विधायक ने क्षेत्र में अमन चैन,शांति,खुशहाली के लिए निकाली कांवड़ यात्रा

विधायक संजय शर्मा के ककरा घाट से गाडरवाड़ा स्थित शिवधाम डमरुघाटी तक विशाल कांवड़ यात्रा निकाली

श्रावण मास के आखिरी सोमवार को तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय शर्मा के द्वारा पुण्य सलिला मां नर्मदा के पावन तट ककरा घाट से गाडरवाड़ा स्थित शिवधाम डमरुघाटी तक विशाल कांवड़ यात्रा निकाली ।
जिसमें क्षेत्र के सभी वर्गों के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

मां नर्मदा की पूजन अर्चन के साथ प्रारंभ की गई इस यात्रा में विधायक संजय शर्मा ने स्पष्ट किया कि हमारी भारतीय सनातन संस्कृति में एक दूसरे लोगों से मेलजोल बढ़ाने धार्मिक आध्यात्मिक सांस्कृतिक वातावरण बनाने के साथ लोगों के विचार सात्विक बनें धार्मिक आयोजन होते रहे हैं।तथा क्षेत्र की खुशहाल रहे ।
शांति अमन चैन का बातावरण बनें सभी निरोग रहें।अच्छी बरसात हो श्रावण मास में भगवान भोलेनाथ की पूजा अभिषेक का क्रम चलता ही रहता है।इसे दृष्टि रखते हुए हमारे क्षेत्र के विख्यात धार्मिक स्थल तक कांवड़ यात्रा हर साल निकालते चले आ रहे हैं।

जगह-जगह हुआ यात्रा का स्वागत
कांवड़ यात्रा का ककरा घाट पर पूजन अर्चन के उपरांत ककरा घाट से डमरू घाटी शिवधाम तक बीच रास्ते में पड़ने वाले ग्रामों तथा आस पास के गांवों के लोगों ने पहुंच कर अपनी सहभागिता निभाने के साथ विधायक संजय शर्मा के साथ , साथ चल रहे सभी श्रद्धालुओं का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया एवं सभी श्रद्धालुओं को फलाहर चाय पानी की व्यवस्था की गई।

यह भी पढिये -MP अच्छी खबर: आज से 32 जिलों में मूंग की खरीदी,शुरू,जानें रेट-नियम
डमरू घाटी पहुंचने पर किया शिवाभिषेक
विशाल कांवड़ यात्रा डमरू घाटी पहुंचने पर तेंदूखेड़ा और गाडरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ का विधायक संजय शर्मा के साथ शिवाभिषेक कराया । एवं क्षेत्र की खुशहाली की मंगल कामना की गई।हर हर महादेव के जयकारों से संपूर्ण क्षेत्र में शिवमय वातावरण बना रहा। जगह-जगह संगीत पार्टियों के द्वारा शिव पर आधारित गीतों की भी भरमार रही।

देश दुनिया की नई खबरे पाने के लिए हमसे जुड़े ,नई अपडेट के लिए व्हाट्सएप ग्रुप लिंक पर किलिक करे

Telegram  / WhatApp

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now