Ujjain News : फर्जी परमिशन से भस्म आरती में हो रहा था शामिल, स्कैनिंग के दौरान पकड़ाया

भस्म आरती में शामिल होने के लिए उसके सभी साथियों के पास  परमिशन थी लेकिन  युवक के पास परमिशन नहीं थी

  • भस्म आरती में शामिल होने का मामला
  • महाकाल थाना पुलिस के हवाले कर दिया
  • लगातार फर्जीवाड़ी के मामले सामने आ रहे

Ujjain News : उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रवेश को लेकर कोई न कोई मामला सामने आते महाकालेश्वर मंदिर में एक बार फिर फर्जी परमिशन से भस्म आरती में शामिल होने का मामला सामने आया है।

असल में हुआ यह है शनिवार सुबह मुंबई निवासी है के युवक ने कैंडिडेट परमिशन की कॉपी बनाकर भस्म आरती में शामिल होने का प्रयास किया है लेकिन मंदिर प्रशासन के सतर्कता के चलते वह अपनी इस योजना में सफल नहीं हो पाया है और उसे पकड़ लिया गया है मंदिर प्रशासन ने युवक को तुरंत महाकाल थाना पुलिस के हवाले कर दिया जहां उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

परमिशन लेटर में एडिटिंग कर भस्म आरती में

महाकाल थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार ने कहा है कि आरोपी युवक का नाम रौनक परमार है। वह अपने साथियों के साथ भस्म आरती में शामिल होने आया था भस्म आरती में शामिल होने के लिए उसके सभी साथियों के पास  परमिशन थी लेकिन  युवक के पास परमिशन नहीं थी रौनक ने एक मोबाइल ऐप की मदद से अपने साथियों की परमिशन लेटर में एडिटिंग का खुद का फर्जी परमिशन लेटर तैयार कर दिया और आरती में घुसने का प्रयास कर रहा था।

Ujjain News
Ujjain News

गार्ड ने रौनक को वही पकड़ लिया।

महाकाल लोग के त्रिनेत्र नियंत्रण कक्ष पर जब कंप्यूटर से पास की स्कैनिंग की गई। तब गार्ड ने रौनक को वही पकड़ लिया। इसके बाद भस्म आरती प्रभारी आशीष दुबे ने उसे महाकाल थाना पुलिस के पास सौंप दिया। पुलिस ने रौनक पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 (4) के तहत मामला दर्ज किया। और जांच शुरू कर दी हम आपको बता दें कि महाकाल मंदिर प्रशासन ने बीते दिनों में आरती के प्रवेश पत्रों की सख्त जांच शुरू की है।जांच में सतर्कता बरतने के बाद से लगातार फर्जीवाड़ी के मामले सामने आ रहे हैं।

लगातार फर्जीवाड़ी के मामले सामने आ रहे

यह तीन दिन पहले भी नोएडा के एक दंपती मुकुल पिता विजेंद्र सिंह और उनकी पत्नी चीनू भाटी ने श्याम सिंह और सरोज देवी के आधार कार्ड में छेड़छाड़ कर अपनी तस्वीर लग ली थी।और मंदिर में प्रवेश कर लिया था। इसके बबाद में जब असल श्याम सिंह और सरोज देवी पहुंचे, तो फर्जीवाड़े का खुलासा किया गया। जांच में मुकुल और चीनू भाटी की अनुमति फर्जी पाई गई। इसके बाद महाकाल थाना पुलिस ने दंपती के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

Related Articles