जरा सी बारिस में ही बह गया अमृत सरोवर,भ्रष्टाचार में शामिल SDO सहित उपयंत्री

जनपद पंचायत के गांव कूटकुही का मामला अमृत सरोवर ( Amrit Sarovar 2 ) तालाब का निर्माण हुआ था अब कलेटर करेगी कार्यवाही

नरसिंहपुर जिले में अधिकारी और कर्मचारी किस तरह शासन को चूना लगाकर अपनी जेब भर रहे हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले साल निर्माण हुए लगभग 2400000 रुपए की लागत से बनाए गए अमृत सरोवर तालाब जरा सी बारिश में ही टूट गया अभी प्रदेश में मानसून सक्रिय हुआ है और बारिश भी हल्की-फुल्की हो रही है ऐसे में जरा सी बारिश में टूटा यह अमृत सरोवर ( Amrit Sarovar ) तालाब अपने आप में ही भ्रष्टाचार की कहानी कह रहा है

तस्वीरों को देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि अमृत सरोवर तालाब ( Amrit Sarovar ) मैं जब निर्माण हुआ उस समय इसकी गुणवत्ता को ध्यान में नहीं रखा गया जाहिर सी बात है गुणवत्ता नियंत्रण के लिए RES विभाग मॉनिटरिंग करता है मगर यहां पर कार्यपालन यंत्री RES विभाग एसडीओ जनपद पंचायत नरसिंहपुर और उपयंत्री द्वारा निर्माण के समय ध्यान नहीं दिया गया जिसके चलते जरा सी बारिश में यह तालाब टूट कर चकनाचूर हो गया

यह भी पढ़िये………किसानों के लिए ख़ुशी की खबर डीएपी हुआ इतना सस्ता जानिए क्या है नए रेट

नरसिंहपुर जनपद पंचायत के गांव कूटकूटी में इस तालाब को निर्माण किया गया था निर्माण के समय इसकी गुणवत्ता में लापरवाही की गई जिसके चलते शासन को लाखों रुपए का नुकसान हो गया और निर्माण में हुए भ्रष्टाचार उजागर हो गया

कौन-कौन अधिकारी करते हैं मॉनिटरिंग ( Amrit Sarovar 2 )

ग्राम  पंचायत के अंतर्गत किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य अगर हो रहे हैं तो कुछ निर्माण कार्यों में ग्राम पंचायत निर्माण एजेंसी होता है और कुछ निर्माण कार्यों में जिले का RES विभाग करता है अमृत सरोवर तालाब की निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत थी और मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी RES विभाग की थी

निर्माण के समय विभाग के कार्यपालन यंत्री जनपद पंचायत नरसिंहपुर के एसडीओ और उपयंत्री मॉनिटरिंग करते हैं मुख्य तौर पर उपयंत्री को निर्माण के समय मॉनिटरिंग की जवाबदारी ज्यादा होती है मगर यहां पर मॉनिटरिंग ना होने के चलते अमृत सरोवर ( Amrit Sarovar ) तालाब टूट गया

जिम्मेदारी से बच रहे अधिकारी

भ्रष्टाचार की बलि चढ़ाकर टूटे अमृत सरोवर तालाब के मामले में जब अधिकारियों से बात करनी चाही तो नरसिंहपुर जनपद में कार्यरत RES विभाग के एसडीओ मिश्रा जी फोन ही नहीं उठाते हैं और इस मामले में जब उपयंत्री से बात की गई तो उपयंत्री अग्रवाल साहब भी आश्चर्यचकित है कि यह इतनी जल्दी कैसे टूट गया  जाहिर सी बात है इस तालाब निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार तो हुआ है

कलेक्टर से कार्यवाही की उम्मीद

इस पूरे ( Amrit Sarovar ) मामले में नरसिंहपुर कलेक्टर से उम्मीद की जा रही है कि इस मामले की जांच करवाएं और दोषी पाए जाने वाले लापरवाह अधिकारी और कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए

यह भी पढ़िये………खुशखबरी इस तारीख को आयेगी किसान सम्मान निधि की 14 क़िस्त देखे

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Homepage

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now