सबसे कम दामों पर मिलेगा Vivo का यह स्मार्टफोन,मिलेगी 5500 mah की बैटरी,जानिए कीमत और फीचर्स

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए नए Vivo Y04 में 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।जिसमे शानदार फोटो क्वालिटी देखने को मिलेगी।

  • फोन में 260पीपीआई और 570 निट्स ब्राइटनेस
  • फ्लैश से लैस एफ/2.2 अपर्चर वाला 13MP मैन कैमरा
  • मोबाइल में यूनिसोक टी612 प्रोसेसर दिया गया

Vivo Y04 Price : वीवो ने ग्लोबल मार्केट में एक नया मोबाइल फोन Vivo Y04 पेश कर दिया है। यह लो बजट 4G स्मार्टफ़ोन है जो वीवो इजिप्ट की वेबसाइट के जरिये ऑफिशियल हुआ है। इस फोन में 4GB RAM, 13MP कैमरा और 5,500mAh पावरफुल बैटरी सहित मिलिट्री ग्रेड सर्टिफाइड बॉडी तथा IP64 रेटिंग मिलती है। इस फोन में कई एडवांस फीचर्स दिए गए है जो इस फोन को काफी अच्छा बनाते है।यदि आप कम बजट में अच्छा फोन लेना चाहते है तो आपको वीवो का यह फोन जरूर लेना चाहिए।

डिसप्ले स्क्रीन

वीवो 4जी फोन को 1600 × 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.74-इंच की एचडी+ डिस्प्ले पर पेश किया गया है। यह एलसीडी स्क्रीन है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट देती है।इस फोन में 260पीपीआई और 570 निट्स ब्राइटनेस प्राप्त होगी।

कैमरा सेटअप

फोटोग्राफी के लिए वीवो वाई04 4जी फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। जिसने काफी लाजवाब फोटो क्वालिटी देखने को मिलेगी।इसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है।

जो सेकेंडरी एआई लेंस के साथ मिलकर काम करेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए नए Vivo Y04 में 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।जिसमे शानदार फोटो क्वालिटी देखने को मिलेगी।

Vivo Y04 Price
Vivo Y04 Price

बैटरी लाइफ

Vivo Y04 4G मोबाइल में पावर बैकअप के लिए 5,500 mah बैटरी दी गई है। इसमें काफी पावरफुल बैटरी का इस्तमाल किया गया है।कंपनी दावा करती है कि यह फोन 5 साल की बैटरी हेल्थ के साथ लाया गया है। वहीं स्मार्टफोन की बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें 15वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलती है। यह फोन को 30 से 40 मिनिट में फुल चार्ज कर देगा।

प्रोसेसर

Vivo Y04 4G फोन को एंड्रॉयड 14 पर पेश किया गया है।जो Funtouch OS 14 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में यूनिसोक टी612 प्रोसेसर दिया गया है जो 1.8GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता देता है।

Vivo Y04
Vivo Y04

मेमोरी

यह विवो फोन 4जीबी रैम पर लॉन्च किया गया है। यह फोन  LPDDR4x RAM तकनीक पर काम करता है। ग्लोबल मार्केट में यह स्मार्टफोन 64जीबी और 128 GB स्टोरेज पर सेल के लिए उपलब्ध किया गया है। यह eMMC 5.1 storage तकनीक है।

अन्य फीचर्स

वीवो वाई04 5जी फोन को Military-grade शॉक रेजिस्टेंस बॉडी के साथ पेश किया गया है। यह IP64 चिपसेट देखने को मिलेगा जो इसे पानी से बचाने में मदद करेगा।कनेक्टिविटी के लिए इसमें WiFi और Bluetooth 5.2 जैसे फीचर्स मिलते हैं। सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

कीमत

यदि वीवो के इस फोन की कीमत की बात करे तो यह 7,990 रुपए में मार्केट में उपल्ब्ध है।यह मिडिल क्लास फैमिली के लिए काफी शानदार साबित होगा।इसमें एडवांस फीचर्स के साथ बैटरी भी पावरफुल दी गई है।

Related Articles