हादसे के 48 घंटे, बचाव कार्य जारी , एनडीआरएफ ने तेज की रेस्क्यू ऑपरेशन की रफ्तार

बचाव टीम जुटी, पानी निकालने का काम जारी, मजदूरों को बचाने की कोशिशें तेज

  • सुरंग ढहने के बाद 48 घंटे से मजदूर फंसे, एनडीआरएफ ने बचाव तेज किया 
  • मलबे में फंसे मजदूरों तक पहुंचने में मुश्किलें, पानी निकालने की कोशिशें जारी 
  •  मंत्री जे कृष्ण राव ने कहा- स्थिति गंभीर, बचने की संभावना कम 

Telangana Tunnel Collapse: तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) सुरंग हादसे के बाद बचाव कार्य जोरों पर है। शनिवार सुबह सुरंग की छत का तीन मीटर हिस्सा गिरने से आठ मजदूर मलबे में फंस गए थे। हादसे के बाद से ही एनडीआरएफ की टीमें बचाव अभियान में जुटी हैं, लेकिन पानी और मलबे के चलते उन्हें कड़ी परेशानी हो रही है।

रविवार रात तक बचाव दल ने सुरंग के अंदर 13.5 किलोमीटर तक का सफर तय किया। मुख्य रूप से लोकोमोटिव और कन्वेयर बेल्ट के जरिए ऑपरेशन को आगे बढ़ाया जा रहा है। एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट सुखेंदु दत्ता ने बताया कि टीम ने शनिवार रात 10 बजे स्थिति का जायजा लिया, लेकिन मजदूरों की स्थिति को लेकर अब तक कोई पक्की जानकारी नहीं मिल पाई है।

बचाव के रास्ते में मलबा सबसे बड़ी रुकावट

मंत्री जे कृष्ण राव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि स्थिति बेहद गंभीर है। उन्होंने बताया कि सुरंग में मलबे की मात्रा इतनी ज्यादा है कि बचाव दल को अंदर पहुंचने में दिक्कत हो रही है। मजदूरों तक पहुंचने के लिए रबर ट्यूब और लकड़ी के तख्तों का इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।

यह हादसा तब हुआ जब चार दिन पहले ही इस निर्माण कार्य को लंबे अंतराल के बाद फिर से शुरू किया गया था। कुछ मजदूर समय रहते बाहर निकल आए, लेकिन बाकी अब भी फंसे हुए हैं। एनडीआरएफ की टीम पानी निकालने की कोशिश में जुटी है ताकि आगे बढ़ने का रास्ता साफ हो सके।

बेटी का विवाह का खर्च उठाना होगा आसान,योजना के द्वारा सरकार देगी सहायता राशि,जानिए आवेदन प्रक्रिया

Related Articles