पटना में BPSC परीक्षा नॉर्मलाइजेशन पर बवाल: मशहूर शिक्षक खान सर हिरासत में
यह परीक्षा 13 दिसंबर को राज्यभर के 925 केंद्रों पर 4.8 लाख अभ्यर्थियों के लिए आयोजित होने वाली है। छात्रों की मुख्य मांग 'वन शिफ्ट-वन एग्जाम' नियम लागू करने की है।
Khan sir news : बिहार की राजधानी पटना शुक्रवार को छात्रों के उग्र विरोध प्रदर्शन का केंद्र बन गई, जब 70वीं BPSC (बिहार लोक सेवा आयोग) परीक्षा से पहले नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया को लेकर छात्रों ने बड़े पैमाने पर आंदोलन किया। यह परीक्षा 13 दिसंबर को राज्यभर के 925 केंद्रों पर 4.8 लाख अभ्यर्थियों के लिए आयोजित होने वाली है। छात्रों की मुख्य मांग ‘वन शिफ्ट-वन एग्जाम’ नियम लागू करने की है।
छात्रों के प्रदर्शन की बड़ी वजह
बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में बदलाव और नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया लागू करने की अफवाहों ने छात्रों में असंतोष को जन्म दिया। छात्रों का मानना है कि मल्टीपल शिफ्ट्स में होने वाली परीक्षाओं से उनके परिणामों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। छात्रों का कहना है कि “वन शिफ्ट-वन एग्जाम” से समान अवसर सुनिश्चित होगा और किसी भी प्रकार की असमानता नहीं रहेगी।
https://twitter.com/AvdhojhaAAP/status/1865066057754374313
प्रदर्शन में खान सर का शामिल होना
पटना के प्रसिद्ध शिक्षक और छात्रों के बीच लोकप्रिय खान सर भी इस आंदोलन में शामिल हुए। उन्होंने छात्रों के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद की। खान सर के प्रदर्शन में शामिल होने से यह आंदोलन और भी बड़ा रूप ले लिया।
पुलिस लाठीचार्ज और खान सर की हिरासत
विरोध प्रदर्शन के दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जिसके चलते पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। बढ़ते बवाल को शांत करने के लिए पुलिस ने खान सर को हिरासत में ले लिया। हालांकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया।
BPSC सचिव का बयान
छात्रों के प्रदर्शन और अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए बीपीएससी सचिव ने नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को लेकर सभी अफवाहों को खारिज किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि परीक्षा की प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।