कलेक्टर ने 26 अधिकारियों पर लगाया जुर्माना ये है जिले के लापरवाह अधिकारी

नरसिंहपुर सीएम हेल्पलाइन की माह नवम्बर 2021 की 42 शिकायतें अटेंड न करने से अनिराकृत रहने पर कलेक्टर रोहित सिंह ने 26 अधिकारियों पर 21 हजार रूपये का जुर्माना लगाया है।
लापरवाह अधिकारियों में कनिष्ठ अभियंता ऊर्जा विभाग श्री अरूण ठाकुर पर 1500 रूपये, श्री आशीष पटैल पर 500 रूपये एवं श्री एके दुबे पर एक हजार रूपये, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनके महलवार पर 500 रूपये, डॉ. जीपी भनारिया पर 500 रूपये, डॉ. अनिल पटैल पर 500 रूपये एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश बोहरे पर 500 रूपये, संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवायें डॉ. संजय मिश्रा पर दो हजार रूपये, कार्यपालिक अधिकारी पशुधन व कुक्कुट विभाग डॉ. आरके कुर्मी पर 500 रूपये, ऊर्जा विभाग के कनिष्ठ अभियंता श्री पीके लोधी पर दो हजार रूपये, श्री पीके धुर्वे पर 500 रूपये, मोनिका नामदेव पर दो हजार रूपये व राहुल राज राठिया पर एक हजार रूपये एवं सहायक अभियंता श्री भगवन सिंह ठाकुर पर 500 रूपये,

जिला आबकारी अधिकारी अमृता जैन पर 500 रूपये, सहायक कुलसचिव रादुविवि श्री ओपी कोरी पर 500 रूपये, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री आरपी गुप्ता पर 500 रूपये, सीएमओ श्री राजीव लोचन कटारे पर 500 रूपये, मंडी सचिव कृषि उपज मंडी श्री आरएस गुमास्ता पर एक हजार रूपये, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट शाखा श्री राधेश्याम बघेल पर 500 रूपये, महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क श्री विष्णु प्रसाद टेंटवाल पर एक हजार रूपये, उप संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती अंजना त्रिपाठी पर 500 रूपये, सीईओ जनपद पंचायत श्रीमती प्रतिभा परते पर एक हजार रूपये, प्रबंधक मप्र वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन श्रीमती लक्ष्मी ठाकुर पर 500 रूपये एवं डीपीसी राज्य शिक्षा केन्द्र श्री शिवकुमार कोष्ठी पर 500 रूपये का जुर्माना लगाया गया है। एक शिकायत अन अटेंड/ अनिराकृत रहने पर 500 रूपये के मान से यह जुर्माना लगाया गया।

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now