चलो आज मानव से फरिश्ते बन जाएं आज पक्षी की प्यास बुजाएं…. स्वयंसेवकों ने लिया पक्षियों के संरक्षण का संकल्प

 

राष्ट्रीय सेवा योजना तथा नेहरू युवा केंद्र के तत्वधान में शासकीय ठाकुर निरंजन सिंह महाविद्यालय मैं तथा महाविद्यालय के आसपास मैं जल पात्र लगाए गए चिड़ियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था की गई।

बेजुबान पक्षियों को बचाने उनके जीवन के संरक्षण के उद्देश्य विभिन्न स्थानों पर सकोरे बांधे गए सकोरो को सजाया एवं रंग से रंग ते हुए दीया सकारात्मक संकेत स्वयंसेवकों सकोरो को ना केवल पेड़ों से बांधा बल्कि उनको विभिन्न रंगों से रंग ते हुए उनको सुंदर बनाया और स्वयंसेवकों ने यह कहा की जैसे अपने घर को सुंदर एवं मनमोहक रूप से सुसज्जित करते हैं ।

उसी प्रकार हम पक्षियों के लिए भी जल पात्र को सुंदर रूप से सजा पर लगाएंगे आसपास के जन वासियों को भी स्वयंसेवकों ने समझाया की पक्षियों के लिए सकोरे लगाएं इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी आदरणीय डॉक्टर महेश जयसवाल, आदरणीय सर सचिन तिवारी आदरणीय मैम एकता उपाध्याय डॉक्टर रुकमणी शिल्पा चौक से सचिन उमरी एवं गणेश प्रजापति, रोहित यादव ,अभिषेक साहू, दल नायक प्रशांत पटेल ,राजेश पटेल, राजकुमार पटेल ,श्री राम मेहरा, शुभम, संदीप प्रदीप आकाश श्रद्धा दुबे कुसुम रेशमा तथा रितु परसवार उपस्थित रहे

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now