Viral News: सांसद प्रतिनिधि और भापजा के मंडल अध्यक्ष का ,सटोरिये से पैसे के लेनदेन का आडियो वीडियो वायरल

नरसिंहपुर भाजपा चौगान मंडल अध्यक्ष और सांसद प्रतिनिधि के नाम से जाने जाते हैं भार्गव सटोरिये से पैसे के लेनदेन का (Audio Viral) आडियो वायरल

नरसिंहपुर जिले में सट्टे के कारोबार में बड़े नेता से सम्बंध रखने वालें चौगान भाजपा मंडल अध्यक्ष की सटोरिया से लेन देन की आडियो वायरल (Audio Viral) होने से नरसिंहपुर की राजनीति में आंधी मच गई है  भाजपा के चौगान मंडल अध्यक्ष (BJP Mandal President) और सांसद राव उदय प्रताप के खास माने वाले, सांसद प्रतिनिधि के क्षेत्र थानों में आऐ दिन चर्चाओं में तो रहते ही थे ,सूत्र बताते हैं Audio Viral आस पास के थानों के अंतर्गत होते अवैध कार्यो कि धरपकड़ के चलते सबसे पहले घंटी बजती थी तो लेन देन की कमीशन में हस्तक्षेप सबसे पहले इन बड़े नेता के खास गुर्गो का होता था।

नरसिंहपुर जिले में अवैध तरीके से अधाधुंध चल रहे सट्टे के कारोबार से जहां सामाजिक लोग परेशान हैं नये नौजवानों का भविष्य खतरे में हैं वही मिलीभगत से चल रहे अवैध कारोबार को बंद करने के लिऐ सामाजिक संस्थाओं ने भी अभी तक कदम नहीं उठाया हैं,सट्टे का अवैध कारोबार करने वालों को किसी का डर कैसे होगा जब सत्ते में बैठे लोग और बड़े नेता ही कमीशन में चल रहे हो ।

सबसे चर्चित रहने वाले , तेंदूखेड़ा का सट्टा माफियां हैं जहां करोड़ों का महिने का सट्टा लग रहा हैं जो खुलेआम कहता फिरता हैं कि भाजपा की सरकार है भाजपा के नेता हमारे आका हैं जिनको हम परमीशन देते है। इस बात की पुष्टि अब सोशल मीडिया social media में वायरल हो गई है फोनपे पर हुए लेन देन की स्क्रीनशॉट इस बात को प्रमाणित करती है कि इस तरह भाजपा के नेता सट्टे जैसे अवैध कार को बढ़ावा दे रहे हैं और सबका साथ सबका विकास के नारे पर किस तरह अपना खुद का विकास करने में लगे हुए हैं।

व्हाट्सएप कॉलिंग की वीडियो पर जहां पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है जानकारी के अनुसार सांसद प्रतिनिधि के तौर पर चौहान मंडल अध्यक्ष (BJP Mandal President) अशोक भार्गव और उनके अवैध सट्टा कारोबारी से बातचीत का ऑडियो वीडियो वायरल (Audio Viral) हुआ है इस बातचीत के दौरान सटोरिया जहां साईं खेड़ा चीचली और अन्य क्षेत्र से जुड़े स्थानों में सट्टा खिलाने और पैसे के लेनदेन की चर्चा व्हाट्सएप कॉलिंग की वीडियो में की जा रही है। अब सवाल यह उठता है कि जब भाजपा के नेता ही सट्टा जैसे अवैध कार्यों के संरक्षण करता बने हुए हैं तो जिले में अवैध काम कैसे बंद होंगे।

नरसिंहपुर जिले और राजनीति गलियारों में यह चर्चा आग की चरह फैल रही हैं वही यह देखना अब दिलचस्प होगा की संसदीय क्षेत्र के सांसद राव उदय प्रताप सिंह के द्वारा दिए गए दायित्व पर क्या चुटकी लेते हैं क्योंकि भार्गव बतौर सांसद प्रतिनिधि के तौर पर स्थानीय पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को सांसद प्रतिनिधि के नाम का हवाला देकर अवैध सट्टे का कारोबारियों के संरक्षण करता बने हुए हैं,जिससे भाजपा की छवि तो खराब हो ही रही है,लेकिन सांसद का नाम भी उपयोग में लिया जा रहा हैं। भाजपा में अगर इस तरह के नेताओं दायित्व दिया जा रहा है तो वह दिन दूर नहीं जब जिले में आगामी विधानसभा में हार का सामना ना करना पड़ जाए…………क्योंकि लोग दबी जबान से कह रहे हैं कि ऐसे ही संरक्षण करता भाजपा पार्टी को हराने का काम कर रहे हैं।

 गौरतलब हो कि भाजपा चौगान मंडल अध्यक्ष (BJP Mandal President) अशोक भार्गव सांसद राव उदय प्रताप के करीबी माने जाते है,जिनका विवादों से पुराना नाता हैं,जिससे इनके हौसले बुलंद हो गए हैं,आमजन में और सोशल मीडिया के साइटों पर भी इनकी सक्रियता काफी चर्चाओं में रहती हैं  अभी हाल ही कुछ दिन पूर्व नरसिंहपुर जिले में भाजपा 9 साल की उपलब्धियां गिनाते हुए सांसद राव उदय प्रताप (MP Rao Uday Pratap)और राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी और भाजपा जिला अध्यक्ष अभिलाष मिश्रा की मौजूदगी में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई थी जिसमें अशोक भार्गव भी मौजूद थे।

अगर इस तरह के आयोजन में ऐसे पदाधिकारी मौजूद होंगे तो भाजपा के कार्यक्रम में भी सवाल खड़े होंगे। सूत्र बताते हैं कि जातिगत समाज से ताल्लुक रखने वाले भाजपा जिला अध्यक्ष अभिलाष मिश्रा भी अशोक भार्गव के चाहते हैं। जिनकी कृपा से अशोक भार्गव पर कार्रवाई ना होना नामुमकिन माना जा रहा हैं। सोशल मीडिया (Audio Viral) में व्हाट्सएप कॉलिंग की वीडियो (Audio Viral) और फोनपे पर हुए लेनदेन की स्क्रीनशॉट पर जिले की जनता भाजपा पर चुटकी ले रही है.. और सोशल मीडिया की साइटों पर तरह तरह के भद्दे कमेंट किए जा रहे हैं। हालांकि समाचार लिखने पर जिले की कांग्रेस चुटकी ले रही है ? 

यह भी पढिये ……इन राज्यों में आएगा तूफान  IMD Update ने जारी की अपडेट

जाहिर सी बात है जिस प्रकार से सटोरिया और मंडल अध्यक्ष जिस तरीके से बात कर रहे हैं उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि नरसिंहपुर जिले में जुआ और सट्टा जमकर चरण चल रहा है बरहाल इस पूरे मामले में अब चर्चाएं गर्म है

नोट:- वायरल वीडियो आडियो और फोनपे पर हुए लेनदेन की हम पुष्टि हम नहीं करते

इनका कहना

यह पुराने रजिस्टर्ड सटोरिए हैं जुआ खिलाना सट्टा खिलाना अवैध कार्य करना इनका काम है पुलिस का एजेंट है भारतीय जनता पार्टी इन्हीं सटोरियों जुआरियों से भरी पड़ी है

संजय शर्मा विधायक तेंदूखेड़ा

भाजपा की सरकार शासन में रहकर दुरुपयोग कर रहे हैं इनके ऊपर कारवाही की जानी चाहिए अवैध कार्य करने वालों पर पुलिस को कार्यवाही करनी चाहिए

नरेंद्र राजपूत जिला अध्यक्ष कांग्रेश

इस मामले में हम जांच की जा रही है जानकारी इकट्ठा होने के बाद कार्यवाही की जाएगी सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में जुआ सट्टा बंद कराने के निर्देश भी दिए गए हैं

अमित कुमार पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर

इस मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष अभिलाष मिश्रा से संपर्क करने की कोशिस की गई मगर संपर्क नहीं हो पाया

यह भी पढिये ……Monsoon Update: मध्य प्रदेश में इस तारीख तक होगी मानसून की एंट्री

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Homepage

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now