इको पर्यटन विकास बोर्ड के तहत अनुभूति कैंप का आयोजन

नरसिंहपुर जिले में मध्य प्रदेश सरकार के इको पर्यटन विकास बोर्ड के तहत अनुभूति कैंपों का आयोजन किया जा रहा है कैंपों का आयोजन बन मंडल नरसिंहपुर कर रहा है वन विभाग नरसिंहपुर द्वारा प्रत्येक रेंज में दो दो इको अनुभूति कैंपों का आयोजन करना है जिसमें प्रत्येक कैंप में 120 स्कूली छात्र छात्राएं शामिल होंगी इको अनुभूति कैंप द्वारा बच्चों को प्रकृति के करीब लाना है उन्हें यह बताया जाता है कि वनो का हमारे जीवन में क्या महत्व है स्कूली बच्चों को जंगल घुमाया जाता है अनुभूति कैंप में बनने वन्य प्राणी नदी औषधि आदि के महत्व को भी बच्चों को समझाया जाता है इन कैंपों में शासकीय और गैर शासकीय विद्यालयों से बच्चों को लाने ले जाने उनको खाना खाने-पीने से लेकर अन्य सामग्री भी वन विभाग द्वारा बच्चों को प्रदान की जाती है

IMG 20220106 WA0011

जिले में इको अनुभूति के 10 कैंपों का आयोजन होना है जिसमें दो कैंपों का आयोजन हो चुका है करेली रेंज के अंतर्गत आने वाले दिलहैरी और गोटेगांव रेंज के अंतर्गत आने वाले टोन घाट में इको अनुभूति कैंप का आयोजन किया जा चुका है टोन घाट में लगाए गए आने वाले दिनों में जिले की अन्य रेंज में भी शेष कैंप भी आयोजित किए जाएंगे

 

Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now