कच्ची शराब पर कड़ी कार्यवाही अंग्रेजी शराब पर कार्यवाही पहुंच से दूर…

आबकारी विभाग की अवैध शराब (Avaidh Sharaab) के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

Mp News :नरसिंहपुर जिले में अवैध शराब की बिक्री यूं तो आम हो चली है जिले का शायद ही ऐसा गांव होगा जहां पर आपको शराब ना मिले इन गांवों के आलम यह है कि यहां पर देसी शराब से लेकर अंग्रेजी शराब भी धड़ाधडल से बिक रही है और विभाग को इसकी भनक तक नहीं है

विभाग सिर्फ कार्यवाही दिखाने के लिए कच्ची शराब (Avaidh Sharaab ) बेचने वालों पर कार्यवाही कर देते हैं हाल ही में अवैध शराब संग्रहण परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत करेली और गाडरवारा में विभाग ने बड़ी कार्यवाही की है जहां पर कुछ बढ़िया मोहल्ले में डेविस देकर कार्यवाही के दौरान 94 लीटर हाथ भट्टी शराब के साथ-साथ 4820 किलो ग्राम महुआ लहान को जप्त किया

और आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत कार्यवाही की गई इस पूरी कार्यवाही में 8 अपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए एवं आरोपियों को गिरफ्तार का न्यायक्रमण पर जेल भेज दिया गया है और विभाग द्वारा जप्त महुआ लहान को नष्ट किया गया है

मध्य प्रदेश सरकारी कर्मचारियों के लिए सख्त हुए नियम! अब ये रहेगा सरकारी ऑफिस का टाइम

इस दौरान जप्त अवैध शराब को जप्त कर कार्यवाही की गई है इस पूरी कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी उमेश कुमार मिश्रा और बीएल उइके के साथ आबकारी उप निरीक्षक सतीश कुमार, सहित मुख्य आरक्षक ,आबकारी आरक्षक, आबकारी महिला आरक्षक और नगर सैनिक की टीम ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया

जिले में बिक रही अवैध शराब(Avaidh Sharaab ) पर नहीं है नजर

विभाग कच्ची शराब (Avaidh Sharaab ) माफियाओं पर तो कार्यवाही करने में कोई कोर का असर नहीं छोड़ते हैं मगर जिले के अधिकांश गांव में देसी विदेशी शराब जोड़ों पर बिक रही है इस और विभाग ध्यान नहीं देता जाहिर सी बात है अंदाजा लगाया जा सकता है

मौसम विभाग भविष्यवाणी से 48 घंटों मे इन राज्य जमकर बरसेंगे बादल

Whatsapp Channel को Follow करने के लिए Click करे

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment