कोई एक-दो नहीं…पूरे 50 से ज्यादा गौवंश के हत्या से क्षेत्र मे फैली सनसनी

जिले के धनौरा थाना(50 Cows Dead Body) क्षेत्र के गांव पिंडरई के पास मे यह वैनगंगा नदी में मिले गौवंश के शव

यह मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से सबसे बड़ी खबर निकल के सामने आई है। जी हा और यह धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से यह (50 Cows Dead Body)कुछ लोगों ने 50 से अधिक गोवंशों की निर्मम हत्या कर दी और उनके यह शवों को शहर के नदी-तालाबों के पास फेंक दिया। जिस घटना के बाद मे यह इलाके में तनाव के हालात भी बन गए हैं।

यह भी पढे;-एमपी बोर्ड 10वीं का यहां से कीजिए डायरेक्ट चेक

जिसमे घटना की जानकारी मिलते ही सिवनी कलेक्टर और एसपी ने खुद मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला है। और उसके साथ(50 Cows Dead Body) ही, मामले की जांच शुरु कर दी गई है।आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह जिले के धनौरा थाना, पलारी पुलिस चौकी और धूमा थाना क्षेत्र में अब तक के कुल कोई एक दो नहीं बल्कि यह 50 मवेशियों के शव मिल चुके हैं।

जी हा और यह गुरुवार को कलेक्टर क्षितिज(50 Cows Dead Body) सिंघल और एसपी राकेश कुमार सिंह ने भी मौके पर पहुंच कर के जांच की। और यह मामले में थानों में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मे यह हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश को भी शुरू कर दिया है। जिसमे जानकारी के मुताबित बताया जा रहा है

की यह पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ (50 Cows Dead Body)भी शुरू कर दी है। जिसमे पुलिस अधिकारियों का यह कहना है कि अब वह जल्द ही घटना को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गुरुवार को भी मिले मवेशियों के शव

यह जिले के धनौरा थाना क्षेत्र के गांव पिंडरई के (50 Cows Dead Body)पास मे यह वैनगंगा नदी में बुधवार की शाम को 14 और पलारी पुलिस चौकी क्षेत्र में यह 4 मवेशी मृत मिले थे। जहा पर मौके पर ही पशु चिकित्सक से पोस्टमार्टम कराने के बाद मे यह पुलिस ने मवेशियों के शवों काे दफनाने की कार्रवाई भी की थी।

यह भी पढे;-PM मोदी का महिला से अनोखा रिश्ता!पीएम के साथ खंडहर मे गाइड बनी ये महिला जाने कौन?

और वहीं गुरुवार को भी इस क्षेत्र में मवेशियों के 4 शव को वैनगंगा नदी में उतराते मिले हैं। जो की तेज वर्षा होने के वजह से दोपहर तक के इन मवेशियों को नदी से नहीं निकाला जा सका था। और यह मौके पर (50 Cows Dead Body)धनौरा थाना के साथ मे पलारी पुलिस चौकी का पुलिस बल भी तैनात है। इटनाभी नहीं बल्कि वहीं गांव के ग्रामीण भी मौके पर एकत्रित हैं।

धूमा क्षेत्र के जंगल में मिले 28 मवेशियों के शव

यह जिले के धूमा थाना क्षेत्र के गरघटिया और ककरतला के बीच मे यह जंगल में 28 मवेशियों के शव मिलने का मामला (50 Cows Dead Body)भी सामने आया है। जी हा और यहां मिले मवेशियों के सिर में धारदार हथियार से वार करके इसको मारा गया है।

जिसमे मवेशियों के शव लगभग से 2 से 3 दिन पुराने बताए जा रहे हैं। यह मृत मिले इन मवेशियों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद मे दफनाने की कार्रवाई की है।

मामला दर्ज, पूछताछ जारी

आपको यह घटन की जानकारी के लिए बता देते है की यह जिले के धूमा और धनौरा थाना के साथ मे यह पलारी पुलिस चौकी (50 Cows Dead Body)में मवेशियों को मारकर के फेंकने वाले अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मे मामला को दर्ज कर के जांच की भी शुरू कर दी गई है।

जी हा जिसमे वहीं संदिग्धों को हिरासत में लेकर के पूछताछ भी जारी है। और यह इधर संबंधित क्षेत्र के लोगों ने भी ज्ञापन देकर के घटना (50 Cows Dead Body)को अंजाम देने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़कर के कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग की है।

यह भी पढे;-तूफ़ानी स्पीड से या रहा एमपी मे प्री-मानसून! मौसम विभाग किया अलर्ट, जाने कहा कितनी हो रही बारिश

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Telegram  / facebook / WhatApp/kooapp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment