आपके आधार कार्ड से कितने सिम चालू है जानिए

आधार कार्ड में कितनी सिम एक्टिव है ( Aadhar Card se Kitne Sim Chalu Hai ) कैसे पता करें कि कितनी सिम चालू  है

Aadhar Sim Check:आज के समय में मोबाइल सिम कार्ड बहुत ही सस्ता बिक रहा है इतना ही नहीं सकती सिम के साथ बैलेंस भी महीने भर का फ्री मिलता है  इससे लोगों के लिए कुछ सुविधाएं ज्यादा ही मिल जाती है तथा लोगों की सोच के अनुसार कहा जाए तो पुरानी सिम मैं बैलेंस ना डलवा कर नई सिम ही खरीद लेते हैं और निरंतर ही  यह प्रक्रिया चलते रहती है तथा सिम खरीदने हेतु आपको अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी देना होगा जिससे यह पता चल सके कि आप भारत के नागरिक हैं आधार कार्ड पहचान के रूप में माना जाता है और आधार कार्ड की जरूरत हर छोटी से छोटी चीजों को लेकर लगती है

चाहे वह लोन हो या बैंक या किसी जॉब को लेकर स्कूल स्कॉलरशिप हर जगह तो यह प्रक्रिया आधार कार्ड के बिना मुमकिन नहीं है आधार कार्ड के बिना कुछ भी संभव नहीं है आधार कार्ड के द्वारा आप सिम खरीद सकते हैं (Aadhar Sim Check) पहले ऐसा हुआ करता था कि बिन आधार कार्ड के फर्जी सिम लोग यूज़ किया करते थे ऐसे हर तरफ से नुकसान ही नुकसान होता था फर्जी सिम यूज करने से पता ही नहीं चल पाता था की यह सिम किसके नाम की है कौन है कहां से है ऐसे  दौर पर कई प्रकार के फ्रॉड होते हैं

 जो आगे चलकर परेशानी का कारण बन जाता था इसके दौरान अब आधार कार्ड नहीं तो सिम नहीं ऐसा हो गया है जैसे फर्जी काम बंद हो जाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ है  फर्जी काम अभी चल हि  रहे हैं. आधार कार्ड के द्वारा सिम खरीदी जाती है ( Aadhar Card se Kitne Sim Chalu Hai ) इससे आपको पता चलेगा की आपका सिम किसके पास है कौन यूज कर रहा है आपकी जानकारी को बता दें कि आपके एक आधार कार्ड पर सिर्फ 9 मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होते हैं

आज के समय मे  सिम को लेकर बहुत ही फ्रॉड होते नजर आ रहे हैं ( Aadhar Sim Check ) ऑनलाइन में ज्यादातर ऐसे मामले सामने होते नजर आ रहे हैं जो किसी भी जॉब ऑनलाइन को लेकर ज्यादातर पैसे लूटने की मांग की जाती है कई नागरिक इस धोखाधड़ी से वंचित नहीं है इसलिए उनके साथ ऐसे मामले सामने आ जाते हैं और गरीब लोगों को इसकी भरपाई करना पड़ता है और फिर ऐसे लोगों को पता भी नहीं चल पाता क्योंकि उनका सिम आधार से लिंक नहीं होता और फर्जी सिम इस्तेमाल करते हैं

(Aadhar Sim Check) कई बार ऐसे केश  सामने आते हैं कि रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का इस्तेमाल भी गलत तरीके से किया जाता है इसके लिए आपको अनजान लोगों को जिसको आप जानते नहीं  उनको आधार की फोटो कॉपी देने से बचें तथा सतर्क रहें क्योंकि आपकी आधार कार्ड से  सिम लेकर गलत यूज़ किया जा सकता है जो आपके नाम की सिम यूज कर रहा है पकड़े जाने पर वह नहीं बल्कि आपके आधार कार्ड द्वारा आपका नाम आएगा इससे आप बड़ी मुश्किल में फंस सकते केंद्र एक आधार कार्ड से कितने सिम यूज किए जा सकते हैं यह जानते हैं

एक आधार कार्ड से कितने सिम ले सकते हैं ( Aadhar Card se Kitne Sim Chalu Hai )

