Weather Alert : मौसम में आया बड़ा बदलाव, नया सिस्टम हुआ एक्टिव,ओले, बारिश और तेज आंधी, जानिए मौसम का हाल
एमपी में 3 मौसम प्रणाली एक्टिव हो गई है। सिस्टम एक्टिविटी के चलते मध्यप्रदेश का मौसम बदला है।

- इन जिलों में ओले गिरने की संभावना
- बादलों और तेज हवाओं ने गर्मी से कुछ राहत
- पश्चिमी विक्षोभ हो गया है एक्टिव
Weather Alert : मध्यप्रदेश में पिछले दो दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। आसमान में बादलों के छाने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। तो वहीं कई जगहों पर हल्की बारिश का दौर भी देखा गया है। गुरुवार को राजधानी भोपाल में देर शाम हल्की बारिश हुई। साथ ही सीहोर और सागर समेत कई जिलों हल्की बारिश का असर देखने को मिला।
पूर्वी उत्तर प्रदेश में ओले गिरने के कारण अब बिहार , एमपी, सीजी,और पश्चिम बंगाल में भी बारिश के आसार नजर आ रहे है।तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। गुजरात, तेलगाना और ओडिशा में तापमान 36 से 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है।
इन जिलों में ओले गिरने की संभावना
हम बता दें कि अगले 24 घंटे में दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी और अनूपपुर में ओले गिरने की संभावना जताई गई है। तो वहीं मुरैना, ग्वालियर, भिंड और दतिया में तेज आंधी चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी हो गया है।

शिवपुरी, अशोकनगर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, जबलपुर, मंडला, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नर्मदापुरम, बैतूल और हरदा में गरज-चमक, तेज आंधी चलने की संभावना है। अप्रैल और मई में हीट वेव के असर भी अधिक है।
बादलों और तेज हवाओं ने गर्मी से कुछ राहत
उत्तर भारत में मौसम ने अचानक करवट ली है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में ओलावृष्टि के बाद अब बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में भी बारिश के आसार हैं। दिल्ली में गुरुवार को तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से अधिक है,
लेकिन बादलों और तेज हवाओं ने गर्मी से कुछ राहत दी। महाराष्ट्र, तेलंगाना, गुजरात और ओडिशा में तापमान 36 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच गया है।जबकि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और बिहार में यह 32 से 36 डिग्री तक दर्ज किया गया है।
पश्चिमी विक्षोभ हो गया है एक्टिव
मौसम विभाग की माने तो मौसम बदलने की मुख्य वजह पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होना बताया है। इसके असर से प्रदेश में अगले दो दिनों तक झमाझम बारिश का दौर देखा जा सकता है। एमपी में 3 मौसम प्रणाली एक्टिव हो गई है। सिस्टम एक्टिविटी के चलते मध्यप्रदेश का मौसम बदला है। प्रदेश में ओलावृष्टि, बारिश, गरज-चमक और आंधी की स्थिति बनी हुई है।आने वाले समय में लू चलने की संभावना भी जताई गई है।
यह भी पढ़ें:–Aaj Ka Rashifal 21 March 2025 : आज मेष के साथ इन 3 राशियों पर होगी मां लक्ष्मी जी की कृपा,जानिए आज का राशिफल