MP News : आपस में जमकर लड़े काग्रेसी पार्षद,इस नगर पालिका में हुआ जमकर हंगामा,जानिए वजह
परिषद में का काम करिए। आपके निजी रिश्ते घर जाकर निभाना चाहिए।विपक्ष को अपना काम करना है।

- सड़क मंजूर होने पर बजट सत्र
- सड़क बनाने की बात पर हमने उनका स्वागत
- नेता प्रतिपक्ष योगेश प्रजापति से बहस
- पूर्व नियोजित तरीके से स्वागत की योजना
MP News : नीमच नगर पालिका परिषद के बजट सत्र में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ है। पुरानी नगर पालिका स्थित सभा कक्ष में बैठक के दौरान कांग्रेस पार्षदों के बीच हाथापाई हो गई है।अन्य पार्षदों ने बीच में आकर बचाव करने की कोशिश करी।किसी तरह मामला शांत कराया गया है।इधर, हंगामे के बीच सत्तारूढ़ भाजपा ने बहुमत के आधार पर बजट को सभी की सहमति से पारित कर दिया गया है।नेता प्रतिपक्ष योगेश प्रजापति से बहस करने लगे। कुछ देर में दोनों हाथापाई पर उतर आए।
सड़क मंजूर होने पर बजट सत्र
विवाद की स्थिति तब बन गई जब इंदिरा नगर की पार्षद सुमित्रा मुकेश पोरवाल ने अपने वार्ड में सड़क मंजूर होने पर बजट सत्र के दौरान ही नगर पालिका अध्यक्ष का स्वागत करना चाहा। इस पर नेता प्रतिपक्ष योगेश प्रजापति की तरफ़ से अप्पति जताई गई है।
सड़क बनाने की बात पर हमने उनका स्वागत
कांग्रेस पार्षद सुमित्रा मुकेश पोरवाल ने इस संबंध में कहा कि जीतने के बाद जनप्रतिनिधि सबका होता है। दुर्गा लाल पार्षद के वार्ड में सड़क बनाने की बात पर हमने उनका स्वागत किया था, मगर नेता प्रतिपक्ष योगेश प्रजापति ज़बरदस्ती कर रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष योगेश प्रजापति से बहस
उनका मानना है कि हम विपक्ष में हैं। हमें अपनी भूमिका का निर्वाह करना होगा। स्वागत करना है तो बजट सत्र के बाद व्यक्तिगत रूप से कर सकते है।इस बीच कांग्रेस पार्षद हरगोविंद दीवान ने सुमित्रा पोरवाल का समर्थन करते हुए नेता प्रतिपक्ष योगेश प्रजापति से बहस करने लगे। कुछ देर में दोनों हाथापाई पर उतर आए।
पूर्व नियोजित तरीके से स्वागत की योजना
नेता प्रतिपक्ष योगेश प्रजापति ने कहा है कि नगर पालिका अध्यक्ष ने हमारी एक महिला पार्षद से पूर्व नियोजित तरीके से स्वागत की योजना ही बनाई थी।तो इस पर कांग्रेसी पार्षदों ने ऑब्जेक्शन लिया। उनका कहना है कि परिषद में का काम करिए। आपके निजी रिश्ते घर जाकर निभाना चाहिए।विपक्ष को अपना काम करना है।
ये भी पढ़े:-Katni News : रेलवे ट्रैक पर प्रेमी जोड़े की दर्दनाक कहानी: परिवार की नाराजगी बनी मौत की वजह?