Aaj Ka Mousam : गर्मी ने दी दस्तक,लोग कूलर निकालने की तैयारी में, जल्द पड़ने लगेगी गर्मी

वेस्टर्न डिस्टरबेंस और टर्फ की वजह से सोमवार से ऐसा मौसम रह सकता है। भोपाल सहित कुछ जिलों में बादल छा सकते है, जबकि ग्वालियर-चंबल में तेज धूप खिली रहेगी।

  • दिन का पारा 35  पार हुआ
  • बादल और हल्की बारिश के हालात
  • एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय

Aaj Ka Mousam : मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव जारी है जहां मार्च की शुरुआती 2 दिन में प्रदेश के कई जिलों का तापमान 35 डिग्री से ज्यादा पहुंच गया है। वहीं कुछ जगह हल्की बारिश भी दर्ज की गई। मौसम विभाग की माने तो  सोमवार से प्रदेश के मौसम में थोड़ा बदलाव आ सकता है।

जिससे मार्च में पहली बार दिन-रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है।वेस्टर्न डिस्टरबेंस और टर्फ की वजह से सोमवार से ऐसा मौसम रह सकता है। भोपाल सहित कुछ जिलों में बादल छा सकते है, जबकि ग्वालियर-चंबल में तेज धूप खिली रहेगी।

दिन का पारा 35  पार हुआ

मार्च के शुरुआती 2 दिन में दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।प्रदेश के पांच शहरों का अधिकतम तापमान 35 डिग्री या उससे अधिक रिकॉर्ड किया गया। जबकि रात में 20 डिग्री से अधिक है।लेकिन  शनिवार-रविवार की रात में पारे में गिरावट देखने को मिली है। सोमवार से फिर पारा लुढ़कने लगेगा।

बादल और हल्की बारिश के हालात

पश्चिमी विक्षोभ और हवाओं की दिशा में बदलाव के कारण तेज गर्मी, लू, बादल और हल्की बारिश के हालात रह सकते है।पहले और दूसरे सप्ताह बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है।

तीसरे और चौथे सप्ताह में बारिश के साथ लू चलेगी।इस दौरान इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, सागर और रीवा संभाग में 3 से 4 दिन लू चल सकती है। 20 मार्च के बाद कुछ जिलों में हल्की बारिश के भी आसार दिखाई दे सकते है।

_Mousam (1)
_Mousam (1)

एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम-उत्तर भारत में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मार्च के पहले-तीसरे सप्ताह में प्रदेश के कई जिलों में बादल छाने के साथ बारिश की संभावना जताई जा सकती है।

वर्तमान में पाकिस्तान के आसपास एक ट्रफ के रूप में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है।जिसके चलते मार्च में एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत क्षेत्र में पहुंचने वाला है।जिसके चलते फिर से बादल छाने और बारिश की स्थिति बनेगी।

भारी बारिश के साथ-साथ खूब बर्फबारी

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में भारी बारिश के साथ-साथ खूब बर्फबारी होने की उम्मीद जताई जा रही है।पंजाब-हरियाणा और चंडीगढ़ में बारिश होने की संभावना जताई गई है।इसके साथ ही पश्चिमी उत्तर-प्रदेश में बारिश होने के आसार है।

मौसम विभाग की माने तो नॉर्थ ईस्ट के राज्यों मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, असम, मणिपुर और त्रिपुरा में अभी भी हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में असम-मेघालय के कई हिस्सों, मणिपुर, नाागलैंड, मिजोरम और त्रिपुरा में जमकर बारिश हुई है और आगे भी बारिश का ये दौर जारी रह सकता है।

एमपी में कुछ जिलों का तापमान

सिंगरौली का तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस, शहडोल 35.5 डिग्री सेल्सियस, मंडला 35.2 डिग्री सेल्सियस, देवास 35.1 डिग्री सेल्सियस, सिवनी 35.0 डिग्री सेल्सियस, भोपाल 35.0 डिग्री सेल्सियस, इन्दौर 35.0 डिग्री सेल्सियस, रतलाम 35.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।बही देखे तो पचमढ़ी का तापमान सबसे कम 13.1 दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें:-Gold price India : गिरावट में पीली धातु और चांदी, 3 मार्च 2025 के ताजे शहरवार दाम

Related Articles