यह है सागर के गालीबाज अधिकारी पत्रकार का सवाल सुनते ही भड़क उठे

सवाल सुनते ही आपा खो बैठे अधिकारी, दो दिन से सड़क पर बैठे पत्रकार, प्रशासन ने साधी चुप्पी

  • खनिज अधिकारी ने पत्रकार से किया गाली-गलौज।
  • पत्रकारों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की, जारी रखा प्रदर्शन।
  • पुलिस ने मामले में भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया, रिपोर्ट दर्ज करने में किया टालमटोल।

Sagar : सागर जिले की प्रशासनिक व्यवस्था कितनी लचर हो गई है इसका अंदाजा पत्रकार के साथ हुए ताजा घटनाक्रम से लगा सकते हैं जहां एक तरफ अधिकारी सवाल करने वालों के साथ मारपीट कर रहे हैं तो दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन मामला दर्ज करने में भेदभाव रवैया अपना रहा है,

इस मामले में अधिकारी की रिपोर्ट चंद मिनट में लिखी गई तो वीडियो सहित प्रमाण देने के बाद भी पत्रकार पहले तो मामला दर्ज कराने थाने के सामने बैठे और आज दूसरे दिन कचहरी के सामने चक्कर जाम किया लेकिन पत्रकारों की सुनने कोई नहीं आया, पत्रकारों का कहना है कि जब तक अधिकारी पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक यह प्रदर्शन चलता रहेगा।

दरअसल खनिज अधिकारी अवैध उत्खनन पर रोक लगाने में पूरी तरह से नाकाम है इसी सिलसिले में इंटरव्यू करने के लिए पत्रकार मुकुल शुक्ला फोन पर बात करने के बाद खनिज अधिकारी अनित पंड्या के पास पहुंचे थे पत्रकार ने सवाल किया तो खनिज अधिकारी कहने कहने लगे कलेक्टर और मंत्री की सहमति से अवैध खनन हो रहा है

आप उन्हीं से बात करिए जब पत्रकार महोदय ने कहा कि यही बात आप कमरे पर बोल दीजिए तो साहब का गुस्सा साथ में आसमान पर आ गया उन्होंने मोबाइल छीनकर जमीन पर पटक दिया और गाली देने लगे जिस का वीडियो भी सामने आए हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-Madhya Pradesh Crime : मुर्गा बनाकर युवक की जमकर बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल

Related Articles