पुरानी रंजिश में सरपंच को फंसाने की साजिश रचने वाले हुई की पुलिस से शिकायत

गौरीशंकर लोधी तेंदुखेड़ा

नरसिंहपुर तेंदुखेड़ा ग्राम पंचायत पड़रिया के अजय सिंह ने आज तेंदूखेड़ा थाने में एक शिकायती आवेदन दिया है

क्या है शिकायत

शिकायतकर्ता अजय सिंह लोधी ग्राम पड़रिया ने पुलिस को बताया है कि मेरी मां जो कि बुर्जुग है लगभग 75 वर्ष की है जो ग्राम की सरपंच है। ग्राम निवासी किशोर कश्यप बल्द भबूत सिंह कश्यप मेरे परिवार से रंजिश रखता है।

जिसकी वजह यह है कि वर्ष 2016 में किशोर द्वारा ग्राम में की गई एक गलत हरकत के कारण लोगों ने किशोर की पिटाई कर दी थी और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिससे किशोर उस घटना का बदला लेने की भावना से मेरे परिवार को झूठे मामले में फंसाने और सोशल मीडिया के जरिये परिवार को खासकर मेरी माँ जो ग्राम सरपंच है उनकी छबि को खराब करने निरंतर साजिश रच रहा है और लोगों को बरगला रहा है।

जिसका प्रमाण एक ऑडियो मेरे पास उपलब्ध है जिसमें वह ग्राम के किसी व्यक्ति से सरपंच अर्थात् मेरी माँ को झूठे प्रकरण में फसवाने दबाव बनाकर प्रेरित कर रहा है। किशोर कश्यप आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है इसलिये आशंका है कि उसके द्वारा कभी भी मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ कोई झूठी साजिश रचकर फसाया जा सकता है।
इसलिये तत्सम्बंध में उचित कार्यवाही की जाए साथ ही किशोर अथवा किसी अन्य के द्वारा मेरे और परिवार के खिलाफ कोई शिकायत की जाए तो उसकी सूक्ष्मता से जाँच कर सत्यता जाँची जाए। किशोर द्वारा की जा रही साजिश और प्रमाण के आधार पर उचित कार्यवाही की जाए।

 

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now