कोरोना गाइड लाइन के उल्लंघन की शिकायत पर प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस

नरसिंहपुर कोरोना गाइड लाइन के उल्लंघन की शिकायत पर अनुविभागीय दंडाधिकारी नरसिंहपुर श्री राजेश शाह ने प्राचार्य चावरा विद्यापीठ ग्राम खैरी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। प्राचार्य को समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर एक पक्षीय दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

उल्लेखनीय है कि छात्र- छात्राओं के पालकों द्वारा मौखिक रूप से शिकायत की गई है कि चावरा विद्यापीठ के कुछ शिक्षक एवं छात्र कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। इस तथ्य को प्राचार्य द्वारा छुपाया गया है और चावरा विद्यापीठ के भवन को सेनेटाइज भी नहीं कराया गया है। इस कारण से छात्रों के जीवन पर संकट को देखते हुए प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

कारण बताओ नोटिस में कहा गया है कि क्यों न प्राचार्य के विरूद्ध राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन नियमों, राज्य शासन की गाइड लाइन व जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी धारा 144 के आदेश का पालन नहीं किये जाने के कारण भारतीय दंडविधान की धारा 188 की कार्रवाई की जाये।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now