जिले में भाई चारे की परपंरा को बिगड़ने ना दे। रोहित पटेल

WhatsApp Channel Join Now

नरसिहपुर विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस नरसिंहपुर के रोहित पटेल का कहा है कि
कल युवा कांग्रेस करेली के आयोजन में किसी भी प्रकार का ध्वज नहीं जलाया गया… भगवा ध्वज जितना अन्य पार्टी को प्यारा है उतना हम सभी को भी है… किसी कार्यकर्ता द्वारा अति उत्साह में कपड़ा जला दिया गया… हमारा उद्देश्य किसी भी धर्म का अपमान करना नहीं है.. राजनीतिक पार्टी के मित्रो से निवेदन है जिले में भाई चारे की परपंरा को बिगड़ने ना दे।

क्या था मामला

करेली में सोमवार को बरमान चौराहा पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा भाजपा का पुतला दहन किया था। पुतला दहन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भगवा गमछा भी जलाया गया । जिससे करेली में हिंदू संगठनो में आक्रोश है। अखिल विश्व हिंदू एकता मंच ने करेली थाने में ज्ञापन दिया ज्ञापन में कहा गया है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भगवा गमछा जलाया जिससे हिंदू धर्म की आस्था को ठेस पहुंची है जिसका संगठन विरोध करता है एवं ऐसे कार्यकर्ताओं पर कानूनी कार्यवाही हो और कार्यकर्ता इस कृत्य के लिए माफी मांगे। अखिल विश्व हिंदू एकता मंच के नरसिंहपुर जिला प्रवक्ता विमलेश शर्मा जी एवम करेली नगर अध्यक्ष राजा गोस्वामी ने बताया कि किसी भी पार्टी का विरोध प्रदर्शन होता है तो इससे हमें कोई मतलब नहीं परंतु आप उस विरोध को पार्टी तक ही सीमित रखे उस विरोध में हम अपने धर्म का अपमान बिलकुल नहीं सहेंगे।संगठन ने करेली थाना में ज्ञापन दिया है

WhatsApp Group Join Now