Viral Video : बॉलीवुड पर इस विलन का विडियो वायरल,सेक रहा है तवे पर रोटियां,जिसके नाम से कापते थे अच्छे अच्छे

गुंडे देख लोगों में ऐसा खौफ भर जाता था कि लोग फिल्म देखने के दौरान कांपने लगते थे। उसे वक्त इन सब के साथ एक और खूंखार गुंडा रोल प्ले कर रहा था।

  • बॉलीवुड में खतरनाक गुंडो के बहुत से ऐसे नाम
  • नाम से कम चेहरे से जायदा फेमस
  • सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
  • वीडियो पर हो रहे हैं जोरदार कमेंट्स

Viral Video : 90 के दशक में अपने अभिनय से लोगों में खौफ भर देने वाले इस विलेन को जो भी देखता था, वह  थर थर कांपने लगता था।बच्चों को इससे बहुत डर लगता था। फिल्म ‘वक्त हमारा है’ में खूंखार कर्नल शिकारा से लेकर ‘हकीकत’ में अन्ना तक, इस विलेन ने अपनी अदाकारी से लोगों में भय पैदा कर दिया था।

बॉलीवुड में खतरनाक गुंडो के बहुत से ऐसे नाम

पुराने जमाने के बच्चों का पाल बॉलीवुड के खतरनाक गुंडो से जरूर पड़ा होगा उन्हें बॉलीवुड में खतरनाक गुंडो के बहुत से ऐसे नाम सुने होंगे जिसमें खूंखार गुंडे एक्टिंग करते थे।उसे जमाने में एक से बढ़कर एक खूंखार गुंडे हुआ करते थे। हाथ पर कापने लगते थे अमरीश पुरी,सदाशिव,अमरापुर कर, डैनी डिजुगप्पा और गुलशन ग्रोवर यह कुछ नाम ऐसे थे। जो बड़े पर्दे पर ब्लेम का रोल प्ले करते थे।

लेकिन उनकी गुंडे देख लोगों में ऐसा खौफ भर जाता था कि लोग फिल्म देखने के दौरान कांपने लगते थे। उसे वक्त इन सब के साथ एक और खूंखार गुंडा रोल प्ले कर रहा था। जिसे देखकर बच्चों में काफी डर रहता था। उसे किरदार को देखकर बच्चे क्या बूढ़े भी थर-थर कांपने लगते थे बचपन में हम सभी लोग इस गुंडे से बहुत डरते थे। यह गुंडा देखने में ही इतना खतरनाक लगता था। इसे अन्ना के नाम से काफी फेमस हुआ है मानो स्क्रीन से बाहर निकाल कर ही सबको मार डालेगा इसका कैरेक्टर ही ऐसा रखा जाता था।

Viral Video
Viral Video

नाम से कम चेहरे से जायदा फेमस

90s के जमाने के सबसे खूंखार विलेन रामी रेड्डी की हम बात कर रहे हैं जी हां इस वीडियो में रमी रेड्डी के दिखाता हुआ एक शख्स दिखाई दे रहा है जिन्हें लोग उनके नाम से रमी रेड्डी बुला रहे हैं रमी रेड्डी जिन्हे लोग उनके नाम से कम बल्कि उनके चेहरे से ज्यादा जानते हैं।उनका चेहरा था कुछ ऐसा कि जैसे लोग चाह कर भी नहीं भूल सकते हैं। इसी विलेन के करण फिल्म काफी फेमस रहती थी।

इन्हीं के हमशक्ल का वीडियो काफी वायरल

इन्हें फिल्म में काफी अच्छा रोल प्ले करते थे ठीक इन्हीं के जैसा दिखने वाला एक शख्स का वीडियो काफी वायरल हो रहा है उनका चेहरा था भी कुछ ऐसा ही जिसे लोग चाह कर भी भूल नहीं पाते हाल ही में इसी विलेन के एक हमशक्ल का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें रामी रेड्डी के ही कद काठी वाला एक शख्स एक दुकान के अंदर खड़ा रोटियां सेक रहा है।

उसे शख्स का चेहरा बिल्कुल विलन रामी रेड्डी की तरह ही दिख रहा है और यह बिल्कुल उन्हीं की तरह खतरनाक दिख रहा है।वीडियो को एक नजर देखने से यही समझ आ रहा है कि स्वयं रामी रेड्डी ही दुकान के अंदर खड़े हुए हैं। रेड्डी के हमशक्ल की तुलना के लिए उनकी भी एक तस्वीर लगाई गई है। जो बिल्कुल उन्हीं की तरह दिख रहा है।

https://www.instagram.com/p/DHinJyjNuu9/

सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल

रेडी के हमशक्ल वाले एक पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर @ghantaa नाम के पेज से पोस्ट किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने लाइक कर दिया है और करीब 50000 लोगों ने इसे लाइक किया है।पोस्ट पर कई तरह की कमेंट और प्रतिक्रियाएं हो रही है

जहां एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है कि “यह जब तलवार लेकर चलता था तब अच्छे-अच्छे हीरो लोग कांप जाते थे” वहीं दूसरी यूज़र ने लिखा है कि उनकी फिल्मों में तबाही मची रहती थी अधिकतर यह हीरो के परिवार वालों को मार देता था। ऐसे ही कई लोगों ने फिल्मों में कई तरह की कॉमेंट्स की है और इस विलेन की भूमिका को याद करते हुए कई लोगों ने इस वीडियो को सांझा भी किया।

ये भी पढ़े:-viral wedding video : नाती पोते खिलाने की 80 की उम्र में ,चच्चा जान ले आए 35 साल की जवान दुल्हनियां, कुंवारो ने पकड़ा माथा,सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Related Articles