Viral Video: एक रील बनाने के चक्कर में,यूज़र ने बच्चे के साथ कर दी ऐसी हरकत, देख हो जायेगे हैरान
ऐसा ही कुछ वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक बच्चे के ऊपर सांप छोड़ा जाता है। वीडियो बनाने के लिए लोग किस हद तक जा सकते हैं।

- लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट्स और इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी है।
- वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ और तेजी से वायरल हो गया।
- इसमें बच्चा सांप से खेलते हुए नजर आ रहा है
Viral Video: आजकल सोशल मीडिया पर काफी वीडियो वायरल हो रहे हैं।वहीं कुछ लोग वीडियो के चक्कर में अपनी जान तक खतरे में डाल देते हैं। सोशल मीडिया पर डांस करते हुए हंसी मजाक के वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही कुछ वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक बच्चे के ऊपर सांप छोड़ा जाता है। वीडियो बनाने के लिए लोग किस हद तक जा सकते हैं।
इंटरनेट पर काफी हंगामा मचाया विडियो ने
सांप चाहे जहरीला हो या ना हो लेकिन एक छोटे बच्चों के साथ उसे सोफे पर छोड़ना किसी खतरे से काम नहीं है।महज एक रील और चंद कमेंट्स के लिए यूजर ने ऐसी हरकत कर दी है।जिसने इंटरनेट पर काफी हंगामा मचाया है। यूजर्स इस वीडियो पर काफी प्रतिक्रियाएं देते हुए बच्चे के साथ-साथ को बैठने की इस रील को गलत बता रहे हैं।
बच्चे को सांप के साथ खेलते हुए देखा जा रहा
वीडियो में देखा जा रहा है कि बच्चा सांप को खुद से दूर करता दिखाई दे रहा है लेकिन वह बच्चा ट्रेन भी नजर आता है।क्योंकि वह बिना डर के उसे मुंह से पकड़ लेता है लेकिन वह तुरंत ही उसे छोड़ देता है। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को विवेक चौधरी नाम के नाग स्पेशलिस्ट ने पोस्ट किया है।
इस वीडियो में एक बच्चे को सांप के साथ खेलते हुए देखा जा रहा है। बच्चा पहले तो सांप को गले में डाल लेता है। फिर उसको सर से पकड़ की उसकी आंखों में आंख डालता है इसके थोड़ी देर बाद सांप वहां से निकल जाता है।
रितेश चौधरी का एक और धमाकेदार वीडियो
बच्चा सांप को देखते हुए नजर आ रहा है बच्चा सांप को समझने में ट्रेंड हो सकता है लेकिन इस वीडियो ने इंटरनेट यूजर्स के बीच हंगामा किया है यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है और इस पर बेहद कमेंट्स भी आ रही है करीब 29 सेकंड की इस वीडियो को देख यूजर्स का कहना है कि व्यूज के लिए बच्चों की जान खतरे में नहीं डालनी चाहिए इंस्टाग्राम पर जो आप रियल देख रहे हैं इस रियल को Vivek _Choudhary _snake_saver ने पोस्ट करते हुए लिखा है कि रितेश चौधरी का एक और धमाकेदार वीडियो है।
https://www.instagram.com/reel/DFxlb4dzEig/?utm_source=ig_embed&ig_rid=ad6a185c-1e9a-4ada-b679-e557168fe864
वीडियो पर मिले शानदार कॉमेंट और लाइक्स
इस वीडियो में एक करोड़ 29 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं और जबकि इस पोस्ट पर एक लाख से अधिक लाइक मिल चुके हैं।वहीं पोस्ट पर काफी कमेंट्स भी हुई है। पहले यूज़र ने कमेंट किया है कि इतना भी मत करो कि बच्चों को कोई नुकसान हो जाए।बच्चे का ध्यान दो भाई कुछ हो जाएगा। बच्चों को एक लाइक के लिए
और वही दूसरे यूजर का कहना है। बच्चे को नहीं पता यह क्या है पर अगर धोखे से असली सांप आ गया। और बच्चे ने पकड़ लिया तो जान से चला जाएगा।वहीं चौथे यूज़र ने लिखा है कि व्यू पाने के चक्कर में पता नहीं क्या-क्या कर रहे हैं। कुछ लोगों ने इमोजी भी रिएक्ट किए हैं ऐसे वीडियो बनाने के चक्कर में बच्चों की जान खतरे में ना डालें।
यह भी पढ़ें:-husband wife fun : सोशल मीडिया पर छाया पति-पत्नी का मजेदार वीडियो, हल्के मजाक ने मचाई धूम