कई बार ऐसा हो जाता है कि आपका फोन चोरी हो गया है या गुम हो गया है तो इसके कारण सिम भी चली जाती है और इससे मोबाइल के साथ जो सिम जाता है उसके कारण ज्यादा दिक्कत हो जाती है क्योंकि आपके मोबाइल मैं कम तथा सिम मैं ज्यादातर नंबर सेव रहते हैं और कारण आपको ज्यादातर परेशानी होती है  जरूरी नंबर  हि खो जाते हैं तब आप आपके मोबाइल लेने  साथ साथ सिम् भी लेना पड़ता है और नई सिम खरीदने हेतु काफी समय और बहुत सी नई  प्रक्रिया शुरू की गई थी

जिससे  सिम खरीदने में  भी दिक्कत होती है कहीं फिंगर लगाना तो कहीं आधार कार्ड की फोटो कॉपी तो फोटो लेना तब जाकर आपको सिम प्राप्त होता है और इसके बावजूद भी 24 घंटे से अधिक सिम चालू होने में लग जाते हैं लेकिन अब मुश्किलों का दौर खत्म सा होता जा रहा है अब ऐसा नहीं है अब आपको सिम लेने के लिए बस आधार कार्ड की जरूरत होती है आधार कार्ड द्वारा ही आप प्राप्त कर सकते कें आधार कार्ड द्वारा आपका सिम तुरंत एक्टिवेट होकर  मिल जाता है  लेकिन शायद एक बात से आप नहीं जानते होंगे कि एक आधार कार्ड से आप कितने सिम खरीद सकते हैं

एक आधार से आप कितने सिम खरीद सकते हैं (Aadhar Card se Kitne Sim Chalu Hai)

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के अनुसार एक आधार कार्ड पर आप 18 सिम खरीद सकते हैं इससे पहले आप ट्राई के नियमों के मुताबिक आप एक आधार कार्ड पर 9 सिम खरीद सकते थे लेकिन अब इस संख्या को दोगुनी कर दी गई है वह इसलिए क्योंकि जो बिजनेसमैन होते हैं

यह भी पढिये ……सीनियर सिटीजन कार्ड कैसे बनवाएं जानिये कार्ड से मिलने बाली सुविधाएं और फायदे

उन्हें बिजनेस के दौरान अलग-अलग नंबर और परिवार को लेकर अलग नंबर लेना होता है ताकि परिवार और काम दोनों अपनी जगह पर अलग हो और किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप ना हो  इसलिए ऐसे बिजनेसमैन के लिए  ज्यादा सिम की आवश्यकता होती है. ऐसे लोगों के लिए यह संख्या बढ़ाई गई है

कैसे पता करें कि कितनी सिम एक्टिव है ( Aadhar Card se Kitne Sim Chalu Hai Kaise Pata Kare )

  • इसके ( Aadhar Card se Kitne Sim Chalu Hai ) लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर www.tafcop.dgtelecom.gov.in
  • इसके बाद आपके सामने आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा
  • इसके बाद अपने होमपेज कर आधार नंबर दर्ज करें तब आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा जिसे यहां दर्ज करना होगा
  • अब आपको ओटीपी फील करते ही आपके सामने आधार से लिंक सिम की लिस्ट ओपन हो जाएगी
  • अब आप आसानी से आधार कार्ड से चालू सिम चेक कर सकते हैं
  • अगर आप नंबर का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो आप रिपोर्ट भी सबमिट कर सकते हैं

फर्जी सिम का रिपोर्ट कैसे करें ( Aadhar Sim Check )

  • अपना ओटीपी वेरीफाई करने के बाद आपके सामने आप के आधार कार्ड पर कितनी सिम चालू है इसकी  जानकारी खुलकर आ जाएगी
  • इसके बाद में वहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे
  • आप जो भी सिम का उपयोग नहीं करना चाहते हैं या फिर जो सिम आपको लगता है फर्जी है तो इसका चयन करना होगा
  • Aadhar Sim Check इसके बाद में आपको रिपोर्ट पर क्लिक करना होगा इसके बाद मे आपकी वह सिम को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा

यह भी पढिये ……टोल की रसीद को अब मत फेकना,मुसीबत में बड़े काम आती है,फ्री में मिलती है ये 5 सुविधाएं जानिये

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Homepage

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now