तेंदूखेड़ा नगरपालिका अध्यक्ष का लात मारने का मामला : भाजपा ने लिया संज्ञान, जल्द होगी कार्रवाई जानिए क्या है पूरा मामला
Tendukheda Municipality President kicking case: BJP takes cognizance, action will be taken soon

- भाजपा ने तेंदूखेड़ा नगरपालिका अध्यक्ष विष्णु शर्मा पर लात मारने के मामले को संज्ञान में लिया।
- जिलाध्यक्ष रामस्नेही पाठक ने कहा कि वीडियो सही हुआ तो कार्रवाई की जाएगी।
- भाजपा ने मामले को प्रदेश स्तर तक पहुंचाया, जल्द होगी कार्रवाई।
Video Controversy : तेंदूखेड़ा नगरपालिका अध्यक्ष विष्णु शर्मा के लात मारने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। भाजपा ने इस गंभीर घटना का संज्ञान लिया है और कार्यवाही की तैयारी कर ली है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें यह विवादित घटना सामने आई।
मीडिया के जरिए मामले की जानकारी मिली
भाजपा के जिलाध्यक्ष रामस्नेही पाठक ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें यह वीडियो आपके माध्यम से ही संज्ञान में आया। उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया और साफ तौर पर कहा कि अगर वीडियो सही है तो पार्टी निश्चित तौर पर कार्रवाई करेगी।
भाजयुमो मंडल अध्यक्ष उदित शर्मा का बयान
भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष उदित शर्मा ने भी इस घटना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उनका कहना था कि यह वीडियो उन्होंने संभवतः सोशल मीडिया पर देखा था। उनका भी कहना था कि वह मामले के सभी पहलुओं पर विचार करेंगे और पक्ष को जानने के बाद ही आगे की कार्रवाई करेंगे।
नरसिंहपुर मे लात से आशीर्वाद देने वाले बीजेपी के नेता का वायरल वीडियो pic.twitter.com/glg4p6aXmY
— Tandav media (@mediatandav) March 16, 2025
प्रदेश स्तर तक पहुंचा मामला
इस पूरे मामले को अब भाजपा ने प्रदेश स्तर तक पहुंचा दिया है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी इस मामले को गंभीरता से देखेगी, और अगर वीडियो सही पाया गया, तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी। यह मामला अब तेंदूखेड़ा नगरपालिका अध्यक्ष के लिए मुश्किलों का कारण बन सकता है।
पूरी खबर जानने के लिए किलिक करे