हथियारबंद डकैत घुसे थे खदान में पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

WhatsApp Channel Join Now

राजेश भाटिया बैतूल

बैतूल जिले में कोयला कंपनी डब्ल्यूसीएल की पाथाखेड़ा तवा वन कोयला खदान पर बीते रविवार की रात हथियारबंद डकैतों ने हमला कर दिया। इस हमले में चार सुरक्षा गार्ड घायल हुए है।
जिनमे एक गंभीर है। जबकि बाकी तीन को मामूली चोट आई है। इस हमले के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर छह चोरों को गिरफ्तार किया है।

Telegram Group Join Now

 

बताया जा रहा है कि रविवार देर रात 15-16 हथियारों से लैस चोर तवा वन खदान में  चोरी की नियत से घुसे थे। इसी दौरान उनका सामना सुरक्षा कर्मियों से हो गया ।जहां हुई मुठभेड़ में चार सुरक्षा कर्मी घायल हो गए। इस घटना के बाद पुलिस  के पचास से ज्यादा जवानों  ने खदान की घेराबंदी कर दी। ।

आज सुबह वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियो में से छह को में  गिरफ्तार किया गया है। पिछले 20 और 21 नवम्बर की दरम्यानी रात भी  सारणी वन खदान में करीब 60 से ज्यादा बदमाशो ने बड़ा हमला कर लाखो रु के स्क्रैप की लूट की थी। इस इलाके में डब्ल्यू सी एल की  सारणी , शोभापुर ,पीके वन,पीके टू बन्द हो गयी है। इन्ही खदानों को बदमाश निशाना बना रहे है।

WhatsApp Group Join Now