वैष्णो देवी की यात्रा बनी मौत की यात्रा, बस और ट्रक की टक्कर मे एक परिवार के 7 लोगों ने तोड़ा दम

अंबाला में गुरुवार देर रात भीषण सड़क हादसा (Ambala Road Accident )मे मिनी बस जा टकराई ट्रक से

Ambala Road Accident वैष्णो देवी की यात्रा बनी मौत की यात्रा, बस और ट्रक की टक्कर मे एक परिवार के 7 लोगों ने तोड़ा दम अंबाला में गुरुवार देर रात भीषण सड़क हादसा मे मिनी बस जा टकराई ट्रक से यह आपको बता देते है की अंबाला-दिल्ली- जम्मू नेशनल हाइवे पर एक मिनी बस और ट्रक की भीषण टक्कर (Ambala Road Accident)हो गई। और इस हादसे मे सात लोगों की मौत हो गई जिसमे एक 6 माह की बच्ची भी शामिल थी जी हा और यह हादसे मे 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए है।

जिसके बाद मे यह घायलों का अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया, जी हा यह accident रात मे 1:30 बजे हुआ।जो की बहुत ही दर्दनाक था इस टक्कर Ambala Road Accidentमे वाहनों के बुरी तरह से परखच्चे भी उड़ गए।

यह भी पढे;-अब टू व्हीलर की कीमत में मिलेगी टाटा की NEW कार देगी 315 किलोमीटर का माइलेज जानिये कीमत और फीचर्स

यह हादसे के बाद (Ambala Road Accident)मे घायल वाहनों के अंदर ही फंस हुए थे। जिनको राहगीरों ने किसी भी तरह से निकाला और और उसके बाद मे मौके पर पहुंची पुलिस ने भी राहगीरों की सहायता से घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।

वैष्णो देवी जा रहे थे श्रद्धालु

इसकी जानकारी के अनुसार आपको बता देते है की यह हादसा अंबाला-दिल्ली नेशनल हाइवे पर हुआ। है जहा एक ट्रक ट्रेवलर (मिनी बस) से टकरा गया। जिसमे मौके पर ही सात लोगों ने दम तोड़ दिया,जबकि इस हादसे मे20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। जी हा जिसमे सभी श्रद्धालु जम्मू के कटड़ा वैष्णो देवी जा रहे थे।

घायलों की पहचान

इस भीषण Ambala Road Accident हादसे के समय मे बस मे कुल 27 लोग सवार हुए थे जो की बुलंदशहर और उत्तरप्रदेश से कटड़ा वैष्णो देवी की यात्रा के लिए जा रहे थे। जी हा और इस हादसे मे मृतकों में एक छह महीने की बच्ची और एक दंपती भी शामिल है।

जो की घायलों की पहचान ये बुलंदशहर निवासी 50 वर्षीय राजिंद्र और 37 वर्षीय कविता, 15 वर्षीय वंश, 20 वर्षीय सुमित और सोनीपत के जखोली निवासी 40 सरोज, दिल्ली के मगुलपुरी निवासी 15 वर्षीय नवीन, 50 वर्षीय लालता प्रसाद और मुगलपुरी निवासी 42 वर्षीय अनुराधा, बुलंदशहर के टकोर निवासी 23 वर्षीय शिवानी, बेटा 4 वर्षीय आदर्श, यूपी में धनकौर के पास जमालपुर निवासी राधिका, धीरज बुरी तरह से घायल हो गए है।

यह भी पढे;-OnePlus के लिए आफत बनेगा Motorola का धांसू स्मार्टफोन, टकाटक कैमरा क्वालिटी से लड़कियों को करेगा दीवाना

इन्होंने तोड़ा हादसे में दम

आपको यह बता देते है की इस हादसे मे सोनीपत के जखोली निवासी विनोद जिसकी आयु (52) और यूपी के बुलंदशहर ककौड़ के मनोज जो की (42), यूपी के हसनपुर के बुजुर्ग महेर चंद, यूपी के ककौड़ निवासी 46 वर्षीय सतबीर और छह माह की बच्ची के साथ मे एक दंपति की मौके पर ही Ambala Road Accident मे मौत हो गई.

घायलों का चल रहा इलाज

Ambala Road Accident में घायल हुए व्यक्तियों को मोहड़ा के पास मे स्थित एक आदेश अस्पताल और अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है। और इन घायलों में भी दो-तीन व्यक्तियों की स्थिति बहुत ही गंभीर रूप से बनी हुई है।

यह भी पढे;-Ayushman bharat yojana मुफ़्त उपचार जाने कैसे उठाए 5 लाख तक मुफ्त इलाज का फायदा

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment