15 से 18 वर्ष तक के किशोरों का करवायें शतप्रतिशत कोविड टीकाकरण

नरसिंहपुर, कलेक्टर रोहित सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर बताया कि जिले में 15 से 18 वर्ष तक की आयु के किशोरों को कोविड वैक्सीन लगाई जानी है।

शासन द्वारा जिले को 69 हजार किशोरों को कोविड वैक्सीन लगाने का लक्ष्य दिया गया है। इसमें से 75 प्रतिशत किशोरों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। आगामी 16 जनवरी तक शतप्रतिशत लक्षित किशोरों को वैक्सीन लगाई जाना है।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री मनोज ठाकुर, सभी एसडीएम, सीएमएचओ डॉ. एके जैन, सिविल सर्जन डॉ. अनीता अग्रवाल, सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, बीएमओ, सभी जनपद पंचायतों के सीईओ, नोडल अधिकारी और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार 31 जनवरी तक कक्षा एक से कक्षा 12 वीं तक के सभी शासकीय एवं अशासकीय शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। इसके अलावा शाला त्यागी बच्चों को भी कोविड की वैक्सीन लगवानी है। अत: इसे चुनौती के रूप में लेकर आगामी तीन दिनों में यह पूर्ण करें। इसके लिए सभी सीईओ जनपद पंचायत ग्रामीण एवं सभी सीएमओ शहरी क्षेत्र में यह सर्टिफिकेट 16 जनवरी तक प्रस्तुत करेंगे कि इस उम्र के सभी बच्चों का शतप्रतिशत टीकाकरण किया जा चुका है।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि फ्रंट लाइन वर्कर्स, हेल्थ केयर वर्कर्स जिन्हें बूस्टर डोज लगना है, वह भी बूस्टर डोज लगवायें। सभी संबंधित जिला प्रमुख इस आशय का प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करेंगे कि उनके अधिकारी- कर्मचारियों ने बूस्टर डोज लगवा लिया है। इसके अलावा कोविड टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत जिला अधिकारियों द्वारा क्लस्टर बनाकर ग्राम पंचायतों का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी अपनी- अपनी ग्राम पंचायतों में 15 से 18 वर्ष तक की आयु के किशोरों को वैक्सीन लगवाई जाने पर प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करेंगे।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले में कोविड सैम्पलिंग बढ़ाई जावे। इसके लिए नरसिंहपुर, गोटेगांव, करेली, गाडरवारा रेलवे स्टेशन पर वैक्सीनेशन एवं सैम्पलिंग कार्य सुनिश्चित किया जाये। सभी फीवर क्लीनिक सक्रिय रहें। रोको- टोको अभियान के तहत कार्रवाई की जाये। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाये। मास्क नहीं लगाने वाले व्यक्तियों, प्रतिष्ठान संचालकों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें। सभी सीएमओ नगरीय निकायों में सफाई वाहनों के माध्यम से कोरोना संबंधी जागरूकता संदेश का व्यापक प्रचार- प्रसार करें।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now