1 लाख से भी कम में मिल रही है ,होंडा की यह बाइक , जानिए माइलेज और फीचर्स के बारे मे

होंडा बाइक के इंजन की बात की जाए तो इसमें 184.4cc के दमदार इंजन देखने को मिलेंगे।इसके साथ ही इंजन मे 17.26 हॉर्स पावर और 16.1 nm का टर्क भी जनरेट करेगा।यह बाइक हाईवे पर स्मूथ चलेगी और धूम मचाएगी।

Honda Hornet 2.0 Bike :  होंडा कंपनी भारतीय मार्केट में काफी पसंद की जाती है। आज होंडा कंपनी भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक लॉन्च करने जा रही है। Honda Hornet 2.0 को काफी शानदार बनाया गया है। आईए आपको इसके फीचर्स और कीमत बताते है।

होंडा की बाइक सभी युवाओं को पसन्द आती है इस बाइक को काफी मजबूत और शक्तिशाली बनाया गया है। इसके साथ ही इसमें एडवांस फिचर्स भी शामिल किए गए है।जिससे यह बाइक काफी बढ़िया साबित होगी।इसके साथ ही इसके प्राइस को भी काफी कम रखा गया है।इस बाइक के इंजन को पॉवरफुल बनाया गया है।

होंडा बाइक का पॉवरफुल इंजन

होंडा बाइक के इंजन की बात की जाए तो इसमें 184.4cc के दमदार इंजन देखने को मिलेंगे।इसके साथ ही इंजन मे 17.26 हॉर्स पावर और 16.1 nm का टर्क भी जनरेट करेगा।यह बाइक हाईवे पर स्मूथ चलेगी और धूम मचाएगी।इसके साथ ही इसमें 5 स्पीड गिरबॉक्स के साथ भी जोड़ा गया है।जिससे इसकी शिफ्टिंग में कोई परेशानी नहीं होगी।

होंडा बाइक का माइलेज

होंडा बाइक में माइलेज भी काफी अच्छा देखने को मिलेगा।इसका माइलेज 35 से 40 km/l के बीच देगा ।इसका इंजन के साथ माइलेज भी काफी शानदार दिया गया है।उबर खाबड़ बाली जगह  के लिए इस बाइक में आरामदायक सीट भी दी गई है।और लंबी यात्रा के लिए इस बाइक मे आपको किसी प्रकार की कोई परेशानी नही होगी।

यह भी पढिये :-
सबसे कम कीमत पर लॉन्च होगा Samsung S10 Plus 5G स्मार्टफोन

होंडा बाइक के फीचर्स

इस बाइक के फिचर्स को एडवांस रखा गया है।इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर , स्पीड, फ्यूल लेवल, रिव्स, ट्रिप मीटर और टाइमिंग जैसे फीचर्स दिए जा रहे है।इसके साथ ही  इसमें सेमी-डिजिटल स्पीडोमीटर और टाइरे प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं,

Honda Hornet 2.0
Honda Hornet 2.0

जो इस बाइक को काफी शानदार बनाएगी।और वही सुरक्षा फीचर्स की बात करे तो CBS टेक्नोलॉजी का भी प्रोयोग किया गया है।और यह ब्रेकिंग के दौरान दोनों व्हील्स पर ब्रेकिंग फोर्स पर संतुलित करती है।यह बाइक को स्थिर रखेगी।

होंडा बाइक की डिज़ाइन

इस बाइक को प्रिमियम लुक दिया गया है।इस बाइक को तीन कलर ऑप्शन के साथ लाया जाए।इस बाइक के फ्रंट में मस्कुलर फेंडर, तेज़ और शार्प हेडलाइट, दिया जाएगा।और  साथ टैंक डिजाइन  भी अच्छा बनाया गया है।इस बाइक में बेहतरीन राइडिंग अनुभव कर सकते है।इसके अलावा, इसमें एंगुलर रियर फेंडर और स्पोर्टी ग्राफिक्स दिए जा सकते है।जो इसे और भी स्टाइलिश और पावरफुल बनाते है।

होंडा बाइक की राइड क्वालिटी

इस बाइक की राइड की बात की जाए तो काफी शानदार प्रदर्शन करने को मिलेगा।क्युकी इसमें में फ्रंट में 37mm टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनो-शॉक सस्पेंशन दिया जाएगा।जो किसी भी ऊबर खाबड़ जगह पर आसानी से निकल सकती है।इसकी राइड काफी आरामदायक होगी। लंबी यात्रा के लिए यह बाइक काफी अच्छी साबित होगी।लंबी यात्रा में आप आराम का अनुभाव करेंगे।

यह भी पढिये :-
Tata 7 Seater Car : टाटा की यह कार देगी फॉर्च्यूनर को भी टक्कर,दमदार इंजन के साथ माइलेज भी जबरजस्त 

होंडा बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम

बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करे तो फ्रंट में 276mm और रियर में 220mm डिस्क ब्रेक दिए जाएंगे इसमें कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) का फीचर्स भी दिया जाएगा।जिससे ब्रेकिंग के दौरान बाइक का कंट्रोल और स्थिरता बनी रहेगी।इस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ, आप किसी भी परिस्थिति में  बाइक को सुरक्षित और आसानी से रोक सकते हैं। इस बाइक के सभी फीचर्स काफी अच्छे दिए गए है।

होंडा बाइक की कीमत

इस बाइक की कीमत की बात करे तो इस बाइक की कीमत भारतीय बाजार में 79000 रुपए में यह बाइक आपको देखने को मिलेगी।यह बाइक को काफी कम दामों पर ही लाया जाएगा।और इस बाइक को आप ईएमआई के द्वारा भी ले सकते है।इसमें आपको छूट दी जा सकते है।

Honda Hornet
Honda Hornet

इस बाइक पर आपको डाउन पेमेंट 25% करना होगा इसके बाद आपको ईएमआई बना दी जाएगी जिसका आपको हर महीने भुकतान करना होगा।आपको लगभग डाउनपेमेंट 15000 के आसपास करनी होगी। इस बाइक को कम्पनी जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च करेगी।2025 तक इस बाइक का लॉन्च किया जा सकता है।इस बाइक को आप जल्द से जल्द अपने घर ला सकते है

Related Articles