बार लाडली बहना योजना आवेदन भरने में भूल कर भी ना करे ये गलती वरना फिर नही नही मिलगे 1000 रूपये

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Homepage

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now