Viral Video : फ्रैंक के नाम पर बनाया ऐसा विडियो, महिला की जान हलक में आ गई,देखें वीडियो
कई लोग अलग-अलग कंटेंट पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे है। और जिन लोगों का कंटेंट सोशल मीडिया की जनता को पसंद आ जाता है

- वायरल वीडियो में ऐसा क्या हुआ
- कई लोगों में डर का माहौल भी बना दिया
- विडियो पर मिले जोरदार कमेंट्स और लाइक्स
Viral Video : सोशल मीडिया एक तरफ जहां लोगों के मनोरंजन का प्लेटफॉर्म है वहीं दूसरी तरफ इस प्लेटफॉर्म के जरिए कई लोगों ने डर का माहौल भी बना दिया है।कई लोग अलग-अलग कंटेंट पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे है। और जिन लोगों का कंटेंट सोशल मीडिया की जनता को पसंद आ जाता है वो फेमस हो जाते है।आप कई ऐसे मशहूर चेहरे जानते होंगे जो अपने कंटेंट के दम पर फेमस हुए हैं।लेकिन वहीं कुछ लोग ऐसे कंटेंट भी बनाने लगते हैं। कि उन्हें देखने के बाद लोगों को गुस्सा आ जाता है।अभी जिस वीडियो की हम बात कर रहे है। विडियो देख आप हैरान हो जायेगे।
वायरल वीडियो में ऐसा क्या हुआ
यह जो वीडियो आप देख रहे है।एक शख्स ने बाजार में जाकर एक महिला के साथ प्रैंक किया जिसका अंदाजा किसी को नहीं होगा। असल में वो महिला एक फल की दुकान पर जाकर कुछ फल देख रही थी। इसी बीच एक बंदा जो की नकाब पहने हुए आया और वहां खड़े उसके बच्चे को लेकर जोर जोर से भागने लगा। दुकान वाला जब यह बताता है ।
तो महिला चिंता में तुरंत उस आदमी के पीछे भागती है। लेकिन कुछ दूर भागने के बाद वह आदमी खुद वापस आकर महिला को उसका बच्चा सौंप देता है लेकिन किसी के साथ इस तरह का प्रैंक करना सही नहीं हैं।आज कल लोग फेमस होने के लिए क्या क्या कर रहे।इससे किसी के खतरा भी हो।सकता है। अभी उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये प्रैंक नाम का बवासीर बढ़ता ही जा रहा है और प्रैंक के नाम पर ये छपरी कुछ भी करते है 🤬 pic.twitter.com/YcraQKwFjB
— Abhishek Rao (@love_donor_abhi) March 24, 2025
विडियो पर मिले जोरदार कमेंट्स और लाइक्स
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @love_donor_abhi नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘ये प्रैंक नाम का बवासीर बढ़ता ही जा रहा है और प्रैंक के नाम पर ये छपरी कुछ भी करते हैं।आप हैरान हो जाएगी की इस वीडियो को 3 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है।इस वीडियो को हजारों से भी जायदा लाइक मिले है।
वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है की यार इनकी कुटाई क्यों नहीं करते लोग। दूसरे यूजर ने लिखा है की भीड़ को इसकी कुटाई करनी चाहिए थी और बाद में बोल देते कि यह बस प्रैंक था। तीसरे यूजर ने लिखा है की इसे पकड़कर पीटना चाहिए, वो भी अच्छे तरीके से।
ये भी पढ़े:-Viral Video : बॉलीवुड पर इस विलन का विडियो वायरल,सेक रहा है तवे पर रोटियां,जिसके नाम से कापते थे अच्छे अच्छे