अयोध्या मंदिर रामलाला की आरती के पास बुकिंग शुरू, ऐसे करें आवेदन जानिये आरती का समय

अयोध्या मंदिर में आरती में शामिल होने पास बुकिंग (Ayodhya Ram Mandir Aarti Pass Booking) बनवाना चाहते हैं तो जानते हैं अयोध्या मंदिर में अयोध्या पास बुकिंग करने के लिए कुछ डिटेल जानकारी 

जैसे कि बात को सभी जान रहे हैं कि अयोध्या मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) की चर्चाएं चारों ओर फैल रही हैं लगभग अयोध्या मंदिर बनकर तैयार भी हो चुका है हिंदू धर्म के लिए अयोध्या शहर बहुत ही पावन स्थल माना जाता है इस मंदिर को बनाना कोई आम बात नहीं रही है दूर-दूर जगह से  अयोध्या मंदिर को बनाने के लिए 11 जगह से मिट्टी का इस्तेमाल किया गया है जो बड़ी ही पवित्र मानी गई है

राम मंदिर की नीव मे अर्पित की गई 11 जगहो की मिट्टी राम मंदिर के निर्माण के लिए देश के सभी पवित्र स्थानो से मंगाई गई इसके लिए दिन शुक्रवार को दिल्ली के पवित्र 11 स्थानो की मिट्टी पीतल के कलशो में भरकर अयोध्या भेजी गई और 5 अगस्त को मंदिर के निर्माण के लिए नीव में डाला गया इस पवित्र स्थल के निर्माण के लिए पवित्र जल का प्रयोग भी किया गयादेश की प्रमुख नदियों को भी एकत्रित किया गया उसे भी नीव में अर्पित किया गया

अयोध्या राम मंदिर ( Ayodhya Ram Mandir )

इन 11 जगह के नाम कुछ इस प्रकार हैं ,सिद्ध पीठ, कालकाजी,पांडव कालीन,पुराने किले के पास बने भैरव मंदिर,गुरुद्वारा ,शीशगंज,गौरी शंकर मंदिर चांदनी चौक श्री दिगंबर जैन लाल मंदिर,चांदनी चौक, हनुमान मंदिर,कनॉट प्लेस प्राचीन शिव नवग्रह मंदिर कनॉट प्लेस प्राचीन काली माता मंदिर,बांग्ला साहिब,श्री लक्ष्मी नारायण बिरला मंदिर,भगवान वाल्मीकि मंदिर ,मंदिर मार्ग और बद्री भगत,झंडेवालन मंदिर और करोल बाग शामिल है

जिसमें किसी भी शुभ कार्य करने से पहले हिंदू पवित्र जल जो की पृथ्वी माता को अर्पण करने के लिए एवं बनाए गए स्थल को और भी पवित्र करने के लिए निर्माण कार्य के लिए 5 लाख से कहीं ज्यादाहिंदू धर्म ने  आगे बढ़कर इस धर्म शीर्ष के मार्ग को प्रदर्शन किया है  लेकिन अब इस भव्य प्रतिष्ठित मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 कोहोने जा रहा है

अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir)

अयोध्या राम मंदिर ( Ayodhya Ram Mandir ) बनकर लगभग पूरा भी हो चुका है और अब इसके उद्घाटन के लिए जोरो से तैयारी की जा रही है जो की प्रेम प्रतिष्ठा के भक्तों के लिए यह राम दरबार हमेशा के लिए खोल दिया जाएगा

ऐसे में बड़ी जनसंख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठे होने की संभावना है जो की अयोध्या में राम भगवान की आरती में शामिल होकर पुण्य लाभ कमाने वाले हैं इसके लिए यूपी के अयोध्या मंदिर में आरती (Ayodhya Ram Mandir Aarti Pass Booking) पास लेने के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है

जिसके लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जनक बुकिंग कर रहे हैं बिना पास लिए श्रद्धालुओं को आरती में शामिल नहीं होने दिया जाएगा अगर आप भी यूपी के अयोध्या मंदिर में आरती में शामिल होने हेतु आरती पास बुकिंग बनवाना चाहते हैं तो जानते हैं अयोध्या मंदिर में अयोध्या पास बुकिंग (Ayodhya Ram Mandir Aarti Pass Booking) करने के लिए कुछ डिटेल जानकारी 

अयोध्या राम मंदिर आरती पास बुकिंग 2024 (Ayodhya Ram Mandir Aarti Pass Booking)

राम जन्मभूमि मंदिर में आरती पास लेने के लिए रामलाल (Ramlala) के अभिषेक समारोह 22 जनवरी से पहले गुरुवार से बुकिंग शुरू हो चुकी है रामलला मंदिर में तीन बार भगवान राम की आरती होती है रामलाल की सुबह के समय शृंगार आरती होती है दोपहर को भोग आरती होती है और शाम को संध्या आरती होती है

इन तीनों आर्तियो में वही श्रद्धालु जनक शामिल होंगे उनका पास बना हुआ है आरती में एक बार में ज्यादा से ज्यादा 30 लोग ही शामिल हो सकते हैं सुरक्षा के कारण आरती के लिए सीमित संख्या में भक्तों को पास देने की संख्या कम रखी गई है,

हालांकि आगे बढ़ती भक्तों की संख्या को देखते हुए बढ़ाया भी सकता है यह सेवा बिल्कुल निशुल्क होगी इस अयोध्या राम मंदिर के लिए सभी भक्त एक बराबर होंगे चाहे वह अमीर हो या फिर गरीब बड़ा हो छोटा हो या फिर बुजुर्ग यह सुविधा सभी के लिए समान रखी गई है

अयोध्या राम मंदिर पास बुकिंग (Ayodhya Ram Mandir Aarti Pass Booking) जानकारी

आर्टिकल का नाम.अयोध्या राम मंदिर आरती पास बुकिंग (Ayodhya Ram Mandir Aarti Pass Booking)
मंदिर का नाम.राम मंदिर
राज्यउत्तर प्रदेश
राम मंदिर स्थितअयोध्या
बुकिंग करने की प्रक्रिया.ऑनलाइन ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट.Https//srjbtkshetra.org

राम मंदिर में आरती का समय (Ayodhya Ram Mandir Aarti Timings)

राम मंदिर में तीन बार आरती होती है जिसका समय कुछ इस प्रकार है राम जन्मभूमि में रामलला की सुबह 6:30 श्रृंगार आरती होती है इसके अलावा दोपहर 12:00 भोग आरती की जाती है

वही शाम 7:30 बजे संध्या आरती होती है 7 दिनों तक चलेगा प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान राम लाल मंदिर की प्रतिष्ठा को लेकर 16 से 22 जनवरी तक कार्यक्रम होते रहेंगे 7 दिनों तक प्रतिष्ठा अनुष्ठानहोगा और इसी बीच प्रतिष्ठा रामलला नए मंदिर में भव्य स्वरूप में विराजमान होंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों 22 जनवरी को श्री राम लला के विग्रह की प्रतिष्ठाकी जाएगी प्राण प्रतिष्ठा से पहले सरयू जल से रामलला का अभिषेक होगा रामलला रामनगरी की पंचकोशी परिक्रमा करेंगे और अयोध्या के मंदिरों में दर्शन पूजा भी करेंगे

अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा शेड्यूल (Ayodhya Ram Mandir Pran Pratistha Schedule)

  • 16 जनवरी मंदिर ट्रस्ट की ओर से नियुक्ति यजमान की ओर से प्रायश्चित
  • 16 जनवरी सरयू नदी के तट पर दसविन स्नान
  • 16 जनवरी विष्णु पूजन और गोदान
  • 17 जनवरी रामलला मूर्ति के साथ अयोध्या भ्रमण  करेगी शोभायात्रा
  • 17 जनवरी मंगल कलश में सरयू का जल लेकर मंदिर पहुंचेंगे श्रद्धालु
  • 18 जनवरी गणेश अंबिका पूजन,वरुण पूजन मात्र का पूजन
  • 18 जनवरी ब्राह्मण वरण वा वस्तुु पूजन से विधिवत अनुष्ठान आरंभ
  • 19 जनवरी अग्नि स्थापना ,नवग्रह स्थापना और हवन
  • 20 जनवरी मंदिर के गर्भ ग्रह को सरयू के पवित्र जल से धोने के बाद वास्तु शांति और अन्ना दिवस होगा
  • 21 जनवरी 125 कलशो से दिव्य स्नान के बाद सैया धिवास कराया जाएगा
  • 22 जनवरी सुबह पूजन के बाद दोपहर के मृगशिरा नक्षत्र में रामलला के विग्रह की प्रतिष्ठा होगी

अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) आरती पास बुकिंग के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट

अयोध्या राम मंदिर (Ram Mandir Ayodhya) आरती पास बुकिंग ऑनलाइन कैसे करे

  • राम मंदिर में आरती पास प्राप्त करने के लिए आप ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं जानते हैं इस प्रक्रिया के बारे में
  • सबसे पहले आपको Shri Ram Janmabhoomi तीर्थ kshetra की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा
  • होम पेज पर आपको Click here Reserve your passes के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुलेगा
  • यहां पर आकर आपको महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए होंगे Jinhe आपको ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा
  • इसके लिए आपको आरती के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करना है
  • जैसे आपको आरती के लिए तिथि का चयन करना होगा
  • इसके बाद आपको आरती प्रकार में से श्रृंगार आरती भोग आरती संध्या आरती इनमें से किसी एक का चयन करना होगा
  • अंत में आपको श्रद्धालुओं की संख्या दर्ज करके Proceedके ऑप्शन पर क्लिक करना होगा

Ram Mandir Ayodhya आरती के लिए ऑफलाइन पास कैसे बनवाएं

आरती पास बनवाने के लिए चार आईडी में से जो की आधार कार्ड पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस और वॉटर आईडी कार्ड है इनमें से कोई भी एक आईडी दिखाकरपास बनवा सकते हैं

इसके लिए ऑफलाइन की सुविधा उपलब्ध है जो मंदिर के पास बने काउंटर पर जाकर लिया जा सकता है जिसके लिए आपको सरकार द्वारा जारी की गई आईडी कार्ड दिखाकर पास बुकिंग कर सकते हैं

क्योंकि बिना पास के आरती में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी तथा आपको ध्यान रखना होगा की जो भी id  आरती पास बुकिंग के समय दिखाई गई हो उसे श्रद्धालुओं को अपने पास संभाल कर रखना होगा ताकि पूछने पर बताया जा सके और आपको ढूंढने की आवश्यकता ना हो

यह भी पढिये……….DTH Free Channel List 2024 जारी 167 नये चैनल अपडेट यहां से चेक करो

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now