खाद का टोकन पाने के लिए जमकर चले लात घूंसे देखे वायरल वीडियो

DAP Fertilizer : शिवपुरी जिले में डीएपी खाद की चाहत में किसानों के बीच हुई मारपीट का एक वीडियो सामने आया हैं।वीडियों में खाद के लिए कतार में लगे किसान एक दूसरे के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में किसानों के बीच जमकर लात घूंसे चल रहे हैं। वीडियो कोलारस कस्बे के तहसील कार्यालय का बताया गया हैं।

बताया जा रहा है कि कोलारस कस्बे की तहसील परिसर में डीएपी खाद सहित अन्य खाद के लिए टोकन बांटे गए थे।इस दौरान किसानों की काफी भीड़ एकत्रित हों गई थी।यहां पहले टोकन के लिए किसानों की लगी कतार में धक्का मुक्की होने लगी थी ।

लाडली बहना योजना जानिए अगली किस्त 1500 रुपये मिलेगे क्या  
:-

और बाद में किसानों के बीच एकाएक मारपीट होना शुरू हो गई थी। खाद के टोकन की चाह में किसान काफी देर तक एक दूसरे के साथ मारपीट करते रहे।बाद में कुछ किसानों ने झगड़े को रोका,किसानों के बीच हुई मारपीट का वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है।

वहीं किसानों में खाद की चाह को लेकर झगड़े हो रहे हैं।इधर प्रशासन जिले में खाद की पर्याप्त मात्रा बता रहा है।किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के मुताबिक जिले में वर्तमान में 26646 मैट्रिक टन खाद उपलब्ध है।

जिसमें 8883 यूरिया,1851 डीएपी, 1596 एनपीके,13823 एसएसपी,493 मैट्रिक टन एमओपी उपलब्ध है।उनके मुताबिक जिले में 1 अक्टूबर से अभी तक 45372 मैट्रिक टन खाद वितरण हो चुका है।

दिसंबर 2024 से मार्च 2025 तक होने वाली 8 महत्वपूर्ण परीक्षाओं की तिथियां Calendar Download
:-

जिसमें 17209 यूरिया,10048 डीएपी,11467 एनपीके,6432 एसएसपी,एवं 216 मैट्रिक टन एमओपी है।अब आगामी 21 नवंबर को चंबल डीएपी की रैक लगने वाली है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now