Transfer : बड़ी संख्या में हुए तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के ट्रांसफर बदल गए इन जिलों के तहसीलदार जानिए
Transfer : मध्य प्रदेश शासन के राजस्व विभाग के तहसीलदार और प्रभारी तहसीलदार सहित नायब तहसीलदारों और प्रभारी नायब तहसीलदारों के ट्रांसफर का आदेश जारी हुआ है इस आदेश के तहत शासन ने अधिकारियों को प्रशासनिक स्तर पर स्वयं बैंक के स्तर पर अस्थाई रूप से नवीन पदस्थापना करते हुए आगामी आदेश तक तत्काल प्रभाव से पदस्थ करने के आदेश जारी किए हैं ।
इस आदेश के तहत श्री प्रदीप तिवारी को बैतूल से जबलपुर स्थानांतरित किया गया है। तहसीलदार श्रीमती लीना जैन रतलाम से निमाड़ में प्रशासकीय आधार पर पदस्थ किया गया है । श्री सुनील शर्मा तहसीलदार सागर को रायसेन में प्रशासकीय आधार पर सदस्य किया गया है । तहसीलदार अंबर पंथी रायसेन को सागर में पदस्त किया गया है। राकेश खजूरिया तहसीलदार को नर्मदा पुरम से शाजापुर में पदस्थित किया गया है । नवीन भारद्वाज को शिवपुर जिले से मुरैना पदस्थ किया गया है।
नायाब तहसीलदार और प्रभारी नायब तहसीलदारों को मिली नई पद स्थापना
लक्ष्मण सिंह पटेल शहडोल को रीवा में प्रशासकीय आधार पर पदस्थित किया गया है । रामकिशोर झारबडे हरदा से नर्मदा पुरम में पदस्थ किया गया है । मनीष पांडे बड़वानी से उज्जैन में पदस्थ किया गया है । विजय तलवारे देवास से धार सदस्य किया गया है । दिनेश कुमार सोनी उज्जैन से बड़वानी में पदस्थ किया गया है। आलोक श्रीवास्तव शाजापुर से अशोकनगर में पदस्थ किया गया है ।
कैलाश कुर्मी पन्ना से सागर में पदस्थ किया गया है । रमेश कोल सिंगरौली से छतरपुर में पदस्थ किया गया है । श्रीमती अलका इक्का नर्मदा पुरम से बैतूल भेजा गया है । दीपक कुमार शुक्ला अशोक नगर से भिंड भेजा गया है
तहसीलदार और प्रभारी नायब तहसीलदारों के तबादले
संगम पटेल को सागर से मंडला प्रसाद की आधार पर पदस्थ किया गया है। नागेश पवार शाजापुर को विदिशा में पदस्थित किया गया है। श्रीमती नीलू बागड़ी को हरदा से जबलपुर पदस्थ किया गया है। सौरभ मरावी को मऊगंज से सिवनी जिले में पदस्थ किया गया है ।
श्रीमती निधि तिवारी को छिंदवाड़ा से भोपाल भेजा गया है। शशांक जैन को भिंड जिले से छतरपुर स्वयं के व्यापार भेजा गया है । सत्येंद्र तिवारी विदिशा को राजगढ़ में भेजा गया है।